विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की सुबह मामूली विवाद के बाद हुईं हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए, इस संबंध में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में राजेंद्र साह के पुत्र कन्हैया कुमार ने बताया कि वे अपने निजी जमीन पर दीवार निर्माण का कार्य शुरू कराने वाले थे, तभी उनके पड़ोसी शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर, राजेश ठाकुर, दीपक ठाकुर एवं अन्य विवाद खड़ा कर उनके ऊपर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया, इस घटना में उनके सर पर गंभीर चोट आई है तथा परिवार की महिलाएं भी चोटिल हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के मनोज ठाकुर ने बताया कि उनके पड़ोसी कन्हैया कुमार साह एवं उनके परिवार के लोग उनके रास्ते को बंद करने के लिए गेट का निर्माण करा रहे थे, जिसका विरोध करने पर 10 की संख्या में लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें मनोज ठाकुर राजेश ठाकुर एवं उनके पिता शत्रुघ्न ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए । मनोज ठाकुर ने विद्यापति नगर थाना में आवेदन देकर उनके ऊपर किए गए हमले के लिए 10 लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष प्रसून्नजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

विद्यापतिनगर । प्रखंड कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के 8 दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम् ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग जनों को रवाना किया। ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे, दिव्यांग जनों ने बताया कि इस बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिल जाने से अब हमारा जीवन पहले से आसान हो जाएगा। कई दिव्यांग जनों ने बताया कि पहले कहीं आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती थी परंतु अब हमारा जीवन पहले से बेहतर हो जाएगा। बीडीओ प्रकृति नयनम् ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी जाती हैं। इस योजना के तहत आज आठ दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के साथ-साथ हेलमेट एवं चार्जर उपलब्ध कराया गया है। आज जिन दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल मिली हैं, उनमें श्रवण कुमार शर्मा, मोहम्मद इरशाद आलम, टुनटुन दास, सर्वेंद्र कुमार, उमा कुमार चौधरी, उदय कुमार राय, कृष्ण कन्हैया तथा कुणाल कश्यप शामिल है। मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के अलावा उनके अभिभावक एवं जिला से आए लिपिक सुमित कुमार एवं विकास कुमार मौजूद थे ।

विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय साहिट पंचायत के वार्ड दस में सड़क पर जल निकासी अवरुद्ध था। इस वजह से गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा था। जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लोगों में हर्ष का माहौल है। मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू सिंह ने बताया कि यह नाला राजेश चौरसिया के घर से फुलेंद्र साह के घर तक ढ़क्कन युक्त निर्माण कराया जा रहा है। जिसका प्राक्कलन राशि लगभग 11 लाख 59 हजार की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सड़क पर पानी लग जाता था और गांव से पानी निकलने का साधन नहीं था, जिसकी वजह से जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। समस्या को देखते हुए नाला का निर्माण कार्य शुरु करवाया गया है। जिससे गांव टोला में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रतन शंकर भारद्वाज ने बताया कि विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में विगत कई महीनों से नल जल योजना का पानी सप्लाई बाधित रहने के कारण महादलित समुदाय के सैकड़ों घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी के द्वारा वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी को अब तक पानी सप्लाई का चार्ज नहीं सौंपा गया है, जिस कारण पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा मनमानी करते हुए पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है । इस बाबत पूर्व वार्ड सदस्य रीता देवी का कहना है कि मुझे अनुरक्षण के लिए नियुक्त किया गया था, जबकि वर्तमान वार्ड सदस्य विभा देवी ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापतिनगर एवं पंचायत सचिव को कई बार शिकायत पत्र दी गई है, परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिस कारण वार्ड संख्या 6 के सैकड़ों परिवारों के बीच जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है । मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बताया कि लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र पानी सप्लाई शुरू कराने की मांग की है ।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

विद्यापतिनार । प्रखंड क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक मुहल्ला ऐसा भी है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल एवं गली-नाली का नामोनिशान नहीं है । वार्ड संख्या 12 में मऊ बाजार की मुख्य सड़क से चिनगीया बांध तक जाने वाली कच्ची सड़क विगत 30 बरसों से अपने निर्माण की बाट जोह रही है , इस मुहल्ले में 20-25 घर है, जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खास कर बरसात के मौसम में इस रास्ते पर चलना दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण मुखिया द्वारा शुरू किया गया था, परन्तु आधी सड़क बना कर ही छोड़ दिया गया है । लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर एक ही व्यक्ति की जमीन है, जो नहीं चाहते हैं कि सड़क बने, इसी कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही है । गौरी शंकर साह ने बताया कि इस रास्ते से सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, लेकिन बरसात आते ही उनका चलना मुश्किल हो जाता है ।

विद्यापतिनगर। प्रखंड में 11 सितंबर से मिशन इंद्रधनुष (एमआई) 5.0 अभियान की तैयारी को लेकर गुरुवार को पीएचसी में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में सर्वे एवं ड्यूलिस्ट का अपडेशन किया गया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में दो वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मदन कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के क्रम में दो साल से कम उम्र के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इसे लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। वैसे इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित है, ऐसे चिह्नित इलाकों में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकरर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर कम्प्लीट किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर दिलीप ठाकुर ने बताया कि यह कार्य 7 अगस्त से होनी थी लेकिन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल की वजह से नहीं हो सका था। जिसे बढ़ाकर 11 सितंबर से कर दिया गया हैं। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

विद्यापतिनगर। थाना मोड़ के पास पिछले कई दिनों से नलजल योजना की पाइप लाइन फूटी होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी थी। स्थानीय लोगों के शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। मोबाइल वाणी ने खबर को प्रमुखता से सुनाया जिसके बाद फटी पाइप लाइन को ठीक करने पीएचईडी के कर्मचारी पानी टंकी पर पहुंचे। इलाके के लोगों का कहना है कि जब मोबाइल वाणी ने विद्यापतिनगर इलाके में पानी की समस्या को उजागर किया। तब जाकर इलाके के लोगों को पानी मिलना शुरू हुआ। फटी पाइप लाइन को किया ठीक प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी। जिसकी कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। जब इस समस्या का खुलासा मोबाइल वाणी ने लगातार अपने चैनल पर किया। तब आनन-फानन में कर्मचारियों ने पाइप लाइन को ठीक किया। जिससे कई इलाकों में पानी की समस्या भी दूर हो गई। कर्मचारियों ने आनन-फानन में इलाके की पाइप लाइनों को भी ठीक किया। गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई। वहीं ग्रामीणों ने इस समस्या से निदान दिलाने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड की मनियारपुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित सामुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। सामुदायिक भवन में लोगों को बैठने के बदले मवेशी बांधा जा रहा है। कमरे को भूसाघर में तब्दील कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में पंचायत के ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की है, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मनियारपुर गांव के ही तीन चार लोगों द्वारा वर्षों से सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा कर दुरुपयोग कर रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार राय ने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण वर्ष 2016 में उन्होंने ही यहां के महादलित और अल्पसंख्यक गरीब ग्रामीणों की सुविधा के लिए करवाया था। पहले गांव के लोग इस सामुदायिक भवन का उपयोग शादी-विवाह श्राद्ध सहित अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ गर्मी के दिनों में लोग आराम करने में उपयोग करते थे। विगत छह वर्षों से सामुदायिक भवन का उपयोग निजी कार्य के लिए होने लगा है।

विद्यापतिनगर । बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ एवं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व सीटू के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरना को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पीएचसी के द्वार पर पहुंचने लगे थे, इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में तथा सरकार विरोधी नारे भी लगाए। सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सुनीता प्रसाद ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक आशा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने अपनी 9 सूत्री मांगों दुहराते हुए कहा कि सरकार हमसे काम करवाती है लेकिन बदले में उचित मानदेय नहीं देती हैं जो आशा कार्यकर्ताओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में 10 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए, आशा को सरकारी सेवक घोषित किया जाए, आशा फैसिलिटेटर को 20 दिन की बजाय 30 दिन काम दिया जाए, यात्रा भत्ता को 300 से बढ़ाकर 500 किया जाए, कोरोना के समय किए गए कार्य के बदले ₹1000 प्रति माह की दर से बकाया का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कई बार मानदेय बढ़ाने का वादा कर चुकी है, परंतु हर बार आशा कार्यकर्ताओं को ठगा जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। अंचल के नए अंचलाधिकारी के रूप में उदयकांत मिश्र ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। नए सीओ को राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ वागीशा प्रियदर्शी ने पदभार सौपा। नए सीओ को अंचल कर्मियों द्वारा मिथिला पाग, माला, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अंचल कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उसके बाद कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी अंचल कर्मियों से परिचय प्राप्त कर कर्तव्य निर्वहन करते हुए, सरकार की योजनाओं का अनुपालन करने तथा राजस्व वृद्धि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अंचल में पहुंचे जनता की समस्याओं का निष्पादन हर हाल में करने का निर्देश दिया। भूमि सम्बंधित समस्या के आवेदन का नियमानुसार निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने अंचल कर्मियों को चेताया कि समस्या को लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भूमि विवादों की समस्या को खत्म करना पहली प्राथमिकता होगी। अंचल के अंतर्गत आने वाले कार्यों का निपटारा पूरी पारदर्शिता एवं न्याय संगत करना ही उनका लक्ष्य होगा। प्रखंड व अंचल क्षेत्र में अमन चैन की स्थापना व विधि व्यवस्था बनाए रखने का सभी संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी समस्या के समाधान के लिए सीधे उनसे (सीओ) से संपर्क करें। कार्यालय में उनसे मिलें, उनकी समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा। बिचौलियों और दलालों के माध्यम से आने वालों का कार्य नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान लिपिक नथुनी राम, आईटी गणेश कुमार पासवान, हल्का कर्मचारी वीरेंद्र कुमार, कुमार गौरव , अभिमन्यु कुमार, अंशु राय, चंदन कुमार, अमर कुमार, अजीत कुमार, अरुण झा, रेणु कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, नागेंद्र बैठा, नाजिर लालबाबू राम आदि उपस्थित रहे।