विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापतिधाम, साहिट, वृंदावन, राजा चौक, कलिमिनगर समेत दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। इन इलाकों में जलमिनार के जरिए पेयजलापूर्ति की जाती है। जलमिनार संचालन की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई तीन दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग के जेई व मुखिया को समस्या के बारे कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। गांव में पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन गई हैं वह साहिट पंचायत के वार्ड 7 एवं 5 में लीकेज होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हैं। इसकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत भी पेयजल सप्लाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद है। इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूस पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम कुमार से बातचीत की। बातचीत में श्याम कुमार ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते दिनों नल जल बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा था।लोगो को पानी की समस्या हो गई थी।जिसकी शिकायत मोबाइल वाणी पर वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने 3/03/2024 को प्रकाशित की थी।इसके बाद मोबाइल वाणी के पहल पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार से बात की गई।जिसमें बिजली रिचार्ज खतम होने की बात बताई गई थी जिसके बाद वार्ड सदस्य ने आश्वासन दिया की अविलंब बिजली रिचार्ज कराकर नल जल चालू कर दिया जायेगा।इसके साथ ही बुधवार से नल जल चालू हो गया और वार्ड के लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगा है।इसके लिए लोगो ने मोबाइल वाणी के पहल को सराहा है और धन्यवाद दिया।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते 3 दिनो से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।स्थानीय श्याम कुमार ने बताया की बिजली बिल नही जमा हुआ है इसलिए नल जल बंद रहने की जानकारी दी गई है।नल जल बंद रहने से पानी की किल्लत से आम जन परेशान है।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में लाभार्थी रोहित से साक्षात्कार लिया गया है जो जल संरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Transcript Unavailable.

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

विद्यापतिनगर। विद्यापतिनगर से सरायरंजन मुख्य पथ के चौड़ीकरण के काम शुरू होने से कई जगहों पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का नलजल का पाइप कट जाने से हजारो लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। बावजूद प्रसाशनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए है। जिससे लोग परेशान बने है। बताया गया है कि विद्यापतिनगर से सरायरंजन पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसने सड़क किनारे लगाया गया नलजल का पाइप फुटकर बर्बाद हो रहा है। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने बताया कि मनियारपुर पंचायत में वार्ड 7, 8 और 10 में नहलाकर का पाइप टूटकर पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण पानी लोगो के घर नहीं पहुँच रहा है। वही हाल गढ़सीसाई पंचायत में भी बना हुआ है। लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं होने से लोगो में भारी निराशा बनी है।

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पियूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है कि इन्होने दिनांक 7/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बीते दिनों नल जल बंद होने के कारण लोगो को पानी की किल्लत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय श्याम कुमार,मिथिलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के संवाददाता से संपर्क कर नल जल बंद रहने से समस्या होने की बात कहते हुए नल जल चालू करने को लेकर पहल करने का आग्रह किया।इसके बाद नल जल बंद रहने संबंधित खबर मोबाइल वाणी पर चलाई गई।इसके बाद खबर को स्थानीय मुखिया राधा देवी,वार्ड सदस्य अशोक ठाकुर,वार्ड सचिव रजनीश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया।इस संबंध में वार्ड सचिव ने जानकारी दी की नल जल का स्टार्टर जल जाने से नल जल एक दिन बंद रहा है।इसको अविलंब शुरू कराया जाएगा।मोबाइल वाणी के पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टार्टर सही करवाकर नल जल चालू कर दिया।जिससे अगले दिन से नल जल चालू होने से वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी की पहल का सराहना की है।शिकायत दर्ज करने वाले श्याम कुमार ने फोन कर आभार जताया है।

विद्यापतिनगर। मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना हर घर नल का जल योजना में हुई लूटखसोट की पोल खुलने लगी है। जलमीनार तो बना दिया गया है, लेकिन शुद्ध पेयजल का सपना संजोए लोगों का अरमान पूरी नहीं हो रहा है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत का वार्ड संख्या 5 में लगभग चार वर्षों से जलमीनार का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है, लेकिन आजतक पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी नहीं हो पाया है। इस कारण वार्ड के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल का सेवन करना मुंगेरीलाल के सपने की तरह है। जलमीनार वर्षों पूर्व बनने के बावजूद लोगों को एक बूंद शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से संवेदक द्वारा घटिया कार्य कराया गया है। यही वजह है कि आजतक शुद्ध पेयजल का सेवन यहां के लोगों के लिए सपना बना हुआ है। यही वजह है कि यहां की स्थिति बेहद खराब है। जलमीनार से अबतक पाइपलाइन जोड़ा नहीं जा सका है। जबकि वार्ड 5 में विभिन्न स्थलों पर नल का स्टैंड बनाकर छोड़ दिया गया है। उपमुखिया सी. एम. झा कहने लगें है कि शुद्ध पेयजल का सपना दिखाकर नल का स्टैंड तो लगा दिया गया है। लेकिन अब भी आधे वार्ड में पाइप नहीं बिछाई गई हैं जो नाकामी साबित हो रहा है।

कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत के वार्ड 1,2,3 और 5 में महीनों से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की समस्या हो रही है।इसकी अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद नल जल चालू करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।जानकारी के अनुसार चकमेहसी पंचायत के वार्ड 1,2,3 व 5 में नल जल बंद है।जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।वार्ड 5 के रंजीत कुमार,शांति देवी,राम उदार साह आदि ने बताया की करीब 6 महीने से नल जल बंद रहता है।बीच बीच में चालू किया जाता है फिर कई दिनो तक बंद रहता है।लोगो ने बताया की उक्त सभी वार्ड में जिस भूमि पर नल जल का टंकी लगा है।उसके भूमि दाता के मनमानी के कारण नल जल बंद है और पानी की समस्या हो रही है।लोगो ने बताया की भूमि दाता से जब नल जल चालू करने की बात कहने जाया जाता है तो मनमानी रवैया अपनाकर लड़ाई करने पर आमद हो जाते है।इस बाबत वार्ड 1 के वार्ड सदस्य शीला देवी,2 के शालीमा खातून,वार्ड 3 के नाजिमा खातून व वार्ड 5 जानकी देवी ने बताया की नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है।लेकिन नल जल टंकी के अवस्थित भूमि मालिक के मनमाने रवैया के कारण नल जल बंद रहने से आम लोगो को पीने के पानी की समस्या हो रही है।वार्ड सदस्यों ने बताया की इस बाबत बीडीओ, बीपीआरओ, डीपीआरओ को आवेदन देकर शिकायत की गई है।लेकिन अधिकारी भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे।जिससे परेशानी हो रही है।