विद्यापतिनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कारीगरों, शिल्पकारों एवं कुशल श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में शुरू किए गए 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की जानकारी लाभुकों को देने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रखंड के गढ़सीसई पंचायत के मनोकामना चौक स्थित लोक सेवा केन्द्र के परिसर में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री अविनाश भारद्वाज ने किया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 शिविर का विधिवत उदघाटन जिला भाजपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल एवं संचालन किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अबोध कुमार सिंह ने किया ।इस शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में योजना के जिला प्रभारी प्रेम दास ने विस्तार से जानकारी दी, वहीं जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना श्रमिकों एवं कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें संबल बनाएगा। मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री राजीव कुमार चौधरी, किसान मोर्चा जिला प्रभारी सत्यवन्त कुमार चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत भाष्कर, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयालु पटेल द्वारा विभिन्न श्रेणी के उपस्थित आवेदकों को योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। सोमवार को आयोजित शिविर में मौजूद 300 से अधिक कारीगरों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता एवं लाभुक मौजूद थे, जिनमें विजेंद्र पासवान, नरेश महतो, गोपालजी ठाकुर, मोलन सिंह, अरविंद सिंह, रतन कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह प्रमुख हैं। धन्यवाद ज्ञापन विपिन गिरि ने किया।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के बाजिदपुर ग्राम कचहरी के सरपंच सुनील द्विवेदी के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। सुनील द्विवेदी को अचानक तबियत बिगड़ने पर पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर पाकर पूरे क्षेत्र से जनप्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में सरपंच संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह टुनटुन, चतुर्भुज प्रसाद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया मुकेश कुमार, दिनेश सिंह, प्रेम शंकर सिंह, विवेकानंद सिंह, दलसिंहसराय नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, हरिश्चंद्र पोद्दार , जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश सिंह, लालबाबू सिंह, दिनेश राय आदि का नाम शामिल है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
विद्यापतिनगर। प्रखंड के वृंदावन निवासी अरुण सिंह के पुत्र असम रायफल के जवान करुणेश सिंह उर्फ चुनचुन की अपराधियों द्वारा हत्या कर लाश बछवाड़ा क्षेत्र के एनएच 28 गोधना के निकट फेके जाने से अक्रोषित लोगो ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया। विद्यापतिनगर से राजा चौक जाने वाली पथ को मृतक के घर के निकट वृंदावन लोगो ने जाम कर अपराधियों को गिरफ्तार करने और थाना क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार को मनाए जाने वाले दीपों के उत्सव दीवाली तथा इस अवसर पर होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में लक्ष्मी पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इस बाबत वाजिदपुर, राजा चौक, खनुआं, सिमरी, गढ़सीसई, कांचा शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लक्ष्मी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खाना बनाने के दौरान एक रसोइया झुलस गई, जिसे उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शेरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी नीलम देवी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) बनाने का काम करती है, इसी दौरान उनके शरीर पर गर्म मार गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
