दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि ब्वस्था के संधारण को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की गई जिसमे वीसी के माध्यम से सभी थानाध्यक्ष ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवम सभी अनुमंडल पदाधिकारी जुड़े हुए थे।जिलास्तरीय पदाधिकारी सभा कक्ष में उपस्थित थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मनियारपुर से कांचा तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 6 किलोमीटर की सडक पिछले 5 वर्ष से खस्ताहाल होने से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को इस सड़क से आने जाने में परेशानी होती है। क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग शासन प्रशासन से की है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबा समय बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में इस सड़क की हालत और भी बद्तर हो जाती है। बारिश में इस सड़क पर चलना आम आदमी के लिए बहुत ही दिक्कत भरा साबित होता है। स्कूली बच्चे व दोहिया वाहन चालक गिरकर अक्सर चोटिल हो जाते हैं। यहां के बुजुर्गों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे अक्सर इस खस्ताहाल हो चुकी सड़क के कारण बहुत परेशान होते हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और बुजुर्गो की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस सड़क को नव निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। इस सड़क का निर्माण 10 साल पहले हुआ था। 5 साल से सड़क ऐसे ही टूटी पड़ी हुई है। इसके बाद भी विभाग ने इसकी तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के कांचा पंचायत के शिक्षक महेश प्रसाद राय की पुत्री कविता राय ने सरकार द्वारा ली गई वर्ग एक से पांचवा तक के शिक्षक भर्ती की बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई है। जिसके लिए कविता को बेगुसराय जिला में दिया गया है। कविता की इस सफलता से गांव के लोगो में खुशी का माहौल बना है। कविता कहती है की यह तो उसकी शुरुआत है। उसे आगे की परीक्षा में भी सफल होकर बरा काम करके दिखाना है। सफलता का श्रेय उसके अपने परिजनो और शिक्षको को दी है। उसके सफलता पर प्रमुख रूबी कुमारी, मनीष कुमार यादव, सूर्येश्वर प्रसाद राय, एचएम राज कुमार झा आदि बधाई दी है।

विद्यापतिनगर। बिहार की नीतीश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है, बिहार में चारों ओर अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन हो रही हत्या, लूट एवं छिनताई से बिहार की जनता डरी-सहमी हुई है, उक्त बातें शुक्रवार को थाना क्षेत्र से सटे मधैपुर में दो दिन पूर्व हुए मुर्गी व्यवसाई हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान राजद-जदयू सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, व्यवसायी से लेकर आम नौकरी पेशा लोग अपराधियों के डर से भयाक्रांत हैं दूसरी ओर बिहार की पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है, अपराध रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। श्री सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा कहा कि उन्हें उचित न्याय मिल सके इसके लिए भाजपा संघर्ष करेगी। विदित हो कि बुधवार की देर शाम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत निवासी जीवछ सिंह की हत्या तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मार कर कर दी गई थी। मौके पर अभिनाश भारद्वाज, अमित कुमार बिटटू, प्रकाश कुमार पिंटू, नरेश महतो के अलावा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड के फुलहारा गांव में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के आवास पर बुधवार को भाजपा कल्याणपुर विधानसभा की कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक इंद्रमणी सिंह गुड्डू एवं संचालन कल्याणपुर दक्षिणि मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर ने किया।बैठक में पार्टी के संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक उमेश प्रसाद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, लोकसभा प्रभारी रंजन गौतम, लोकसभा विस्तारक जय नारायण यादव, विधानसभा सह संयोजक कामोद यादव, मंडल अध्यक्ष पूसा रंजीत शर्मा, मंडल अध्यक्ष चकमेहसी ओम प्रकाश कुशवाहा, मंडल प्रभारी विकास पांडेय, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुधीर शर्मा उपस्थित रहे।

चकमेहसी थाना अंतर्गत पूसा कल्याणपुर मुख्य पथ के बख्तियारपुर गांव के पास स्थित ठाकुर हार्ड वेयर दुकान से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।दुकानदार के अनुसार 2 बाइक पर 4 नकाबपोश बदमाश आए थे और दुकान में मौजूद स्टाप को पिस्तौल सटा कर 75 हजार रुपए की राशि को लूट कर फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इस बाबत दुकानदार ने चकमेहसी थाने में आवेदन भी दिया है।

Transcript Unavailable.