पूसा में चुनाव को लेकर भाकपा माले की बैठक किया गया और बैठक में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर जोर दिया गया | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। भाकपा(माले) पूसा प्रखंड कमिटी की बैठक कोआरी गांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी, राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार शामिल थे। बैठक में चुनाव तैयारी की समीक्षा की गईं तथा बूथ स्तरीय वाट्सअप ग्रुप को बनाने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी में कहा कि आज नीतीश-मोदी की सरकार से बिहार की जनता त्रस्त हो चुकी है। नीतीश-मोदी की सरकार ने बिहार को विकास नही बल्कि विनाश के रास्ते धकेल दिया है। आज बिहार के अंदर सभी उद्योग बंद पड़े है। नौजवान बेरोजगार हो गए है। लेकिन सरकार हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने में लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार को परास्त कर ही समाज मे शांति भाईचारा का पैगाम दिया जा सकता है। और इस बार समाज के सभी वर्गों ने नीतीश-मोदी सरकार को गांव-गांव से भगाने का संकल्प ले लिया है। इस अवसर पर भाकपा(माले) राज्य स्थायी समिति सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में नीतीश-मोदी की सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है। और जगह-जगह एनडीए के खिलाफ गांव-गांव में अभियान चल रहा है। श्री यादव ने कहा एनडीए हराओ- महागठबंधन जिताओ अभियान को अब गांव-गांव में तेज किया जाएगा। बैठक में राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, किशोर कुमार राय, मोहम्मद आले, आफताब अहमद, मोहम्मद सैद, जितेंद्र राय, रविंद्र कुमार सिंह, दिनेश राय, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अखिलेश सिंह, महेश कुमार शामिल थे।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संजय कुमार बब्लू बताते हैं कि जिला प्रशासन ने आज भी पुसा प्रखंड में ठनका/वज्रपात का अलर्ट जारी किया है और लोगों से बाहर ना निकलने का अनुरोध किया है।कल भी जिला में वज्रपात की घटना से 8 लोगों की मृत्यु हो गयी।

भाकपा माले की पूसा के आंदोलन के परिणाम मंगलवार को देखने को मिला। जिसके तहत मंगलवार से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने मोरसंड में विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट की जाँच शुरू कर दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

रोग एवं कीट रोधी है राजेंद्र अरहर -2 - कुलपति, आठवे अनुसंधान परिषद की बैठक में दो नयी प्रजाति राजेन्द्र अरहर -2 एवं राजेन्द्र मरूआ -1 अनुशंसित समस्तीपुर। कोविड -19 की विभीषिका और लॉक डाउन के कारण श्रमिकों की घर वापसी के बाद उन्हें रोजगार मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है। इसलिए भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर अनुसंधान करने की जरूरत है। डीआरपीसीएयू के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने उक्त बातें अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि घर वापस लौटे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण देने की दिशा में विश्वविद्यालय पहल कर रहा है । मशरूम, शहद उत्पादन एवं बागवानी में श्रमिको के प्रशिक्षण की संभावनायें तलाश कर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बताते चलें कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आठवें अनुसंधान परिषद 2020 की बैठक आयोजित की गई। कोविड -19 के सुरक्षात्मक उपायों की ध्यान में रखते हुए शाम 6:30 बजे से रात के 10:00 बजे तक विश्वविद्यालय के खुले प्लाजा में मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने बैठक की गई जिसमें व्यक्तिगत दूरी का खास ध्यान रखा गया। इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राजवर्धन ने बताया कि डीआरपीसीएयू के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में सीमित संख्या में अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिको को ही बुलाया गया था। दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत संबोधन की औपचारिकता के बाद उपस्थित वैज्ञानिको को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. श्रीवास्तव ने उपस्थित वैज्ञानिको को बताया कि विश्वविद्यालय में अनुसंधान के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। विश्वविद्यालय में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉएस से संबद्ध कई अनुसंधान परियोजनायें चल रही हैं।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित मशरूम केंद्र को उत्कृष्ट कार्य के लिये आइसीएआर के मशरूम निदेशालय की ओर से सर्टीफिकेट आफ एक्सेलैंस प्रदान किया गया है। विदित हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मशरूम केंद्र ने काफी प्रगति की है। पिछले दो वर्षों में केंद्र की ओर से मशरूम के नौ उत्पाद बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेडीसीनल मशरूम की भी खेती की जा रही है। बताते चलें कि बिहार तथा झारखंड के आदिवासी इलाकों सहित विभिन्न जिलों में परियोजना निदेशक डॉ. दयाराम के नेतृत्व में मशरूम एवं स्पॉन उत्पादन का प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन ने बताया कि वीसी डॉ श्रीवास्तव ने मशरूम केंद्र के निदेशक डॉ दयाराम को इस अप्रतिम उपलब्धि के लिए बधाई सहित शुभकामना दी और मशरूम के विभिन्न उत्पादों को देश के विभिन्न मॉल में विपणन के निर्देश भी दिये।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के मालिकौड गांव में एक सौ लोगों के बीच सत्यजीत फाउंडेशन के द्वारा डिटॉल साबुन का वितरण किया गया |वितरण कार्यक्रम में एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू पूसा थाना के थाना अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा इडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक बृजकिशोर भाकपा माले के नेता अमित कुमार ने साबुन प्रदान किया|सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार सुमन ने बताया संस्था जहां जहां पर काम करती है वहां समस्तीपुर जिले के अंदर साबुन मास्क आदि का लगातार वितरण किया जा रहा है और जागरूकता ही फैलाया जा रहा है|

*#राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में गन्ना के पाँच नये प्रभेदों के विकसित होने पर प्रखंड में खुशी की लहर, माले सचिव अमित कुमार ने कुलपति समेत निदेशक,वैज्ञानिकों को दी बधाई ।* *#विकसित पाँच प्रभेदों में रोगरोधी क्षमता होने के साथ उपज एवं चीनी की मात्रा अधिक होने से किसानों एवं चीनी मिलों के लिए काफी लाभदायक ।* ईख अनुसंधान संस्थान डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद पाँच गन्ना के नये प्रभेदों के विकसित होने से प्रदेश के किसानों के लिए कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी खुशख़बरी है। विवि कुलपति डाॅ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं संस्थान के निदेशक डाॅ० ए. के. सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों ख़ासकर डाॅ० डी. एन. कामत एवं डाॅ० मिन्नातुल्लाह के लगन और अथक प्रयास के बाद सफलता मिली है। इन पाँच प्रभेदों में रोगरोधी क्षमता होने के साथ उपज एवं चीनी की मात्रा अधिक होने से किसानों एवं चीनी मिलों के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगा। इस उत्कृष्टता एवं सफलता के लिए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कुलपति महोदय ,संस्थान के निदेशक एवं समस्त वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है एवं आगे आने वाले प्रभेदों के लिए शुभकामनाएं भी दी है।ईख अनुसंधान संस्थान में इस तरह के और नये व उन्नत प्रभेदों के विकसित होने की पूसा में अपार संभावनाएं है।किसानों एवं चीनी मिलों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु शोध में विस्तार की आवश्यकता है। ईख अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ० डी. एन. कामत एवं डाॅ० मिन्नातुल्लाह को भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने अभिनंदन किया।

पुसा प्रखंड के धोवगामा पंचायत के मुखिया से साक्षात्कार

कोरोनावायरस से अब अपना जिला भी बचा हुआ नहीं है। इसलिए और अधिक सावधान तथा सतर्क रहने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मोना प्रसाद उर्फ सुंदेश्वर राम ने पुसा प्रखंड के ठहरा पंचायत स्थित महा दलित टोला मे जनसंवाद सह जागरूकता अभियान के दौरान कही। इस दौरान जिला मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो को बार बार हाथ धोने, मास्क लगने और सामाजिक दूरी बनाने की जरूरत के बारे में बताया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भ्रमित न हों हड़ताली साथी - नागेन्द्र पूसा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पूसा के अध्यक्ष अभय कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी नागेन्द्र कुमार ने हडताली शिक्षकों से अपील की है कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा निर्गत पत्र से दिभर्मित होने की कोई आवश्यकता नही है। हम संतोषप्रद फैसला आने तक मजबूती से डटे रहेंगे। श्री कुमार ने बताया कि उक्त पत्र के अनुसार हड़ताल अवधि में काम नहीं तो वेतन नहीं लागू रहेगा। जब तक बिहार सरकार हमारी 7सूत्री मांगों एवम हड़ताल अवधि का सामंजन, और शिक्षकों पर की गई कार्यवाही का वार्ता कर ठोस निर्णय नही लेती है तब तक हम सभी नियोजित शिक्षक लोकडॉन का पालन करते हुए हड़ताल पर डटे रहेंगे।