बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है उसके बाद भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहीं लाइन लीकेज होने के कारण गंदे पानी आ रहा है। टंकी को बने हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन काम पूरा नहीं होने पर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में अभी तक उसको हर घर को पानी नसीब नहीं हुआ है।पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ के चलते नल जल योजना कुछ वार्डो में पेयजल योजना ठप पड़ी है तो किसी में अधर में लटकी है। ऐसी ही एक पंचायत गढ़सिसई है जिसमें योजना पूरी दिखाकर विभाग ने ठेकेदार निश्चित बैठ गया हैं। लेकिन अभी तक दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कनेक्शन नहीं हुए हैं और कई जगह पाइप फूटे और लाइन लीकेज होने से पिछले दो साल से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पाइप गुणवत्ताहीन डाले गए और उनकी गहराई भी कम है इसलिए वह जगह जगह फूट चुके हैं। वहीं लाइन में कई जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। जगह-जगह पाइप फूटा हुआ है जिससे पानी की सप्लाई बंद कर दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि पीएचईडी के जेई को कई बार फोन किया गया लेकिन किसी तरह का कोई समाधान नहीं हो पाया। इससे लगता है कि विभागीय कार्य के लिए जेई के पास समय नहीं हैं, साथ ही विभागीय योजनाओं को पूरा करने में ठेकेदार भी मनमानी कर रहे हैं।