मोहिउद्दीन नगर में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सनातनी युवा संगठनों की हुई बैठक ‌। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर बाजार सहित विभिन्न स्थानों में रामनवमी के दिन निकल जाने वाली शोभायात्रा को लेकर राम जानकी ठाकुरबारी परिसर में सनातनी संगठनों की बैठक की गई बैठक में शोभायात्रा के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकालने सहित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार की गई वही शोभायात्रा को लेकर सभी युवा सनातनी संगठन उत्साहित नजर आए उल्लेखनीय हो कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकल जाती है।

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

विद्यापतिनगर। होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाजिदपुर पुल चौक चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्यापतिनगर सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई। बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। होली पर्व पर हुडदंगियों की मौज रहती है वहीं इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। होली के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी एवं शांति समिति सौहार्द वातावरण में होली संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में रविवार को सीओ कुमार हर्ष व एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी पंचायत के भुसकौल स्थित ब्रह्मण स्थान पर शनिवार को ग्रामीणों ने होली मिलन समारोह मनाया।इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर विधानसभा के फुलहारा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के दरवाजे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया ने किया।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना परिसर में शुक्रवार को थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही गई।वही जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ गस्ती वाहन थाना क्षेत्र के गांवो का भ्रमण करेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित थाना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सीओ कुमार हर्ष सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर नए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मिर्जापुर ,पुरुषोत्तमपुर, जटमलपुर, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर, वासुदेवपुर, मुक्तापुर होते हुए वापस थाना होकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान विना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्र धरिया, एस आई प्रमोद कुमार, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मोजूद थे।