जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती से मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी शनिवार को देते हुए थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के दाउदपुर तिवारी निवासी शंकर चौधरी के रूप में की गई है जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बिंद बोचहा से पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिंद बोचहा से स्थानीय पुलिस ने नशा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु नाथ राम ने बताया कि बिंद बोचहा से नशा करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान बिंद बोचहा निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में की गई जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच के उपरांत नशा करने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी फार्म टोला से सोमवार को 112 की टीम ने शराब पीकर अपने पड़ोसी को गाली देने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए 112 टीम का नेतृत्व कर पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन मंडल के द्वारा बताया गया कि मौके पर पहुंचने के उपरांत आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली गलौज कर रहा था और चुकी उनके पड़ोसी ने 112 आपातकालीन नंबर पर कॉल कर अपने साथ हो रही गाली गलौज की जानकारी दी थी इसलिए मौके पर पहुंचकर उन्होंने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर उंडी निवासीशशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ बौना केरूप शशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार राय उर्फ बौना के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौज कर रहा था इस वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेमंतपुर सहित विभिन्न स्थानों से पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एलटीएफ प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की पहचान हेमंतपुर से उत्तम महतो, मुगलसराग से विनोद साहनी एवं शिवैरसिंह पुर से मिथिलेश पासवान के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत खनुआं गांव में गत दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 (खनुआं) में दो पक्षों के बीच रंगदारी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में एक पक्ष के रामबली पासवान ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि गत 22 मार्च को पड़ोस के ही विजय पासवान एवं विजेन्द्र पासवान आपने पुत्रों के साथ घर पर आ धमके और मुझ से दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे, रंगदारी नहीं देने पर आरोपित द्वारा मेरी पोती का अपहरण करने का प्रयास किया गया। जब मेरे परिवार के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया, तब आरोपित द्वारा गोपाल पासवान, अभिषेक कुमार एवं प्रशांत पासवान पर लोहे के रड से हमला कर दिया गया, जिससे पीठ तथा हाथ पर गंभीर चोट आई है। चोटिल अवस्था में सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव से पुलिस ने एक शराब कारोबारी को मंगलवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मिली कामयाबी पांच माह से शराब कारोबार के फरार प्राथमिकी आरोपी को किया गिरफ्तार है। इस संबंध में थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया की थाना कांड संख्या 195/23 शराब कारोबार के प्राथमिकि आरोपी बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव निवासी विनोद कुमार राय के पुत्र विपिन कुमार को गुप्त सूचना पर हेतिमपुर गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ पारन गांव से पुलिस ने मारपीट के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीनाथ पारन निवासी शकल सहनी के पुत्र बिट्टू सहनी के रूप में हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर थाना के विद्यापति स्मारक चौक पर शनिवार को ट्रक से कुचलकर हुई महिला की मौत अवैध पार्किंग के कारण होना बताया जा रहा है। बताया गया है कि विद्यापति स्मारक चौक पर कोई वाहनो का पार्किंग नहीं है। जिसके बाद भी स्मारक चौक पर दर्जनों ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का जमावड़ा लोगो को बैठाने के लिए लगा रहता है।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर विद्यापति स्मारक चौक के समीप शनिवार की सुबह करीब 8 बजे सीमेंट लदे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के दुकान में घुस जाने के कारण वहां मौजूद एक महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

थाना क्षेत्र के कोरिया पकड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम एक विशाल वृक्ष का डाल अचानक टूट गया।जो वृक्ष के नीचे बने घर पर जा गिरा।हालांकि वृक्ष का डाल गिरने के क्रम में वह डाल टूटने के दौरान जोरदार आवाज होने के कारण घर के सभी लोग घर छोड़कर बाहर आ गए। इसके बाद डाल नीचे आकर घर पर गीरता इस दौरान कुछ समय लगा ।।जिससे लोग बाल बाल बच गए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।