कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सांसद प्रिंस राज ने पीएमजीएसवाई योजना से कुशियारी चौक से परना होते हुए डरोरी जीरो माइल तक नव निर्मित सड़क का उद्घाटन किया।सड़क का निर्माण कुल 499.335 लाख की राशि से 6.35 किमी निर्माण हुआ है।इधर कलौंजर से सैदपुर हाट तक जाने वाली सड़क का फीता काट कर शिलान्यास किया।सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना से कराई जाएगी।सड़क की लंबाई 8.60 किमी है।वही सांसद ने कहा की क्षेत्र का समुचित विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है।मौके पर विनय कुमार चौधरी ,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,चकमेहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 5 में करोड़ों की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन की बाट जोह रहा है। उद्घाटन की आस में बेकार पड़ा यह भवन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। पांच माह पूर्व पंचायत के मध्य भाग में उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उक्त पंचायत काफी पीछे हैं। मरीजों को लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू होने से लोगों में चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद इसे चालू कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। लोगों ने विभाग से इसे अविलंब चालू कराने की मांग की है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का ढिंढोरा पीट रही है। निशुल्क चिकित्सा की बात कर रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। अधिकांश जगह चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की कमी है। लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। करोड़ो की लागत से दो मंजिला स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बना दिया गया है, लेकिन उद्घाटन के इंतजार में भवन धूल खा रहा है। ग्रामीण अभिनाश भारद्वाज, गोपाल ठाकुर, राजू कुमार आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर नहीं है। गढ़सिसई में करोड़ो रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पांच माह से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। भवन धूल खा रहा है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक चिकित्सक कार्यरत है, जो रात के समय नहीं रहते हैं। जिससे रात में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विद्यापतिनगर। शहर के पगड़ा चौक स्थित टाटा आइडियल कार डीलर के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर नई गाड़ी ग्राहकों के बीच प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार तथा जिला पार्षद हेमलता देवी ने दीप प्रज्वलित व केक काटकर संयुक्त रूप से किया। महाप्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि टाटा पंच इवी कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली चौथी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका लांग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का ड्राइवरी रेंज देता हैं। इस अवसर पर ग्राहकों द्वारा पांच गाड़ियों की बुकिंग की गई। मौके पर महाप्रबंधक राहुल कुमार, प्रबंधक संजीव कुमार, विजय कुमार झा, रमन कुमार, विभूति, चन्दन कुमार, अनुभव कुमार आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के कांचा पंचायत के कांचा चौक स्थित प्रखंड में पहला जीविका भवन बन कर तैयार हुआ है। इस भवन का उद्घाटन संभवतः एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा। जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रखंड में कांचा पंचायत हीं एक मात्र पंचायत है जहां यह जीविका भवन कार्यालय भवन बन कर तैयार हुआ है।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी पंचायत में ऐसा भवन बनाया जाना है। यह काम पायलट परियोजना के तहत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी जगह जीविका समूह का गठन कर उसे प्रोत्साहित करना है। जहां जीविका समूह नहीं बन पाया है,वहां जीविका समूह बनाकर अपने परिवार और गांव के विकास में सहयोग करने के लिए जीविका दीदियों के लिए बैठने व कार्य क्रियान्वयन में जीविका भवन कारगर साबित होगा। वही मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुरे प्रखंड में यह पहली शुरुआत है। जिसका उद्घाटन विधिवत रूप बहुत जल्द किया जाएगा। इस भवन का कार्य युद्ध स्तर पर चला कर पूरा किया गया है। बीते 4 मार्च 2023 को जीविका ग्राम संगठन भवन का शिलान्यास किया गया था। भवन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस भवन का निर्माण मनरेगा के तहत लगभग 17 लाख रुपए से कराया गया है। इस कार्य योजना में 746 मानव दिवस का सृजन है। इस भवन के निर्माण से लगभग 300 से उपर जीविका दीदी लाभान्वित होंगी। जिन्हें अपना कार्य करने एवं बैठक के संचालन हेतु एक कार्यालय भवन उपलब्ध होगा।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के सिमरी पंचायत के वार्ड एक में बुधवार को क़रीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। इस पुल के बनने से तीन पंचायत सिमरी, बंगरहा और कांचा के हज़ारो लोगो के अलावा आवागमन करने वाले राहगीरों को फ़ायदा होगा। ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत महारानी स्थान के निकट सिमरी पंचायत में एक करोड़ पंचानवे लाख सताइस हज़ार चार सौ अठहत्तर रुपये से उच्च स्तरीय पुल के शिलान्यास होने से लोगो में ख़ुशी व्याप्त है। इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार के प्राथमिकता में है विकास करना। गांव गांव में पुल, पुलिया, सड़क, घर घर बिजली, पानी, मकान आदि विकास से जुड़ी काम को लोगो तक पहुँचाया जा रहा है। सरकार लोगो के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। मौक़े पर जदयू नेता धीरेंद्र कुमार सिंह, हरिश्चंद्र पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष हरेश सिंह, पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय, आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ़ बबलू, राज कुमार राय, बैद्यनाथ सिंह, राम उदगार महतो, संजीत साहनी, दिनेश राय, अशोक सिंह, रितेश कुमार सिंह, रमाकान्त राय, विनोद कुशवाहा आदि थे।

समस्तीपुर जिले के पटोरी नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय आरती जगदीश महिला महाविद्यालय परिसर में स्थानीय विधायक रणविजय साहू ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 15 लख रुपए की राशि से कॉलेज परिसर में बनने वाले भवन की आधारशिला रखी, इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की दानदाता अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता एवं सेवा निवृत कॉलेज कर्मी भोलानाथ चौधरी के संचालन में समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेश राय नगर परिषद के उप प्रमुख परिषद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी संस्थापक कोषाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अधिवक्ता सदानंद राय दानदाता वीरेंद्र मोहन चौधरी राजद नगर अध्यक्ष राम शंकर राय राम बाली सहनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज के युवा नेता राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के तहत मोहिउद्दीन नगर शंकर चौक के पूरब बाजार स्थित जन सुराज कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिला प्रभारी नरेन्द्र प्रसाद मंडल के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस मौके पर आए हुए पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व एवं वर्तमान सरकार के रवैये से आम जनता क्षुब्ध है । वैसे परिस्थिति में तीसरे विकल्प के रूप में जन सुराज के साथ आना चाहती हैं । जहां बिहार में स्थायी सरकार देने के लिए सक्षम है । इसीलिए क्षेत्र के तमाम लोगों ने तेजी के साथ अपनी सदस्यता ग्रहण भी कर रहे हैं । इस मौके पर जन सुराज के पदाधिकारी सहित दर्जनों कार्यक्रता मौजुद थे ।

दलसिंहसराय शहर के एसएच 88 किनारे बाजार समिति के पास होली मिशन स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत मिथिला विधि विधान से किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान आईपीएस विकास वैभव ने बिहार की गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए अपने मुहिम ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ के संदेश को साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा की बच्चों में कौशल संवर्धन के लिए उत्कृष्ट शिक्षा व उद्यमिता जरूरी है, ताकि आगे चलकर छात्र लोगों को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल बिहार के उज्जवल भविष्य निर्माण में योगदान करेंगे, इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गायिका सुप्रिया कुमारी ने समां बांधा तो तालिया की गरगराहट से स्थल गुंज उठा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में बने सीएचसी अस्पताल उद्घाटन के इंतजार में धूल फांक रहा हैं। अस्पताल की इमारत बने करीब पांच माह का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक न तो कोई स्टाफ यहां नियुक्त किया गया है तथा न ही कोई मशीनरी व अन्य सामान ही विभाग द्वारा स्थापित किया गया। करीब सात करोड़ 59 लाख की लागत से तैयार अस्पताल को हर वक्त ताला ही लगा रहता है। इलाके के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब अस्पताल में स्टाफ आएगा और कब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। लाखों की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र को कोई भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। 30 बिस्तर के इस अस्पताल की इमारत बनाने पर करीब सात करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए। अस्पताल की इमारत बन कर तैयार भी हो चुकी है। पांच माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण यह शानदार इमारत ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी ही साबित हो रही है।वर्तमान में पुराने भवन में चल रहे हॉस्पीटल में स्टाफ और पर्याप्त संसाधन नहीं है। जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों के करीब दर्जनों पंचायत के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। पीएचसी पर वर्तमान में एक डॉक्टर, चार कर्मचारी तैनात है। लेकिन यहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए गायनिक और पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। वर्तमान में सीएचसी पर एक भी डॉक्टर तैनात नहीं हैं। पीएचसी के डॉक्टर बरामदे पर मरीजों को देखते हैं। इस समय अस्पताल में 50 की ओपीडी रोजाना हो रही है। कुछ दिनों पूर्व 100 की ओपीडी हो रही थी। इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 14 पंचायतों से सैंकड़ों की संख्या में लोग उपचार करवाने आते हैं जिनको समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पीएचसी. की प्रभारी डॉ. मदन कुमार ने कहा कि चारदीवारी का कार्य शेष है। ग्रामणों का कहना है कि सीएचसी के नए भवन का उद्घाटन जल्द से जल्द हो जाता तो ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद हैं।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरूवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने सात जगहों पर नव निर्मित पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया।जिसमें वासुदेवपुर से खजुरी,रामलीला चौक से बरगामा, लक्षरामपुर मलंग स्थान से जितवरिया, बरहेता बलुआहा से बरहेता, भोलथा चौक से पकरी डीह टोला व रामभद्रपुर पंचायत में दो सड़क शामिल है।बताया गया है की उक्त सभी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ नई अनुरक्षण नीति 2018 योजना के अंतर्गत किया गया है।इस दौरान विधायक ने कहा की ग्रामीण सड़को को नीतीश सरकार में बेहतर बनाया जा रहा है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनीश कुमार,मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे।