एनएच संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीली सीरी मोड़ के निकट बुंडू-चंद्रपुरा जंगल में रांची से आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें कार चालक व कार में सवार उसका एक मित्र घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची ठाकुर गांव निवासी ऐनुल अंसारी 22 वर्ष कार चला कर देवघर जा रहा था उसके साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी 25 वर्ष भी कार पर सवार थे. पेटर वार के मांझीली सीरी मोड़ के निकट  बुंडू चंद्रपुरा में चकमा खाने से विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गयी. दोनों घायलों का प्राथमिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने किया. गंभीर रूप से घायल सद्दाम अंसारी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया.

पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में श्रमिक संघ की एक बैठक बोकारो जिलाध्यक्ष मोहन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.बैठक में झारखंड श्रमिक संघ पेटरवार प्रखंड समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष बुधन रजवार, उपाध्यक्ष बिहारी टुडू, सचिव जीतन मांझी, संगठन सचिव पिंकी कुमारी एवं कोषाध्यक्ष गोपाल महतो को बनाया गया. तय किया गया कि अगली बैठक में प्रखंड कमिटी का विस्तार किया जायगा एवं मजदूरों को सदस्य बनाया जायगा.मौके पर  इस बैठक में बोकारो जिला मजदूर संघ सचिव भागीरथ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आजाद अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम अंसारी आदि उपस्थित थे.

भारत माला परियोजना एन एच 320 फेज वन के लिए रैयतों की भूमी एवं संरचनाओं का मुआवजा भुगतान संबंधित दावा, दस्तावेज प्राप्त करने के लिए पेटरवार अंचल कार्यालय में आगामी 10 और 12 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. 10 अगस्त को पेटरवार अंचल के चंद्रपुरा, सदमाकला एवं चरगी और 12 अगस्त को दारीद व लुकईया के जमीन संबंधित मामले का निपटारा किया जायगा -उक्त जानकारी अंचल अधिकारी अशोक राम ने दी

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट ( DMFT )के मद से कसमार के गररी में मार्केट कांप्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ

जेल की सजा काट रहे तीस कैदियों को रिहा किया जाएगा। इस बात की संभावना है कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा किया जा सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

धान का बिचडा उखाड़ने के क्रम में हुई सर्पदंश की शिकार

झारखंड के सभी जिलों में आयोजित होगा पोलियो दिवस 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाए जाएंगे

भारत माला परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे फोरलेन पथ के कारण पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के टकाहा एवं लुकईया गाँव में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव से धान के बिछड़े सहित अन्य फसलों की भारी क्षति हुई है अब इस वर्ष धान व अन्य फसल की खेती भी नहीं हो पायेगी. जिसकी क्षति पूर्ति या मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बोकारो उपायुक्त लिखा है इसके अलावे एनएचएआई तथा पेटरवार के अंचल अधिकारी को भी प्रतिलिपि लिखा गया है. ग्रामीण किसानों ने मांग की है कि किसानों की उपस्थिति में नुकसान का आकलन कर यथा शीघ्र मुआवजा दिया जाय. मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य को किया जाय.  प्रभावित किसानों में हुबलाल मुंडा, दिनेश कुमार वर्मा, मोहन महतो, विश्व नाथ महतो, गोबर्धन महतो, कुलदीप महतो, निरंजन मुंडा, धीरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, उमेश प्रसाद महतो सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है.

पेटरवार मेलाटाँड़ स्थित वीणा परिषद के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन रविवार की रात्रि जिला परिषद बोकारो जिला अध्यक्षा सुनीता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव पहुंचे. अतिथि द्वय ने श्री वृन्दावन से आयी कथावाचिका राधे प्रिया जी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं खुशयाली की कामना की. इस दौरान अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि कथा श्रवण से मन की शांति, आत्म विश्वास व अध्यात्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रति लोगों की रुची बढ़ी है  जिसके परिणामस्वरूप कई जगहों पर यज्ञ, हवन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहें है. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कमिटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं ज्ञात हो की यह कार्यक्रम 29 जुलाई से आरम्भ हो कर 4  अगस्त को संपन्न किया गया. इस मौके पर सुदामा प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद,  राखी देवी, पिंटू प्रसाद, धीरज साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे