विद्यापतिनगर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद चयनित नव नियुक्त शिक्षकों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में अपनी सेवा देने का कार्य शुरू हो गया है, मंगलवार तक करीब 90 शिक्षकों ने बीआरसी में आ कर योगदान कर लिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा स्थानों में कई जगहों पर छप्पन प्रकार के प्रसाद के भोग लगाने तो कई जगहों पर खस्सी की बलि देने की प्रथा रही है। गढ़सीसई के पंचवटी चौक स्थित दुर्गा स्थान में छप्पन प्रकार के प्रसाद के भोग लगाने की प्रथा है। जहा अष्टमी और नौवीं के दिन छप्पन प्रकार के लगे भोग की प्रसाद पाने के लिए दूर दूर से अपार भीड़ लगती है। लोग यहां का प्रसाद लेना नहीं भूलते है। जिसके कारण अपार भीड़ में आयोजक को भारी मशक्कत करनी परती है। वही बाजिदपुर, मऊ बाजार पुरानी दुर्गा स्थान आदि कई पूजा स्थानों में खस्सी की बलि देने की प्रथा रही है। जहा प्रति साल सैंकड़ों की संख्या में लोग मनोकामना पूरा होने पर माता के बलि देते है। जिसके लिए पूजा कमेटी से लेकर प्रशासन को भी मशक्कत करनी परती है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा के पट खुलते ही रविवार को खोइछा भरने के लिए भीड़ उमर परी। सवेरे से ही महिलाओं और युवतियों की टोली पूजा पंडालों की ओर आना शुरू कर दिया है। हाथ में पूजा की थाली के साथ लोग विद्यापतिधाम बाजार के दुर्गा स्थानों के साथ बाजिदपुर, मऊ बाजार के अलावा गढ़सीसई, मनियारपुर, सरमस्तपुर, कांचा, बढौना, हरपुरबोचहा आदि दुर्गा पूजा स्थलों पर खोईछा भरने में लगे है। पूजा पंडालों में भक्तिगीतो से वातावरण भक्तिमय बना है। सुरक्षा के लिए पूजा कमेटी के लोगो के अलावे प्रशासन लगे है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर । प्रखंड के राजा चौक स्थित कॉटिल्या एकेडमी में बुधवार को तृतीय मासिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र छात्राओं ने आंतरिक जांच परीक्षा में भाग लिया । संस्थान के शिक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि कौटिल्या एकेडमी द्वारा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सभी विषयों की परीक्षा प्रत्येक माह आयोजित की जाती है, जिसके द्वारा छात्रों का वास्तविक मूल्यांकन किया जाता है । साथ ही यह भी देखा जाता है कि गत माह में जिन पाठ्यक्रमों की शिक्षा बच्चों को दी गई, वह छात्रों के द्वारा ग्रहण किया गया अथवा नहीं साथ ही संस्थान द्वारा कमजोर एवं पिछले बालकों को चिन्हित कर उसके लिए अलग से वर्ग की व्यवस्था की जाती है । उन्होंने बताया कि आज विज्ञान एवं गणित विषय की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा ली गई है, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारा संस्थान शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी विशेष बल देता है, हमारा प्रयास रहता है कि बच्चे संस्कारित हों, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हो सके । मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक विकास कुमार सिंह, मनीष कुमार, नवनीत शर्मा आदि मौजूद थे ।

विद्यपातीनगर। प्रखण्ड के सिमरी पंचायत में मुखिया देवन्ती देवी द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। सभी 6 अग्नि पीड़ित परिवारों को स्थानीय मुखिया देवन्ती देवी द्वारा साड़ी, धोती, बर्तन, तेल-साबुन त्रिपाल, चूड़ा गुर एवं बिस्कुट का पैकेट दिया गया। इस दौरान मुखिया देवन्ती देवी ने सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को आगे भी हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। मुखिया ने कहा की दुख की घड़ी मे वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार ने कहा की सभी पीड़ित परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए वह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात करेंगे। मालूम हो की पिछले दिनों सिमरी पंचायत के वार्ड 6 स्थित भुईया स्थान मे खाना बनाने के दौरान आग लग गया था। जिसमे 6 घर समेत करीब 10 लाख से अधिक की संपति का नुकसान हो गया था। राहत सामग्री वितरण के दौरान मोतीलाल राय, अरुण कुमार महतो, नवनीत कुमार, उमेश कुमार राय, रितेश कुमार सिंह मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर नल जल योजना के तहत सरकार द्वारा पंचायत में करीब आधा दर्जन पानी टंकी का निर्माण करवा शुद्व पेयजल देने की व्यवस्था की शुरुआत की गई। इस व्यवस्था के तहत जल मीनारों का निर्माण भी हुआ और अधिकांश वार्डों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। लेकिन वार्ड 10 की जनता को अब तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। जबकि तीन वर्ष पहले वार्ड 10 में पानी सप्लाई को लेकर पाइप बिछा घर-घर नल लगा दिया गया। की अब सभी लोगों को पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। इस वार्ड में पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी भी बना हुआ हैं। फिर भी पानी नहीं मिल रहा हैं। अगल बगल के वार्डों में पानी सप्लाई भी शुरू हो गया। लेकिन वार्ड 10 में पानी सप्लाई अब तक शुरू नहीं हुआ। जिसकी वार्ड 10 की जनता को बेसब्री से इंतजार है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने को ले डीएम सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार कार्यालय समस्तीपुर द्वारा दिए आदेश के बाद भी नहीं हुआ अतिक्रमण खाली। जिसको लेकर सीएम को खाली कराने के लिए पत्र भेजा गया है। इस बाबत मनियारपुर गांव के महेश्वर शर्मा ने डीएम सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार समस्तीपुर में मामला दायर किया था। जिसकी जांचों प्रान्त सही पाने के बाद सीओ को सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया जो महीनो बीत जाने के बाद भी खाली नहीं कराया गया है। जिसके विरुद्ध महेश्वर शर्मा ने सीएम को पत्र भेजकर अपने स्तर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली कराने की मांग किया है। जिसमे कहा गया है की सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर मेरा रास्ता भी बंद कर दिया है और कहने पर मारपीट करता है। जिससे शांति भंग होती रहती है। बाबजूद स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ अजय कुमार ने कहा कि उक्त जमीन से जल्द अतिक्रमण को खाली करा दिया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा निवासी एक किशोर विगत 4 दिनों से गुमशुदा है, गुमशुदा बालक की तलाश परिजनों द्वारा की जा रही है, परंतु पुत्र का कोई सुराग नहीं मिलने पर माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में लापता किशोर के पिता सुबोध कुमार राय ने विद्यापतिनगर थाना में एक आवेदन देकर अपने पुत्र कृष्ण कुमार (16 वर्ष) के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अपने आवेदन में सुबोध कुमार राय ने बताया है कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार अपने मित्र मनीष कुमार एवं सीलो कुमार के साथ 7 जून को सुबह करीब 8:00 बजे घर से मुरली टोल के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। आसपास के गांव एवं सगे संबंधियों के यहां उक्त किशोर की तलाश की गई, परंतु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना से अपने पुत्र की तलाश करने की गुहार लगाई है। वही प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ हैं पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई हैं।