Transcript Unavailable.

रैयतो मैं मुआवजा राशि को लेकर था असंतोष- नहीं प्राप्त कर रहे थे नोटिस उपायुक्त ने कराया नियमों से अवगत - रैयत हुए राजी

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला जानकारी दे रहे हैं कि झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को स्थांतरण कर दिया गया है. वहीं, आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बेरमो थाना के नव नियुक्त प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने प्रभार संभाला और कहा कि हम अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेश महतो जानकारी दे रहे हैं कि संसद से मिलकर बंद पड़े दुगदा कोलवरी को चालू कराने की मांग। लगभग दो हजार कर्मी यहां काम कर रहे थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव नारायण महतो जानकारी दे रहे हैं कि अग्रवाल हॉल में वरिष्ठ नागरिक मंच की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के महत्वपूर्ण कई वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव नारायण महतो जानकारी दे रहे हैं कि जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत उत्कर्ष मध्य विद्यालय बहादुरपुर में स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया और रवि सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सी सी एल ढोरी क्षेत्र के अमलो परियोजना के अधिकारी माइनिंग सरदार और ओवरमैन कोयला चोरी को बढ़ावा दे रहे हैं अवैध कमाई के लिए।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना एवं अरजुवा पंचायत के कई गाँवों में गत रात्रि जंगली हाथियों के  झुंड ने फसल, ड्रिप मेथड से सिंचाई के लिए किये गये मलचिंग व पाइप तोड़ फोड़ व रोन्द कर बर्बाद कर दिया. धान के बिचड़े भी कई जगहों पर रोन्द कर जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया है. जंगली हाथियों के उतरने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि जंगली हाथियों के झुंड में 18 हाथी शामिल हैं. ओरदाना पंचायत के खैराजारा गांव में योगेंद्र प्रसाद महतो द्वारा आठ एकड में से तीन एकड जमीन पर किये जा रहे फसलों, मलचिंगव पाइप को तोड़- फोड़ कर बर्बाद कर दिया है. जिससे इस किसान को हजारों रूपये की क्षति का सामना करना पड़ा. इन्होंने पेटरवार वन विभाग में इसकी सूचना दिया है तथा हाथियों द्वारा की गयी क्षति का मुआवजा भुगतान करने की मांग की है. इधर अरजुवा पंचायत के चिरुवा बेडा गांव में रथलाल महतो, छोटे लाल महतो, अघनु महतो आदि किसानों के खेतों में डाले गए बिचडों को हाथियों ने रोन्द कर बर्बाद कर दिया है. बताया गया जंगली हाथियों का झुंड कोरामबे हो कर गोला क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं.

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को पेटर वार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर प्रखंड के सात पंचायतों के लाभुकों के बीच बतख चूजा का वितरण किया गया. ओरदाना पंचायत की मुखिया इंद्रा देवी, उलगढ़ा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने सात पंचायतों के 148 लाभुकों के बीच 90 और 75 प्रतिशत अनुदान पर बतख चूजा का वितरण किया. बतख चूजा का वितरण प्रखंड के ओरदाना, कोह, अरजुवा, चरगी, उलगढ़ा, सदमाकला और चांपी पंचायत के लाभुकों को अनुदान पर दिया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनंत सागर ने बताया कि इस योजना के तहत एसटी और एससी के लाभुकों को 90 प्रतिशत और अन्य को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है. एक यूनिट बतख चूजा में 15 बतख के बच्चें रहते हैं. मौके पर ओरदाना पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाब चंद मांझी, शशि शेखर सहित लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे.