समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शासन पंचायत में अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाएगा। गांव में सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन रखे जाएंगे। घर-घर कचरा प्रबंधन के लिए हर परिवार को दो-दो डस्टबिन मुहैया कराया जा रहा है। गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन व मुखिया रमेश सिंह के द्वारा निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन फीता काटकर व दीप जला कर किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डब्ल्यूपीयू भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया रमेश कुमार दास ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ को पाग, चादर व माला से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा है। कचड़ा जहां-तहां नहीं फेके। दोनों रंग के डस्टबिन में अलग-अलग कचरा रखें और स्वक्षताग्रहियों को दें। इस मौके पर उपमुखिया सरस्वती देवी, पंचायत सचिव गुडु कुमार, पंचायत समिति तेज नारायण ठाकुर सहित वार्ड सदस्य, स्वच्छताग्रहियों सहित सभी जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।