विद्यापतिनगर। एक ओर गर्मी व तपिश बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोग जल की कमी महसूस करने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर अंचल कार्यालय विद्यापतिनगर के समीप पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए नल से दिन भर पानी बहता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थल पर अंचल कार्यालय के साथ-साथ थाना एवं खाद्य आपूर्ति कार्यालय मौजूद हैं, जहां अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व एमओ के साथ-साथ कई छोटे-बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आना-जाना होता है, फिर भी इस बर्बाद हो रहे जल पर किसी की नजर न पड़ना प्रशासनिक उदासीनता के साथ-साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को भी दर्शाता है। लोगों की माने तो अंचल कार्यालय के अलावा विद्यापतिनगर रेलवे स्टेशन के समीप, बजरंगी चौक, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के अलग-अलग इलाकों में रोजाना नल से खुलेआम जल की बर्बादी हो रही है। इस ओर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परन्तु अबतक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इन नलों से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी जारी है।