बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोहम्मद काजुम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शिवाजीनगर पंचायत के एक नंबर वार्ड में एक महीना से पानी नहीं आ रहा है इसके लिउए सहायता चाहिए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रतन शंकर भरद्वाज ने बताया की विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में विगत कई महीनों से नल जल योजना का पानी सप्लाई बाधित रहने के कारण महादलित समुदाय के सैकड़ों घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी के द्वारा वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी को अब तक पानी सप्लाई का चार्ज नहीं सौंपा गया है, जिस कारण पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा मनमानी करते हुए पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है । इस बाबत पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी का कहना है कि मुझे अनुरक्षण के लिए नियुक्त किया गया था, जबकि वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापतिनगर एवं पंचायत सचिव को कई बार शिकायत पत्र दी गई है, परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिस कारण वार्ड संख्या 6 के सैकड़ों परिवारों के बीच जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र पानी सप्लाई शुरू कराने की मांग की है । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा प्रतिमाह ₹30 की दर से वसूली भी की जाती है, अक्सर 3 से 4 महीने के बाद वसूली होती है जिससे एक मुस्त पैसा देना भी मुश्किल हो जाता है, पैसा देने के बावजूद भी हम लोगों को पानी सप्लाई के लाभ से वंचित रखा गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

अपने दिनचर्या में ग्रामीण सरकार द्वारा चल रहे नल जल योजना के अलावे अपने निजी चापाकल और कुआं के उपयोग से चल की पूर्ति कर रहे हैं।

समस्तीपुर मोबाइल वाणी मोबाइल बानी शिवाजी नगर बिजली जेई शिवाजी नगर जितेंद्र कुमार ने आरआरएफ से मांगे पैसे नहीं देने पर आईडी ब्लॉक कर आईडी रद्द करने का निकाला आदेश बताते चलें कि साडे 4 वर्षों से आरआरएफ कार्य निष्ठा पूर्वक करते हुए आ रहे आरआरएफ मोनू कुमार चौधरी जिनके ऊपर आज तक विभाग के द्वारा कोई भी शो काउच या कोई भी पब्लिक द्वारा अवस्थित बातें या कोई एप्लीकेशन नहीं दिया गया सारे 4 वर्षों में यह प्रथम आदेश जोकि बिजली जेई जितेंद्र कुमार के द्वारा मोनू कुमार चौधरी से आर आर आर आई डी रखने हेतु एवं कंजूमर बुक देने हेतु 6000 .7000 हजार रुपए की मांग किया गया जो नहीं देने पर रिफ्यूज आई होने के कारण उन्हीं के आईडी से आरएफआईडी को ब्लॉक कर दिया गया जिस कारण बस मैं अपने क्षेत्र में जो भी राजस्व वसूली करता था वह बाधित हो रखा है जिस कारण बस आरआरएफ मोनू कुमार चौधरी ने कनीय विद्युत अभियंता शिवाजी नगर विद्युत आपूर्ति पर शाखा रोसरा विद्युत अध्यक्ष समस्तीपुर महाप्रबंधक राजस्व महोदय पटना को लिखा पत्र

श्रद्धा और विश्वास के लिए किसी को कहने की जरूरत नहीं होती है यस तो स्वता अपने अंतरात्मा में उपजती है। समस्तीपुर मोबाइल बानी शिवाजीनगर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय पटेल नगर चितौड़ा बेला के प्रांगण मे चल रहे। श्रीमद भागवत सप्ताह के पांचवें दिवस को आचार्य श्री वेदानंद शास्त्री ने भगवान् के अवतारों के प्रयोजन से कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सच्चे मन से क़ी गयी सेवा ही फलीभूत होती है । श्रद्धा और विश्वास के लिए किसी को कहने की जरुरत नहीं होती है। यह तो स्वतः अपने अंतरात्मा में उपजती है। उन्होंने भगवान के जन्मोत्सव को नन्द बाबा के घर आनंद की बात बताये ।सचमुच जब किसी गृहस्थ के घर पुत्र का प्रादुर्भाव होता है तो माता पिता सहित सभी परिजन पुरजन आनन्दित होते है। उन्हें लगता है क़ि मेरे घर पुत्र का आगमन हमारी सभी बाधाओ और दुर्दिन को मिटा देगा। पुत्र से ज्यादा सत्पात्र होने की बात है। ध्रुव एवं प्रह्लाद की कथा बताते हुए कहे की राजपुत्र होने के वावजूद उनलोगो का मन प्रभु का स्मरण एवं उनके दर्शन में लगा रहा। प्रत्येक मानव को अपने पुत्र को सत्पात्र जैसा संस्कार देना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण अपनी चार दिन की आयु से ही दुष्टो का संहार करने लगे। जब कंस का अत्याचार बहुत ही बढ़ गया तो भगवन को आना ही पड़ा।  भगवान के अवतार से दुष्टो के साथ भक्तो का भी कल्याण हो जाता है। गोपियों का मन प्रभु श्रीकृष्ण के चरण में समर्पित था। जिनके मन में प्रभु के लिए जैसी भावना थी उनके लिए भगवान ने वैसा ही किये। जिन गोपियों के मन में उनको अपने पति के रूप में प्राप्त करने की थी। भगवान ने उनका चीरहरण करके उनके अन्तर के भेद को मिटाते हुए उनके साथ रासलीला भी किये। उन्होंने इंद्र एवं ब्रह्माजी के अहंकार को मिटाये। गोवर्धन पर्वत को अपनी बाएं हाथ की कनिष्ठा उंगली पर लगातार सात दिनों तक उठाये रखकर गोकुल के जान धन की

