पेटरवार स्थित विवाह मंडप में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बोकारो जिला परिषद की ओर से   आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को निर्धारित करने को ले कर  तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए एक दिवसीय बैठक की गयी. अध्यक्षता आईडी सिंह ने की. बैठक में रिपोर्ट पेश करते हुए पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो ने कहा कि अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी 1 सितंबर को आयोजित होने वाले मांग दिवस के कार्यक्रम को बोकारो में आगामी 5 सितंबर को बोकारो समाहरणालय के समक्ष आयोजित करने का प्रस्ताव दिया. जिसे बैठक ने स्वीकार कर लिया. बैठक में विचारोंपरान्त  सभी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का भी निर्णय लिया गया.  बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाकपा नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि आईपीसी, सीआरपीसी तथा सक्ष्य अधिनियम के जगह पर वर्तमान केंद्र सरकार ने मनमानी ढंग से जो नया न्याय संहिता (कोड) 1 जुलाई 2024 से प्रभावित किया है-उस न्याय संहिता से न्यायपालिका कमजोर हो गई और सरकार के नियंत्रण में काम करने वाली पुलिस विभाग को असीमित अधिकार मिल गया है. कहा कि नया कानून के अंतर्गत किसी भी मुकदमा में जमानत के बाद भी पुलिस को हिरासत में लेने का अधिकार मिल गया है।.श्री महमूद ने कहा कि जमानत होने के बाद भी हिरासत में लेने का पुलिस को मिल गयी शक्ति से जमानत और न्यायपालिका का कोई महत्व ही नहीं रहा जाता है. उन्होंने बतलाया कि 7 साल से कम सजा होने वाली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की थानेदार की बाध्ययता को समाप्त कर उसके मर्ज़ी पर छोड़ दिया गया है. श्री महमूद ने बतलाया कि 1जुलाई से लागू नया आपराधिक कानून जन आंदोलनो को कुचलने का एक हथियार है.  बैठक को आफताब आलम, सत्येंद्र कुमार, दिवाकर महतो, शाहजहां, महेंद्र मुंडा, आईडी सिंह इत्यादि ने संबोधित करते हुए बोकारो जिला में पार्टी को और सशक्त बनाने और जबरदस्त आंदोलन करने  पर प्रकाश डाला. बैठक में आनंद कुमार सिंह, राधेश्याम राम, दशरथ मांझी, चुम्बन महतो, सोमर मांझी, देवानंद प्रजापति, महादेव महतो, सरजू महतो, प्रदुमन सोनी, शकीरा बानो, मुकुंद साव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के अंतर्गत नावाडीह प्रखंड से 40 तीर्थ यात्रियों का जत्था मंगलवार सुबह बोकारो जिला के लिए रवाना हुआ। डीसी ने तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय नावाडीह में मंगलवार को शिक्षक - अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास,उपस्थिति,उपलब्ध सुविधाओं,विद्यार्थियों को मिलने वाले सरकारी लाभ, आदि पर चर्चा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अजय हेंब्रम का मंगलवार को ब्रेन हैमरेज के कारण रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि बोकारो जिले के चास स्थित सिटी सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में रेड की गई। बोकारो की डीसी विजया यादव के निर्देश पर एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में यह छापामारी की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का दो दिवसीय बोकारो दौरा आज संपन्न, हुए समीक्षात्मक बैठक

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला जानकारी दे रहे हैं कि सीपीआई माओवादी नक्सली संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है। भाकपा-माओवादी के एक करोड़ रुपये इनाम वाले माओवादी नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर पेटर वार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया ग्राम के अंसारी मोड गौकुल धाम के निकट सोमवार की संध्या पांच बजे हुई एक सडक हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. सड़क हादसा में युवक की हुई मौत को ले कर करीब दो घंटे सड़क जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि लुकईया ग्राम निवासी हासमीन अंसारी करीब 18 वर्ष बाइक पर सवार हो कर लुकईया स्थित अपने आवास से पेटरवार की ओर जा रहा था कि लुकईया ग्राम के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के निकट विपरीत दिशा से गैस सिलिंडर लोड कर 711चार पहिया वाहन ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद उक्त वाहन भाग गयी जिसे बाली डीह टोल टैक्स में पकड़ लिया गया. मृतक अपने पिता इदुल अंसारी का सबसे बड़ा पुत्र था. मृतक मुलत: कसमार थाना क्षेत्र के सुरजूडीह  गांव का रहने वाला था, वह करीब दस वर्षों से लुकईया स्थित अपने ननिहाल में अपना घर बना कर रह रहा था. वह दर्जी का काम कर अपना परवरिश करता था.  इधर मृतक को घटना स्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया गया. जिससे सैकड़ों चार पहिया वाहन सड़क के दोनों ओर लग गये. घटना स्थल पर पेटरवार सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल बल के साथ पहुंचे. साथ कसमार व जरीडीह थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, दारीद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा आदि घटना स्थल पर पहुंचे और घटना जानकारी लिए और ग्रामीणों व परिजनों से मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने व  सड़क जाम हटाने का वार्ता किये. वार्ता में हुआ कि अति शीघ्र मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिया जायगा. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि इस रोड में काफी रफ्तार व ओवर लोड गाड़ियां चलती है जिस पर जल्द ही नियंत्रण किया जायगा.