विद्यापतिनगर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान किया गया, इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा, इसकी तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। छठ महापर्व के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में लोगों द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। प्रखंड के विभिन्न घाटों एवं तालाबों के किनारे तैयारी जोरों पर है। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआ, हरपुर बोचहा तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के तट पर स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है । इसके लिए समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा पिछले एक पखवारे से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि छठ महोत्सव की तैयारी अंतिम दौर में है, इसके तहत मंडप का निर्माण, मूर्ति पूजा के साथ-साथ अखाड़ा घाट पर रविवार की रात्रि में बनारस से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही प्रकाश, सड़कों की साफ-सफाई एवं छठ घाट तक आने वाली सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग एवं तोरण द्वार लगाई जा रही है। उधर बिहार के बाहर रहते वाले लोग इस महापर्व के लिए अपने गांव पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में परदेशियों के आने से गांव एवं बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में अपराधकर्मियों के द्वारा सी०एस०पी० संचालकों, राहगीरों के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना की उद्भेदन एवं अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार मानवीय आसूचना / तकनीकी कार्य के आधार पर अपराधकर्मियों का पता लगाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। साथ ही हाल के दिनों में गंभीर अपराधिक घटनाओं में जेल से जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17.11.2023 को विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की शनिचरा भूईया स्थान के पास कुछ अपराधकर्मी जमा हो कर एक बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे है। मिले गुप्त सूचना के आधार पर विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष एवं उसकी टीम के द्वारा शनिचरा नूईया स्थान के पास घेराबंदी कर कुल 04 अपराधकर्मी को अवैध देशी कट्टा, गोली, मोबाईल एवं अपाची मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 02 अपराधी भागने में सफल हो गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों ने बताया कि ये लोग आज राजा चौक से मो0नगर जाने वाले रास्ते में राहगीरों के साथ लूट-पाट की घटना करने की योजना बना रहे थे। पूछ-ताछ के क्रम में अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग कुछ दिन पूर्व महनार थाना क्षेत्र में अपने अपराधी साथियों के साथ मिलकर अपाची मोटर साईकिल को लूटा था। इस घटना में असम राईफल में तैनात जवान करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन भी शामिल था जिसकी हत्या 10.11.2023 को बछवाड़ा थाना क्षेत्र में इसी अपराधीयों ने मिलकर कर दी थी। आगे बताये कि उक्त जवान के साथ उसके ही बेलोनो गाड़ी से रात्रि में घूम-घूमकर लूट पाट की घटना करते थे जिसमें करूणेश उर्फ चुनचुन भी शामिल रहता था। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि 10. 11.2023 की रात्रि में ये सभी 08 अपराधी असम रायफल में तैनात जवान करूणेश उर्फ चुनचुन के साथ उसके ही बेलोनो गाड़ी से विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय होते हुए बछवाड़ा टोल टैक्स होकर बरौनी जीरोमाईल पहुंचे जहां सभी मिलकर शराब का सेवन किये उसके बाद बछवाड़ा के पास एक चारपहिया वाहन को लूट-पाट करने हेतु रोकने का प्रयास किये उक्त गाड़ी राहुल कुमार, पे०- शिवशंकर राय चला रहा था। ओभरटेक करने के क्रम में ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसमें उक्त गाड़ी का टायर ब्रस्ट कर गया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद वाहन मालिक असम रायफल का जवान गाली-गलौज और हंगामा करने लगा तथा वापस घर पहुंचने पर मारपीट करने एवं सबको बता देने की धमकी देने लगा। इसी आवेश में अपराधी राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, बॉबी कुमार एवं अन्य साथियों ने मिलकर उक्त जवान की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गाड़ी में रखकर सड़क किनारे लुढकाकर दुर्घटना का रूप दे दिया। भागे अपराधी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापतिनगर के प्रांगण में शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित विद्यालय अध्यापकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इन शिक्षकों को 21 नवम्बर तक अपने विद्यालय में योगदान देना है।

विद्यापतिनगर। लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का शुक्रवार निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से घाटों पर दी जाने वाली सरकारी सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया। प्रखंड के बायां नदी के मऊ अखाड़ा घाट, शेरपुर, मड़वा, गोपालपुर, काष्टहारा, बाजिदपुर सहित अन्य छठ घाटों का डीएसपी नजीब अनवर, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने साफ सफाई, बैरिकेडिंग करने का सख्त निर्देश पूजा समितियों को दिया। मौके पर पर समाजसेवी नितेश गराय, रामकुमार ईश्वर, सूरज राय, श्रवण राय, मणि चंद्र ईश्वर, बौआ लाल राय, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। डीएम योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों की अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारी से जुड़े सभी अधिकारियों को विद्यापतिधाम मेंं 25 से 27 नवंबर तक होनेवाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने महोत्सव के कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने समारोह स्थल पर भव्य पंडाल, तोरण द्वार, साउंड सिस्टम, अतिथि सत्कार, स्वच्छता, सुरक्षा, प्रचार-प्रसार, कवि सम्मेलन व रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन पर सभी से विचार विमर्श किया। इसके साथ ही कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय लोंगों से सहयोग का भी आह्वान किया। डीएम को बताया गया कि महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों के अलावे सूबे के वित्त, वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति मंत्री, जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष आदि गणमान्य लोंगों को आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ नजीम अनवर, सीओ अजय कुमार, डीसीएलआर, सहायक अभियंता मनमोहन पांडेय, बीडीओ महताब आलम, सीडीपीओ रश्मि शिखा, बीईओ शबनम कुमारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, पीओ संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविकाओं को कर्तव्य में लापरवाही बरतने एवं बार-बार निर्देश मिलने के बावजूद केन्द्र बंद रखने के कारण उन्हें चयनय मुक्त कर दिया गया हैं। इस बाबत डीपीओ अलका आम्रपाली के निर्देश पर सीडीपीओ रश्मि शिखा ने सोंठगामा के केंद्र संख्या 48 की सेविका किरण पटेल, वाजिदपुर पंचायत के केंद्र संख्या 74 की सेविका रेखा शर्मा एवं केंद्र संख्या 77 की सेविका संगीता कुमारी तथा मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या 100 की सेविका विनीत कुमारी को चयन मुक्त कर दिया हैं। इन सभी सेविकाओं को केंद्र खोलने के लिए बार बार विभागीय निर्देश दिया गया, परन्तु इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने चार आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया हैं।

विद्यापतिनगर। लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत व्रतियों द्वारा पहले दिन शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित विभिन्न बाजारों में विशेष चहल-पहल एवं रौनक देखी जा रही है।पूरा क्षेत्र छठ महापर्व के रंग में सराबोर हो चुका है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से ही प्रखंड के विद्यापतिनगर, वाजिदपुर एवं मऊ बाजार के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर फलों की दुकानों सज गई थी, जहां देर शाम तक खरीददारी होती रही। सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु भारी संख्या में बाजार पहुंच कर खरीदारी में व्यस्त दिखे। सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाजिदपुर बाजार में देखी गई, जहां लोग सेब, केला, नारियल, ईख, मूली, हल्दी, आदि खरीदते नजर आए। उधर मऊ बाजा में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि अधिकांश लोग फलों एवं अनावश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों से परेशान थे, बावजूद इसके महापर्व छठ की तैयारी में लोग लगे हैं । छठ के दूसरे दिन आज खरना का अनुष्ठान होगा, इसके बाद लोग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.