भगवान को प्रत्येक युग में विभिन्न रूपों में अवतार लेना पड़ता है उनके अवतार लेने का मुख्य उद्देश्य अपने भक्तों को रक्षा करना और दुष्ट आत्माओं का संघार करना होता है। फोटो 1 शिवाजीनगर कथावाचक आचार्य वेदानंद शास्त्री। समस्तीपुर मोबाइल वाणी शिवाजी नगर शिवाजीनगर उच्च विद्यालय पटेल नगर चितौड़ा बेला के प्रांगण मे श्रीमद भागवत सप्ताह के तृतीय दिवस के प्रवचन मे कथावाचक आचार्य श्री वेदानंद शास्त्री ने भगवन के अवतारो का वर्णन करते हुए कहा क़ि भगवान को प्रत्येक युग में विभिन्न रूपों में अवतार लेना पड़ता है। उनके अवतार लेने का मुख्य उद्देश्य अपने भक्तों की रक्षा करना एवं दुष्ट आत्माओं को मार कर उद्धार करते है। जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है। तभी श्रीभगवान अवतार लेते हैं।हमारा जीवन सादगी एवं सद्भाव पूर्ण होना चाहिए । विभिन्न प्रकार के व्यसनों में अपने आपको कभी भी नहीं लगाना चाहिए । वही दुर्वासन हो जाता है। हमारी गतिविधियों ऊंचे आदर्शों पर होना चाहिए। मानव स्वयं ही अपने जीवन को जटिल बनाता है ,और  उसमे फँसकर अपने इस दुर्लभ तन को अति कष्टमय बना लेता है। सुबह ब्रम्हमुहूर्त में उठकर भगवान से प्राथना करना चाहिए कि प्रभु आज का जीवन उपहार किसी अशुभ कर्म में न लगे । अपने इन्द्रियो को अपने वस में रखकर सम्यक  आचरण और वाणी व्यबहार का पालन करना चाहिए । अगर आप धन से किसी की सेवा नहीं कर सकते । तो अपने तन से ही सर्वभूत की सेवा करना चाहिए। अगर बहुत ज्यादा दुःख आ जाये तो घबराये नहीं , और सुख में हंसना नहीं चाहिए । मौके पर आयोजक गंगा प्रसाद मंडल, विनय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल, कैलाश मंडल, शंकर कुमार, बिपिन बिहारी प्रसाद, रामाकांत मंडल, मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह, रामकरण मंडल, राधेश्याम मंडल, हरेराम मंडल, गणेश भंडारी सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय है।

जहरीली शराब मामले में घटनास्थल पर पहुंचे आईजी अजिताभ कुमार ने जहरिली शराब मामले में परिजनों से ली जानकारी। फोटो 1 शिवाजीनगर, घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते आईजी अजिताभ कुमार। की तस्वीर। मोबालवानी शिवाजी नगर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने बुधवार को बल्लीपर गांव पहुंचकर जहरीली शराब से मृत चार लोगों के परिजनों से मिलकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की भरोसा दिलाते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा मद निषेध विभाग के अधिकारियों का टीम गठित कर पूरी मामला की जांच की जाएगी जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों को  हर हालत में समुचित कार्रवाई होगी उन्होंने जहरीली शराब से मृत श्यामनाथ कुमार, प्रभात भारती एवं रघु कमतो के परिजनों के यहां जाकर परिवार के पीड़ित लोगों से मिले। आईजी के काफिला के साथ रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर, हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कमल राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी थे।

Transcript Unavailable.