खत्म करो इंतजार। बदहाल- राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर का कब होगा काया कल्प, फोटो 2 शिवाजीनगर,राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर बंधार के जर्जर भवन की तस्वीर राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर बंधार में जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करते बच्चे। प्रखंड के राधा कान्त राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर की हैं। यहां प्रथम कक्षा से लेकर 8 कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। परंतु दुर्भाग्य हैं की इस विद्यालय का जर्जर भवन हर वक्त मौत का न्योता दे रहा है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जिंदगी खतरे में है। विद्यालय में 500 सौ के करीब नौनिहाल अपने जीवन को संवारने के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। बताते चलें कि इस विद्यालय में सात शिक्षक दो शिक्षिका पांच रसोइया है विद्यालय का खंडहर भवन इतना जर्जर है कि ईंट टूट कर गिरने का डर हमेशा बना रहता हैं। इसका डर हर पल विद्यालय के शिक्षकों बच्चों के अभिभावकों को सता रहा है। ग्रामीणों ने बेकार पड़े जर्जर भवन को तंदुरूस्त करने की मांग जिम्मेदारों से की है। हालांकि कोरोना के बाद विधालय खुला है। ।