Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत भवन परिसर में एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को हरपुर बोचहा, बाजिदपुर, बढ़ौना पंचायत के आमजनों के बीच जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने पदोन्नति पाने वाले शम्भू कुमार सिंह को स्टार लगा पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है, स.अ.नि शम्भू कुमार सिंह ने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बहुप्रतीक्षित एनएच 122बी के एक लेन की ढलाई की शुरुआत की गई है, इस सड़क के निर्माण हो जाने से राजधानी पटना जान अब सुलभ हो जाएगा। विदित हो कि भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महनार-मुरली टोल पथ को एनएच 122बी में परिवर्तित कर सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी दी थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ई-रिक्शा को निशाना बनाया गया तथा उसमें लगी चार बैट्रियों की चोरी कर ली गई। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार वाजिदपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रबंधन की शुरुआत की जानी थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हाजीपुर-बरौनी रेल खण्ड के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के समीप चलतीं ट्रेन से एक युवक गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे बरौनी से पटना जा रही सवारी गाड़ी संख्या 03379 से एक युवक प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी भाग के अंतिम छोर के समीप सिग्नल के पास गिर गया। युवक गाड़ी के गेट पर खड़ा था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया। इस घटना में उसके सर में गहरी चोट आई है। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उक्त युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी फ्लेग निवासी लक्ष्मण ठाकुर के (16) वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर प्रखंड के एक पैक्स में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि कांचा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 11 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।वही बीडीओ ने बताया कि कांचा पैक्स से अध्यक्ष पद के अखिलेश कुमार को मोती की माला, प्रमोद कुमार राय को ब्लैक बोर्ड, संतोष कुमार को किताब चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। जबकि कांचा पैक्स से विभा देवी, आशा देवी व खलीमा खातून निर्विरोध चुने गए है। बता दें कि कांचा पैक्स के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होना हैं, उसी दिन शाम 5 बजे से पंचायत समिति भवन में मतगणना होगी। पैक्स गोदाम कांचा में दो बूथ बनाया गया हैं। मौके पर पैक्स निर्वाचन सहयोगी सुनील कुमार चौधरी, दिनेश कुमार दास मौजूद थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आए दिन छोटी-बड़ी चोरी एवं छिनताई की वारदात सामने आती रहती है, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है। बीती रात अपराधियों ने विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित पूर्व थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के आवास को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो, इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में चोरों ने घर में रखे एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इनवर्टर, बैटरी के साथ कई महत्वपूर्ण सामान अपने साथ उठा ले गए। आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्व थाना अध्यक्ष का तबादला कुछ दिन पूर्व जिले के रोसरा थाना में कर दिया गया था, तब से यह मकान बंद रहता था। उधर लोगों में पुलिस के घर हुई चोरी की खबर सुनकर खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? पहले चोरों द्वारा सामान्य लोगों के घरों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन इस बार पुलिस को ही चोरों ने अपना निशाना बनाया है।इधर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही चोरी की घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
