समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 भोलथा चौक पर सोमवार को एलटीएफ प्रभारी एसआई विनोद राय के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर होली पर्व को देखते हुए विषेश अभियान चलाया । जिसमें छापामारी कर पुरुषोत्तमपुर गांव के लक्ष्मण महतो के घर के पीछे में देशी शराब बनाने वाली कच्चा स्प्रिट को ऑन द स्पॉट नष्ट किया गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड स्थित विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार की मध्य रात्रि मंदिर परिसर में स्थित विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती विवाह संपन्न हुआ। शिव विवाह गीतों व नचारी की भक्तिमय प्रस्तुति के बीच आयोजित शिव-पार्वती विवाहोत्सव के दौरान जैसे ही भगवान भोलेशंकर ने जगत जननी माता पार्वती के गले में वरमाला डाली, वहां मौजूद हजारों की संख्या में जुटे आस्थावान भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष से पूरे विद्यापतिधाम को गुंजायमान कर दिया। देर रात तक शिव विवाह मंडप में भगवान शिव-माता पार्वती विवाहोत्सव सम्पन्न हुआ। हजारों लोग इसके गवाह बने। इस दौरान भगवान शिव के प्रतिरूप में राम चौरसिया और माता पार्वती के प्रतिरूप में अनिकेत गिरि ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर धार्मिक आस्था के प्रति उपस्थित लोगों का मान बढ़ाया। वही मैना देवी के प्रतिरूप सरिता देवी व राजा हिमांचल दीनदयाल गिरि ने कन्यादान कर अपनी अनुपम छटा की प्रस्तुति से उपस्थित समूह को भाव-विभोर कर दिया, साथ ही बारात को सुशोभित किया। इधर, आंचलिक यात्रा के उपरांत बरात के मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु भक्त गण, भूत-पिसाच, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, घोड़ा, भालू, ऊंट, बैल आदि लोगों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। इधर, व्रती युवतियों व महिलाओं की टोली ने विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर मंगलमय व सुखमय जीवन कामना की। उगना महादेव बाबा की श्रृंगार पूजा के दौरान मंदिर परिसर में हजारों की तादाद उमड़ी रही। बाबा मंदिर के पुजारियों ने रंग-गुलाल, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन, अक्षत, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि अर्पित किए व नचारी व मैथिली लोक गीतों से भगवान भोलेनाथ को रिझाया। विवाह का मंत्र पंडित आचार्य शभूनाथ झा ने पढ़ाया। बारात का स्वागत गणेश गिरि कवि, सतीश गिरि, नन्हे गिरि, नवल गिरि, भरत गिरि, गोपाल गिरि आदि कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सीसीटीवी कैमरे से हर एक गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से रत्न शंकर भारद्वाज पैनी नजर बनाए हुए थे। सुरक्षा के लिए तैनात डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में एसआइ पुलिस चौधरी, रंजीत कुमार, अख्तर अंसारी स्मारक चौक से स्टेशन की ओर पुलिस तैनात थी। मंदिर में खुद एसएचओ फिरोज आलम पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।

विद्यापतिनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर विद्यापतिधाम में भक्तों एवं व्रतियों ने पूजा अर्चना की। विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में मनोकामना लिंग पर जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। निकटवर्ती वाया नहीं एवं चमथा घाट से गंगाजल लेकर पहुंची महिलाओं के अलावा पुरूष भक्तों की भीड़ अपनी बारी आने के लिए प्रतीक्षारत थे। भक्तों के जयकारे से बाबा मंदिर एवं आस- पास का क्षेत्र गुंजायमान रहा। मंदिर परिक्रमा के लिए भी भक्तों में होड़ लगी रही। वही मेला भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एएसआई रंजीत कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के महादेव स्थान चौक स्थित बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर ,बरहेता दुर्गा मंदिर परिसर, महादेव मंदिर लदौरा, भागीरथपुर महादेव मंदिर, वासुदेवपुर महादेव मंदिर, सोमनाहा, हजपुरवा महादेव मंदिर, सोरमार महादेव मंदिर,सैदपुर,गोराई, प्रखंड कार्यालय स्थित महादेव मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुबह से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही थी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में देवों के देव महादेव मंदिर में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गय।वही जगह-जगह 24 घंटे के लिए अष्जाम का आयोजन किया गया । जिससे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भक्ति में माहौल में श्री राम धुन एवं शिव पार्वती की धुन से गूंज मान हो रहा था।वही कल्याणपुर और चकमेहसी पुलिस निगरानी में जुटी हुई थी।

