शिवाजी नगर ईवीएम मशीन का सीलिंग का कार्य हुआ संपन्न शिवाजी नगर ईवीएम मशीन का सीलिंग का जो कार्य चुनाव नॉमिनेशन के बाद से प्रक्रिया जो चल रहा था हुआ संपन्न बताते चलें कि शिवाजी नगर प्रखंड स्थित 17 पंचायत के 248 भूतों का ईडीएम मशीन का सीलिंग का काम हुआ संपन्न शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने निरीक्षण करते हुए सभी ईवीएम मशीनों का बताया की कोशिश है मेरा सब कुछ सही ही होगा

यूं तो हमेशा से सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार होता आ रहा है। लेकिन मृत्युभोज के बहिष्कार को लेकर वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। जानकारी अनुसार प्रखंड के किसनपुर बैकुन्ठ वार्ड नंबर11 के निवासी रामजी चन्देल के पिता जी रंजन किशोर सिंह का निधन गुरुवार को हो गया शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने भाजपा युवा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल पहुंचे संवेदना व्यक्त किए.

खत्म करो इंतजार। बदहाल- राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर का कब होगा काया कल्प, फोटो 2 शिवाजीनगर,राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर बंधार के जर्जर भवन की तस्वीर राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर बंधार में जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करते बच्चे। प्रखंड के राधा कान्त राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर की हैं। यहां प्रथम कक्षा से लेकर 8 कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। परंतु दुर्भाग्य हैं की इस विद्यालय का जर्जर भवन हर वक्त मौत का न्योता दे रहा है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी खतरे में है। विद्यालय में 500 सौ के करीब नौनिहाल अपने जीवन को संवारने के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। बताते चलें कि इस विद्यालय में सात शिक्षक दो शिक्षिका पांच रसोइया है विद्यालय का खंडहर भवन इतना जर्जर है कि ईंट टूट कर गिरने का डर हमेशा बना रहता हैं। इसका डर हर पल विद्यालय के शिक्षकों बच्चों के अभिभावकों को सता रहा है। ग्रामीणों ने बेकार पड़े जर्जर भवन को तंदुरूस्त करने की मांग जिम्मेदारों से की है। हालांकि कोरोना के बाद विधालय खुला है। ।

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के शिवाजीनगर से कैलाश प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि श्रमिक कार्ड से क्या फायदा मिलेगा ?

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के प्रखंड शिवाजीनगर के शिवनगर से सविता कुमारी, मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि श्रमिक कार्ड से क्या होता है ?

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के शिवाजीनगर से कैलाश प्रसाद, मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है कि श्रमिक कार्ड से क्या क्या लाभ मिलता है ?

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के प्रखंड शिवाजीनगर के करीयन पंचायत से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में सड़क तथा आवास की कोई सुविधा नहीं है।वही ग्रामीणों को न ही पेंशन का लाभ तथा वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता है। इसलिए वह चाहते है कि इसपर विशेष काम किया जाये ताकि जनता के हित हो सके

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के प्रखंड शिवाजीनगर के शिवनगर से एक श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जानकारी चाहते है

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तरी पंचायत के चितौरा वार्ड सात में बहुत दिनों से लो वोल्टेज होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ट्रांसफार्मर जले होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान, महीनों बाद भी अधिकारियों के द्वारा पहल नहीं किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रही यार उत्तर पंचायत के चितौरा वार्ड 7 मैं लगे विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव में लगे दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रहे लोड अधिक होने के कारण लो वोल्टेज से काफी परेशानी हो रही विद्युत विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी गई काफी समय बीत जाने के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा पहल लो वोल्टेज के कारण लोगों को हो रही काफी परेशानी विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारी को दिया आवेदन

नल जल योजना से कई सालों से ग्रामीण वंचित ,अधिकारी ने जल्द योजना का लाभ देने का दिया आश्वासन शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत के भतही वार्ड7 मैं नल जल योजना के तहत कई वर्ष पहले कार्य कराया गया अधूरे कार्य के कारण अब तक करीब 200 परिवार के लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ। ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना में किए गए कार्य में गुणवत्ता के साथ अनियमितता बरती गई है इस कारण स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की गई। सालों बीत जाने के बाद भी इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीण आक्रोशित। नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण ग्रामीण दूरदराज से पानी लाने के लिए हो रहे मजबूर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर को जहां शुद्ध जल उपलब्ध कराना था नल जल योजना के नाम पर सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन हालात यह है कि अधूरे कार्य के कारण सालों बाद ही लोगों को योजना का नहीं मिल रहा लाभ। अधूरे नल जल योजना को लेकर शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने कहा कुछ समस्या आने के कारण उक्त जगह पर चार बार नल जल योजना का बोरिंग किया गया जिस कारण कुछ समस्या आई है जल्द ही सभी समस्या को दूर कर योजना से वंचित लोगों को नल जल का लाभ दिया जाएगा।