विद्यापतिनगर । प्रखंड कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के 8 दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम् ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग जनों को रवाना किया। ट्राई साइकिल मिलते ही दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे, दिव्यांग जनों ने बताया कि इस बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिल जाने से अब हमारा जीवन पहले से आसान हो जाएगा। कई दिव्यांग जनों ने बताया कि पहले कहीं आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती थी परंतु अब हमारा जीवन पहले से बेहतर हो जाएगा। बीडीओ प्रकृति नयनम् ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराकर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी जाती हैं। इस योजना के तहत आज आठ दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के साथ-साथ हेलमेट एवं चार्जर उपलब्ध कराया गया है। आज जिन दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल मिली हैं, उनमें श्रवण कुमार शर्मा, मोहम्मद इरशाद आलम, टुनटुन दास, सर्वेंद्र कुमार, उमा कुमार चौधरी, उदय कुमार राय, कृष्ण कन्हैया तथा कुणाल कश्यप शामिल है। मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के अलावा उनके अभिभावक एवं जिला से आए लिपिक सुमित कुमार एवं विकास कुमार मौजूद थे ।