बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोहम्मद काजुम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शिवाजीनगर पंचायत के एक नंबर वार्ड में एक महीना से पानी नहीं आ रहा है इसके लिउए सहायता चाहिए

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पीयूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने दिनांक 28/03/2024 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या -4 में नल जल का मोटर खराब होने के कारण नल जल बंद है । नल जल बंद रहने से आम लोग परेशानी का सामना कर रहे है । जिसके बाद स्थानीय वार्ड के सुंदेश्वर दास,अमृत ठाकुर,अंशु कुमार आदि ने मोबाइल वाणी के पत्रकार पीयूष पुष्कर से शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद पीयूष पुष्कर ने इस खबर को समस्तीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही बीडीओ,वार्ड सदस्य रूबी कुमारी ,वार्ड सचिव रजनीश कुमार के साथ साझा किया ।जिसके आलोक में वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव के अथक प्रयास से गुरुवार की अहले सुबह नल जल का मोटर ठीक करा कर नल जल चालू कर दिया गया ।जिससे पानी लोगो को मिलने लगी।वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी का आभार जताया है।

हमारी सूखती नदियां, घटता जल स्तर, खत्म होते जंगल और इसी वजह से बदलता मौसम शायद ही कभी चुनाव का मुद्दा बनता है। शायद ही हमारे नागरिकों को इससे फर्क पड़ता है। सोच कर देखिए कि अगर आपके गांव, कस्बे या शहर के नक्शे में से वहां बहने वाली नदी, तालाब, पेड़ हटा दिये जाएं तो वहां क्या बचेगा। क्या वह मरुस्थल नहीं हो जाएगा... जहां जीवन नहीं होता। अगर ऐसा है तो क्यों नहीं नागरिक कभी नदियों-जंगलों को बचाने की कवायद को चुनावी मुद्दा नहीं बनाते। ऐसे मुद्दे राजनीति का मुद्दा नहीं बनते क्योंकि हम नागरिक इनके प्रति गंभीर नहीं हैं, जी हां, यह नागरिकों का ही धर्म है क्योंकि हमारे इसी समाज से निकले नेता हमारी बात करते हैं।

विद्यापतिनगर। एक ओर गर्मी व तपिश बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोग जल की कमी महसूस करने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर अंचल कार्यालय विद्यापतिनगर के समीप पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए नल से दिन भर पानी बहता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थल पर अंचल कार्यालय के साथ-साथ थाना एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय मौजूद हैं, जहां अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व एमओ के साथ-साथ कई छोटे-बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आना-जाना होता है, फिर भी इस बर्बाद हो रहे जल पर किसी की नजर न पड़ना प्रशासनिक उदासीनता के साथ-साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को भी दर्शाता है। लोगों की माने तो अंचल कार्यालय के अलावा विद्यापतिनगर रेलवे स्टेशन के समीप, बजरंगी चौक, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के अलग-अलग इलाकों में रोजाना नल से खुलेआम जल की बर्बादी हो रही है। इस ओर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परन्तु अबतक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इन नलों से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी जारी है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में नल जल का मोटर खराब होने से पिछले 4 दिनो से नल जल बंद है।नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।लोग अगल बगल से चापाकाल से पानी लाने को विवश है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संवाददाता दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 01.03.2024 को डब्लू खान द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराई गयी थी की नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 21 में बीते दिनों शहरी नल जल आपूर्ति के तहत चलने वाली नल जल योजना के तहत उनके मोहल्ले में नल का जल नहीं मिल रहा है इस समस्या को मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक कुमार के द्वारा इसकी सूचना नगर निगम के नगर आयुक्त को दिया गया और इस समस्या पर बात की गयी जिसके बाद खबर का असर यह हुआ कि मोटर ख़राब था जिसको जल्द ही ठीक करा दिया गया और अब नल का जल चालू कर दिया गया। जिससे वार्ड के लोगों और डब्लू खान ने मोबाइल वाणी को और नगर आयुक्त को धन्यवाद किया ।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है उसके बाद भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहीं लाइन लीकेज होने के कारण गंदे पानी आ रहा है। टंकी को बने हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन काम पूरा नहीं होने पर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में अभी तक उसको हर घर को पानी नसीब नहीं हुआ है।पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ के चलते नल जल योजना कुछ वार्डो में पेयजल योजना ठप पड़ी है तो किसी में अधर में लटकी है। ऐसी ही एक पंचायत गढ़सिसई है जिसमें योजना पूरी दिखाकर विभाग ने ठेकेदार निश्चित बैठ गया हैं। लेकिन अभी तक दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कनेक्शन नहीं हुए हैं और कई जगह पाइप फूटे और लाइन लीकेज होने से पिछले दो साल से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पाइप गुणवत्ताहीन डाले गए और उनकी गहराई भी कम है इसलिए वह जगह जगह फूट चुके हैं। वहीं लाइन में कई जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। जगह-जगह पाइप फूटा हुआ है जिससे पानी की सप्लाई बंद कर दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि पीएचईडी के जेई को कई बार फोन किया गया लेकिन किसी तरह का कोई समाधान नहीं हो पाया। इससे लगता है कि विभागीय कार्य के लिए जेई के पास समय नहीं हैं, साथ ही विभागीय योजनाओं को पूरा करने में ठेकेदार भी मनमानी कर रहे हैं।

जल ही जीवन है। यह पंक्तियाँ हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। आज के समय में जब दुनिया शुद्ध जल की कमी से जूझ रही है, यह पंक्तियाँ और सार्थक हो जाती हैं। भारत में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है। कई राज्य हैं जो भूजल की कमी के चरम बिंदु को पार कर चुके हैं। हर साल 22 मार्च के दिन विश्व जल दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में जल के महत्व और उसके संरक्षण को समर्पित है।इस विश्व जल दिवस पर पानी की बर्बादी को रोके और जल को प्रदूषित होने से बचाये। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से आप सभी को विश्व जल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के विद्यापतिनगर से रत्न शंकर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि इन्होने दिनांक 17 मार्च 2024 को एक ख़बर चलाई थी, जिसमे यह बताया था कि विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर के पास पिछले कई सप्ताह से पाइप लाइन फटने से प्रखंड में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो गई थी और पाइप लाइन के फटने से पंचायत के किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा था। उन्होंने बताया कि पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। तब यह ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया । जिसका असर यह हुआ कि अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लेकर पाइप लाइन की मरम्मति करवा दी और गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।