विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह करीब 03 बजे अचानक आई आंधी-पानी के कारण कई घरों एवं दुकानों को क्षति पहुंची है, वहीं बिजली आपूर्ति भी कई घंटों तक बाधित रही। तूफान का सबसे व्यापक असर प्रखंड के बमौरा एवं खनुआं के बीच देखा गया, यहां दर्जनों घरो एवं दुकानों के एस्बेस्टस उड़ कर दूर जा गिरे। हालांकि गनीमत रही की इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। दूसरी ओर सड़क के किनारे जगह-जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए तथा बिजली के खंभे गिर जाने के कारण कई घंटे तक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण पानी सप्लाई पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। आंधी के कारण खनुआं निवासी बब्बी कुमार, शंकर पासवान, हरिओम पासवान, शंभू पासवान, जवाहर शर्मा आदि की दुकान एवं घरों को क्षति पहुंची है। उधर अंचल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी। पंप का स्टार्टर के साथ मोटर भी खराब हो गया है। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी सप्लाई बाधित हो गया है। यह स्थिति पिछले 15 दिनों से बनी हुई है। क्रियान्वयन एजेंसी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार की मुहिम को झटका लग रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का आकार धरातल पर सफल नहीं हो रहा है। गांव में पीएचइडी विभाग के द्वारा नल जल योजना का बहुत ही खराब हाल है। कभी पाइप में लिकेज तो कभी टोटी खोल कर ले जा रहे चोर तो कभी स्टार्टर जलने से पानी आपूर्ति ठप यहां के दिनचर्या में शामिल हो गया है। अब तो मोटर में भी शार्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है। क्रियान्वयन समिति की बदौलत पीएचइडी विभाग को सौंपा गया। पहले तो कार्य कराने में एजेंसी को ज्यादा समय लग गया। जब कार्य लेट लतीफ संपन्न हुआ तो सिस्टम की गड़बड़ी के कारण पानी सप्लाई बंद हो गया। जिस कारण लोगों को स्वच्छ पानी देने की योजना धरातल पर दम तोड़ रही है। इस संबंध में जब ऑपरेटर से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टार्टर व मोटर दोनों खराब हो गया है। एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन वे लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई टोटी भी खोल लिया गया है। पाइप में छिद्र कई जगह होने से पानी सप्लाई में लोग बाधा डाल रहे हैं।

विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के वार्ड 11 के दलित टोला में लाखों रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना उपयोग कर रहा है। जिसे हटवाने में पंचायत प्रशासन असमर्थ नजर आ रहा है। कई बार पंचायत द्वारा आग्रह करने के बाद भी अतिक्रमण ज्यों कि त्यों स्थिति में है। ग्राम पंचायत सिमरी के दलित टोला में लाखों रुपए की लागत से पंचायत द्वारा बनाया गया सामुदायिक भवन अब निजी सम्पत्ति बनता जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा उस पर घर बना लकड़ी, भूसा घरेलू सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है जिसे हटाने में प्रशासन लाचार है। ज्ञात है कि सरकारी जमीन पर लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। अब पंचायत प्रशासन की अनदेखी कर रहा है।पहले गांव के लोग इस सामुदायिक भवन का उपयोग शादी-विवाह श्राद्ध सहित अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ गर्मी के दिनों में लोग आराम करने में उपयोग करते थे। विगत छह वर्षों से सामुदायिक भवन का उपयोग निजी कार्य के लिए होने लगा है। ग्रामीण ने बताया कि बुद्धू सदा द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा कर दुरुपयोग कर रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा उसे तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई गई हैं।

विद्यापतिनगर शक्ति की साधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं हरपुर बोचहा पंचायत स्थित खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर इस दिनों श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। माता के इस मंदिर में शक्ति की साधिका 'संगीता' आस्था और विश्वास के साथ माता की भक्ति में ऐसी लीन हुई कि उसने अपने कलेजे पर कलश स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना से जुटी है। संगीता देवी हरपुर बोचहा पंचायत निवासी स्वर्गीय नागेन्द्र प्रसाद सिंह की पत्नी हैं, जो 9 वर्ष की उम्र से ही माता दुर्गा की पूजा-अर्चना में रम गई थी, तब से लेकर आज तक वे हर नवरात्र में मां की कृपापात्र बनने के लिए कठिन तपस्या करती आ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया कि इस मंदिर का जब वे निर्माण हुआ है, तभी से संगीता देवी अटूट श्रद्धा के साथ माता की पूजा-अर्चना में लीन रहती है। गत पांच बरसों से वे नवरात्र में केवल गंगाजल और तुलसी पत्र का सेवन कर रहती थी, मनोकामना पूर्ण होने पर इस बार उन्होंने अपने कलेजे पर आस्था और विश्वास के साथ कलश स्थापित कर साधना में लीन हो चुकी है। वहीं माता की साधिका संगीता ने बताया कि बचपन में ही मां ने मुझे एक बार दर्शन दिया था, तभी से मैं माता दुर्गा की साधना में लगी हूं। मैं यह साधना अपने पंचायत के साथ-साथ संपूर्ण लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए कर रही हूं।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी एक पिता ने अपने ही पुत्र पर गाली-गलौज, मारपीट एवं हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत पीड़ित बैकुंठ सिंह (65 वर्ष) ने बताया कि उनका पुत्र चन्दन सिंह जमीन बेचकर पैसा देने का दबाव बना रहा है, ऐसा नहीं करने पर रोजाना वह मारपीट, गाली-गलौज करते हुए घर से भागने के लिए कहता है। पीड़ित ने बताया कि उनका पुत्र कई बार जान मारने का भी प्रयास कर चुका है। पीड़ित ने इस बाबत डीएसपी नजीब अनवर को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी वे स्थानीय थाना विद्यापतिनगर में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी, परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने कर्तव्य में लापरवाही एवं विभागीय आदेशों की अवहेलना करने को लेकर प्रखंड के 6 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बीईओ ने बताया कि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर फाइनल डीबीटी डाटा सबमिट करने के लिए सभी विद्यालयों को विभागीय आदेश दिया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।