विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के धनेशपुर गांव मे बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीसी संजय कुमार व स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत के सभी 11 वार्डो से स्वछताकर्मियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कचड़े का संग्रह किया जाएगा। उसके बाद अवशिष्ट कचरों का यहां प्रसंस्करण कर खाद बनाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया विवेकानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। मौके पर उप मुखिया शलमा खातून, सचिव लालबाबू राय, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार सिंह वार्ड सदस्य राजगीर पासवान, उषा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र झा, शंकर पंडित, सुधीर कुमार महतो, मो. जमाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार सहित स्वच्छता कर्मी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शासन पंचायत में अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाएगा। गांव में सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन रखे जाएंगे। घर-घर कचरा प्रबंधन के लिए हर परिवार को दो-दो डस्टबिन मुहैया कराया जा रहा है। गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन व मुखिया रमेश सिंह के द्वारा निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन फीता काटकर व दीप जला कर किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डब्ल्यूपीयू भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया रमेश कुमार दास ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ को पाग, चादर व माला से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा है। कचड़ा जहां-तहां नहीं फेके। दोनों रंग के डस्टबिन में अलग-अलग कचरा रखें और स्वक्षताग्रहियों को दें। इस मौके पर उपमुखिया सरस्वती देवी, पंचायत सचिव गुडु कुमार, पंचायत समिति तेज नारायण ठाकुर सहित वार्ड सदस्य, स्वच्छताग्रहियों सहित सभी जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

10 मार्च, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में करीब 8.5 करोड़ से अधीक की लागत से बनी दो अलग सड़क जबकि विभूतिपुर में लगभग साढ़े 13 करोड़ के अधीक से निर्मित प्रधानमंत्री सड़क योजना का समस्तीपुर विधान पाषर्द डॉ तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने संयुक्त रुप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ तरुण ने बताया की स्थानीय लोकप्रिय सांसद एवम गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी के कठिन परिश्रम के कारण हीं बस कुछ हीं वर्षों में उजियारपुर प्रखंड के दो सड़क एवम विभूतिपुर प्रखंड के तीन सड़कों का निर्माण संभव हो पाया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केन्द्र सरकार ग्रामीणों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के लिए के प्रतिबद्ध है। ऐसे सुगम और उत्तम गुणवत्ता के सड़क निर्माण से सुदूर ग्रामीणों को भी अपने स्वास्थय आवश्यकताओं, किसानों एवम व्यापारियों को अपने व्यवसाय करना सुगम हो जाता है। ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिले के लिए हमारे सांसद हमेशा चिंतित रहते हैं मेरा दावा है की उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में  जो विकास की गाथा विगत दस सालों में नित्यानंद राय जी के प्रयास से लिखी गई है वो इससे पहले किसी सांसद ने नहीं लिखी थीं। अलग अलग अयोजित हुए लोकर्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया एवम संसद को इन सड़कों के ससमय निर्माण के लिए धन्यवाद दीया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के साहिट पंचायत के वार्ड एक में बीडीओ महताब अंसारी ने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) भवन का बीडीओ महताब अंसारी, पीओ संजय कुमार सिन्हा, मुखिया नमिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बीडीओ के साथ अन्य अधिकारियों ने पौधे भी लगाए।

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अवस्थित भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्दी शुरु हो के लिए समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री से विधान मंडल सत्र के दौरान हीं व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की। डॉ तरुण ने भोला टॉकीज गुमटी अकसर बंद रहने के कारण आम जनों एवम व्यावसायिक गतिविधियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया और बताया की भारत सरकार के रेल विभाग द्वारा इससे जुड़ी प्रक्रिया के साथ पुल निर्माण के लिए केंद्रीय अंश की राशी के आवंटन की सूचना बिहार सरकार को सौंप दी है। उपमुख्यमंत्री ने डॉ तरुण को आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र विभागीय कार्य कर पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।

विद्यापतिनगर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से घटहो थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर पुलिस उपाधिक्षक नजीब अनवर ने बताया कि मुख्यालय की ओर से घटहो ओपी को थाना बनाया गया है। थाने में जो व्यवस्था या अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब इस थाना में कांड दर्ज हो सकेगा। सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। सबों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग देने की बात डीएसपी ने कही। ज्ञात हो कि थाना पूर्व में सहायक थाना के रूप में स्थापित था। यहां के सभी मामले को दलसिंहसराय थाना, सरायरंजन, विद्यापति थाना भेजना पड़ता था। वही बीते दिनों पुलिस मुख्यालय की ओर से सहायक थाना घटहो को पूर्ण थाना बना दिया गया है। सहायक थाना को थाना बनने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा आम लोगो मे काफी खुशी है। इस अवसर पर थाना परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। थाना के उद्घाटन के आयोजन के मौके पर पहुंचने वाले आगंतुको एवं जनप्रतिनिधियों के बीच लड्डू बाँटी गई। मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कलौजर पंचायत स्थित छोटी सलहा गांव में बाहा नहर पर सोमवार को स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद नारियल फोड़कर व फीता काट कर आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।पुल निर्माण की कुल लागत साढ़े तीन करोड़ की राशि से की जाएगी। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए श्री हजारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर पूर्व मुखिया विजय कुमार शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह,जेपी सेनानी सुरेंद्र ठाकुर ,भाजपा के जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, श्याम नारायण शर्मा ,धीरज ठाकुर , मुखिया सुनील पासवान आदि मौजूद थे।

अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से नरघोघी वार्ड संख्या 21 के महादलित बस्ती, अख्तियारपुर पंचायत के भोजपुर वार्ड संख्या 12, स्थित मुसहर टोली और बाजिदपुर मेयारी मुसहर टोली वार्ड संख्या 12 में ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। नरघोघी में वार्ड पार्षद सविता देवी, भोजपुर में सरपंच रामलखन दास और मेयारी में वार्ड सदस्य सियाराम कापर एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्रा नें शुभारंभ करते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र वर्षों से गरीब समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्साहवर्धक काम करते हुए आ रहा। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सफल प्रयास से आज कई मुसहर समुदाय के बच्चे मैट्रिक व इंटर तक पढ़ाई किया है और अधिकांश बच्चे स्कूल जा रहे हैं। साफ सफाई में भी सुधार दिख रहा है। बाल विवाह और बाल श्रम दर में कमी आई है। ब्रीज कोर्स सेंटर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत चौरसिया और ललिता कुमारी नें कहा कि यह सेंटर एक पुल का काम करेगी। स्कूल और बच्चों के बीच जो दूरी है उसको कम करेगा। बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है। स्थानीय अभिभावक जिरिया देवी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मुन्नी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदी देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिसके माता पिता जागरूक नहीं है उनको जागरुक करना जरूरी है तब बच्चे पढ़ पाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार मिश्र, रामउमेद राम, अमीरलाल सादा , नीतीश कुमार नें कहा कि मुसहर बच्चों को विद्यालय में दुलार प्यार की आवश्यकता है। शिक्षकों को भेदभावपूर्ण रवैया से हटकर बच्चों को स्नेह देना चाहिए ताकि मुसहर समुदाय के बच्चे बेहिचक विद्यालय में आ सके। ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक संदीप कुमार सादा, नेहा कुमारी और नूतन कुमारी नें माता पिता से अनुरोध किया कि आप अपनें बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने में मदद कीजिए और हम लोग निशुल्क शिक्षा और पठन पाठन सामग्री देंगे। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, राजकुमार पासवान, विभा कुमारी, किरण कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र पासवान नें किया।

अख्तियारपुर, समस्तीपुर के सफल प्रयास से क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड के धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव स्थित मुसहर टोली में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का शुभारंभ करते हुए स्थानीय मुखिया अलाउद्दीन अंसारी नें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के स्तर पर जो गैप है उसको पुरा करने के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मुसहर समुदाय के बच्चे विद्यालय से बाहर रह रहे हैं। रामप्रीत चौरसिया नें कहा कि विद्यालय के रजिस्टर में बच्चों का नाम जरूर है लेकिन वे बच्चे विद्यालय नहीं जा रहें हैं। वहीं मुखियाजी नें कहा कि जो भी बच्चे यहां पढ़ने सीखने आएंगे उन सभी बच्चों को सारा पठन-पाठन सामग्री हम अपनें स्तर से देने का काम करेंगे। मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर की शिक्षिका बबिता कुमारी, समुदाय की महिला नेता प्रमिला देवी, पलटी देवी, मुखलाल सहनी, लक्ष्मी सहनी के आलावे जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से दिनेश प्रसाद चौरसिया, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना कुमारी मौजूद थे। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, कोलकाता के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के नौ मुसहर और महादलितटोला में बच्चों के स्कूल से जोड़ने हेतु अध्ययन सहयोग कार्यक्रम अंतर्गत ब्रीज कोर्स सेंटर का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ हीं मोबाईल लाइब्रेरी के माध्यम से जीवन कौशल विकास हेतु पुस्तकें भी मुहैया कराई गई है। इस ब्रीज कोर्स सेंटर में 1000 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। हर महीने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से इन बच्चों का, किशोरियों का स्वास्थ्य जांच कर समुचित इलाज किया जाएगा तथा जरूरतमंद किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उनके माहवारी के समय साफ़ - सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता कीट, सैनिटरी नैपकिन भी मुहैया कराया गया। मौके पर उपस्थित परियोजना सह समन्वयक रविन्द्र पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत विंदगामा‌ चौक पर बुधवार को सत्यम हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।