विद्यापतिनगर। भक्त व भगवान की संगम स्थल विद्यापतिधाम से गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से शिव विवाह के बरात की भव्य झांकी निकाली गई। सीओ कुमार हर्ष ने झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया। मंदिर से निकलने के बाद बारात जिधर से गुजरी उधर देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बारात का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत भी किया। मंदिर के अलावा रास्ते में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी जगह जगह तैनात थे। शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद शुक्रवार को मंदिर परिसर पर पहुंचेगी। जहां वैदिक रीति के अनुसार विवाह कराया जायेगा। झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे। शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को बल देगी।बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित, विष्णु अनिकेत कुमार, नंदी कुणाल गिरि, मल्लिकार्जुन लूटन साह, नारद रूपेश कुमार, शनिदेव विजय राम, वीरभद्र गोलू शर्मा, पिचास गोविंद कुमार, भूत किशन कुमार, साधु रामसकल सिंह तथा भिखारी के वेश में चमन कुमार को देख लोग आश्चर्य चकित थे। मांगलिक गीतों व नचारी के बीच श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इस दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो उठा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एसआई रंजीत कुमार समेत पुलिस बल के जबान बारात के साथ साथ चल रहे थे। चतुरानंद गिरि ने बताया कि 8 मार्च को विवाह मंडप में शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। शिव मंदिर समेत पूरे परिसर को सजा दिया गया है। झांकी की सफलता के लिए गणेश गिरि कवि, भूपेंद्र नारायण सिंह, नवल गिरि, प्रवीण गिरि, मनोज सिंह, धर्मराज सिंह, रामदयाल गिरि, पीताम्बर गिरि जुटे रहे।

विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित विद्यापतिधाम मंदिर से महाशिवरात्रि पर 7 मार्च को भोलेनाथ की बारात की झांकी निकाली जाएगी एवं 8 मार्च की रात भोले शंकर और माता पार्वती के विवाह की रस्म होगी। इसको लेकर विद्यापतिधाम मंदिर में तैयारी अंतिम चरण में हैं।

विद्यापतिनगर। अन्य सालों की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर से भोलेनाथ की बारात की झांकी निकाली जाएगी। जिसको लेकर मंदिर में तैयारी की जा रही है। भोलेशंकर और माता पार्वती की विवाह को लेकर निकाली जाने वाली बारात की झांकी के लिए भोलेशंकर, पार्वती, नारद, जामबंद आदि कलाकारो की तैयारी के साथ साज सज्जा और रथ, घोड़ा, हाथी, बैंड बजो की व्यवस्था को लेकर भी तैयारी जारी है। मंदिर से जुड़े चतुरानंद गिरी ने बताया कि विद्यापतिधाम मंदिर से सात मार्च को भोलेशंकर की बारात निकलकर साहिट मिर्ज़ापुर, मधेपुर, केवटा, दलसिंहसराय शहर होते पगड़ा के रास्ते मंदिर वापस होगा जहां बारात के द्वारा पूजा के बाद आठ मार्च की रात में भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह वैदिक विधान से संपन्न होंगे। महाशिवरात्रि आठ मार्च को है। जिसके लिए सभी स्तर पर तैयारी जारी है। सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दी जा रही है। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर में अपार भीड़ उमड़ती है। शिव पार्वती विवाह देखने के लिए ख़ासकर महिलाओं की अत्यधिक भीड़ जुटती है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड स्थित मऊ धनेशपुर दक्षिण में चल रहे श्री शत् चण्डी महायज्ञ के समापन के बाद यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम गंगा की सहायक बाया नदी के अखाड़ा घाट पर किया गया। गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ विसर्जन जुलूस की शुरुआत यज्ञशाला से हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमौर में स्थित सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सरकारी स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय वाजिदपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौर एवं राजकीय मध्य विद्यालय खनुआ के कक्षा 7 और कक्षा 8 के 96 प्रतिभागियों के बीच 16 ग्रुप बनाएं गए थे। जिसमें 30 राउंड में बच्चों के बीच में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिदी, संस्कृत से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले अभिमन्यु कुमार एवं ऋतिक कुमार द्वारा प्रत्येक बच्चों से दस-दस प्रश्न पूछे गए। जिनमें से सर्वाधिक प्रश्न का जवाब देने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौरा की टीम कक्षा 8 को प्रथम विजेता घोषित की गई, वही उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर की वर्ग 7 की टीम रही। मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल में शिक्षक आनंद कुमार, अभिमन्यु कुमार साह, लालू कुमार इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।

कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता, तीरा, गोपालपुर, विरसिंहपुर ,वासुदेवपुर , चकमेहसी, सोरमार, डरोरी, सोमनाहा,मालीनगर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बुधवार को माघ मास की बसंत पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।जिसमें प्रखंड के विभिन्न निजी विघालय,संस्थानों सहित बच्चो ने अपने गांव घरों में ज्ञान की देवी की पुजा अर्चना किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र में वैदिक मंत्रों से पंडित व स्वयं छात्र छात्राओं ने विभिन्न विघालय में पुजा अर्चना किया। वही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।वही चकमेहसी व कल्याणपुर पुलिस प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर निगरानी में जुटी हुई थी।