बोकारो जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत के  सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव चैनपुर का मुख्य पथ भारी वर्षा से मिट्टी बह जाने के कारण पुन: बाधित हो गया.   बताते चलें कि चैनपुर गांव के निकट उक्त स्थल पर सड़क सुदृढ़करण के तहत एक संवेदक द्वारा पुलिया निर्माण किया जाना था जिसमें संवेदक ने पथ को काट कर पुलिया निर्माण के लिए पत्थर, बालू गिरा दिया था और काम भी आरंभ कर दिया था पर पुलिया निर्माण पुरा नहीं हुआ और दो माह तक ऐसी ही स्थिति में काम कुछ नहीं हुआ नतीजतन दो माह तक सड़क बाधित रहा. जिला के पदाधिकारी के निर्देश में संवेदक के द्वारा पूर्ववत कलवर्ट व मिट्टी डाल कर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराया गया था.जो शुक्रवार के दिन हुई जोरदार बारिश से कलवर्ट के दोनों छोर की मिट्टी बह गयी जिससे चार पहिया वाहनों की आवाजाही  बाधित हो गया है. जिससे ग्रामीणों को खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर आर पार नहीं कर पा रहे हैं साथ ही अन्य चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है.अभी तक पैदल, दो पहिया वाहन व साइकिल का आना जाना हो रहा है पर कुछ और मिट्टी बह जाने से आवागमन पानी खेत में उतर कर करना होगा. स्कूली बच्चों व बिमारियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी. चैनपुर निवासी मणि लाल महतो का कहना है कि मेरे पिताजी निधन हो गया है जिसके तहत सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना जरुरी है. जिसमें आमंत्रित कुटुंब जनों का आवागमन बाधित हो गया है. इस सन्दर्भ में उक्त पथ सुदृढ़ी करण के संवेदक ने बताया कि पुलिया निर्माण में एक व्यक्ति के विरोध के कारण पुलिया निर्माण नहीं कराया जा सका है. अब बरसात आने से परेशानी बढ़ी है. बरसात समाप्त होने व धान कटने के बाद स्थायी रूप से पुलिया निर्माण करवाया जा सकेगा. फिल हाल मिट्टी डाल कर आवागमन चालू रखा जायगा.

कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत में पथ सुदृढ़ी करण के तहत पक्की पथ बनाया जा रहा है जो निर्माण के दौरान महज दो सप्ताह के अंदर ही पथ में बड़ी दरार पड़ गयाी है. सडक सुदृढ़ीकरण के तहत बनाये जा रहे पथ पर ग्रामीणों ने भारी अनियमितता बरतने का आरोप संबंधित इंजीनियर व संवेदक पर लगाया है. ग्रामीण बताते हैं कि यह पथ निर्माण में स्टीमेट को ताक पर रख कर जैसे-तैसे बनाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ सुदृढ़ी करण का सारा काम मुंशी के भरोसे किया जाता है. इंजीनियर को कार्य स्थल पर कार्य की गुणवत्ता देखने की बातें जब ग्रामीणों द्वारा कहा जाता था तो जूनियर इंजिनियर कहा करते थे कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मुंशी द्वारा किया जा रहा है वे यह भी कहते थे कि एक ही काम नहीं है जो उसी को देखते रहेंगे. संवेदक तो आते ही नहीं हैं. पथ के इस बनाये गए हिस्से में फरवरी माह से निर्माण आरम्भ किया गया था जो कुछ भाग अंतिम जुलाई माह में पक्की करण किया गया है अभी भी आगे पक्कीकरण का काम बाकि है. धीरे धीरे काम होने से ग्रामीणों को इस पथ पर आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी. घटिया निर्माण से पक्की सड़क पर दरार आने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. जबकि इस पथ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन सहित ग्रामीण पैदल आवागमन करते हैं. आस पास के दर्जनों गाँवों का मुख्य बाजार पेटरवार पहुँचने का पथ है. ज्ञात हो कि बरईखुर्द गांव के मोरटंगवा टोला से ले कर भाया दोगोटिया चौक-बरईकला होते हुए आदिवासी गांव करकट्टा कला तक का पथ सुदृढ़ीकरण एक संवेदक के द्वारा कराया जा रहा है.यह पथ करकट्टा कला गांव का एक मात्र संपर्क पथ है. इस पथ के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता युक्त पथ निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी की 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्या  माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप सोमवार को किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नियमित व लेशन प्लान के अनुसार करें ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. बच्चे भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, महेंद्र ठाकुर , संजय कुमार, विकाश रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के तहत पड़ने वाले विभिन्न गांवों से कांवरियों का एक जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. बुंडू पंचायत के विभिन्न गांवों से कांवरियों का एक जत्था सांसद प्रतिनिधि रितेश सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न यात्री वाहनों के माध्यम से देवघर के लिए रवाना हुआ. देवघर रवाना होने से पूर्व महिला- पुरुष कांवरियों ने बुंडू स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना किया. रितेश सिन्हा ने बताया कि सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल बाबा नगरी देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

झारखण्ड राज्य केबोकारो जिला से बालेश्वर महतो ने मोबाइल वाणी केमाध्यम सेबताया कि मंत्री ने महिलाओं को मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

Transcript Unavailable.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की खुशी धान रोपनी होने की उम्मीद जगी।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की खुशी कई गुना बढ़ा दी है। बुवाई का समय चल रहा है और खेत में धान के डंठल भी तैयार किए गए हैं। पानी की कमी थी जिसे प्रकृति ने अब आराम से भर दिया है।

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार -रामगढ़ पथ पर लेपो ग्राम स्थित देवकी फ्यूल स्टेशन के निकट द न्यू  सेपिड रेस्टुरेंट प्योरली भेज नामक होटल का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक श्याम सुन्दर प्रसाद ने फीता काट कर किया. पुष्प गुच्छ दे कर व शॉल ओढ़ा कर अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके पूर्व मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना किया गया व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, न्यू सेपिड के संचालक कुमार अनुज उर्फ बबलू, गोमिया विधायक के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि शशि शेखर, भाजपा नेता ब्रजेश कुमार मिश्रा, पंजाब नेशनल बैंक केराष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार -रामगढ़ पथ पर लेपो ग्राम स्थित देवकी फ्यूल स्टेशन के निकट द न्यू सेपिड रेस्टुरेंट प्योरली भेज नामक होटल का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक श्याम सुन्दर प्रसाद ने फीता काट कर किया. इसके पूर्व मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना किया गया व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, न्यू सेपिड के संचालक कुमार अनुज उर्फ बबलू, गोमिया विधायक के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि शशि शेखर, भाजपा नेता ब्रजेश कुमार मिश्रा, पंजाब नेशनल बैंक के पेटरवार ब्रांच मैनेजर बीरेंद्र कुमार चौधरी, भाकपा नेता दिनेश कुमार महतो, अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, संटू सिंह, रितेश सिन्हा, भदरू महतो, कालीचरण महतो, अखिलेश्वर महतो सहित दर्जनों समाजसेवी, व्यवसायी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे. पेटरवार ब्रांच मैनेजर बीरेंद्र कुमार चौधरी, भाकपा नेता दिनेश कुमार महतो, अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, संटू सिंह, रितेश सिन्हा, भदरू महतो, कालीचरण महतो, अखिलेश्वर महतो सहित दर्जनों समाजसेवी, व्यवसायी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

विभिन्न मांगों के समर्थन में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया