बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रतन शंकर भरद्वाज ने बताया की विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में विगत कई महीनों से नल जल योजना का पानी सप्लाई बाधित रहने के कारण महादलित समुदाय के सैकड़ों घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी के द्वारा वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी को अब तक पानी सप्लाई का चार्ज नहीं सौंपा गया है, जिस कारण पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा मनमानी करते हुए पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है । इस बाबत पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी का कहना है कि मुझे अनुरक्षण के लिए नियुक्त किया गया था, जबकि वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापतिनगर एवं पंचायत सचिव को कई बार शिकायत पत्र दी गई है, परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिस कारण वार्ड संख्या 6 के सैकड़ों परिवारों के बीच जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र पानी सप्लाई शुरू कराने की मांग की है । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा प्रतिमाह ₹30 की दर से वसूली भी की जाती है, अक्सर 3 से 4 महीने के बाद वसूली होती है जिससे एक मुस्त पैसा देना भी मुश्किल हो जाता है, पैसा देने के बावजूद भी हम लोगों को पानी सप्लाई के लाभ से वंचित रखा गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।