बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के प्रखंड पूसा के ग्राम बिशनपुर बथवा से उषा देवी के माध्यम से बता कि उन्होंने 2017 विधवा पेंशन का फार्म भर कर जमा किया था पर अभी तक उनको विधवा पेंशन की राशि नहीं मिल रहा है

मनरेगा में काम कराकर मजदूरी का भुगतान नहीं करने समेत अन्य मांगो को लेकर मनरेगा कार्यालय का खेग्रामस ने किया घेराव, प्रदर्शन* समस्तीपुर ज़िले के पूसा में मनरेगा मजदूरों को काम करवाकर भुगतान नहीं करने, मनरेगा में फर्जी निकासी, सही मजदूरों को काम देने, दलाल-बिचौलियों को मनरेगा की योजनाओं से दूर रखने, पूर्व में आंदोलन के दौरान दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई करने, मनरेगा मजदूरों को कृषि के बराबर मजदूरी देने,सभी मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी कोरोना भत्ता के रुप में देने,मनरेगा में लूट पर रोक लगाने के लिए प्रखंड स्तर पर सर्वदलीय निगरानी समिति बनाने, वंचित मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराने, मजदूरों को 200 दिन काम देने और 600 रुपये दैनिक मजदूरी लागू करने, काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मनरेगा कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब नारे लगाए। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं में लूट मची हुई है। मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं दिया जाता , मनरेगा की योजनाएं दलाल बिचौलियों की गिरफ्त में हैं। कल्याणपुर माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि मनरेगा में फर्जी निकासी का बोलबाला है। मनरेगा कार्यालय की मिलीभगत से योजनाओं को दलालों-बिचौलियों द्वारा अपंग बनाया जाता है। मौके पर माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार समेत अमिता देवी, बीना देवी, आरती देवी, अनिता देवी, देवकी देवी, अमृता देवी, मौली देवी, आशा देवी, चंद्रकला देवी, इंदू देवी, लालपरी देवी, संगीता देवी, निर्मला देवी, कंचन देवी,सविता देवी, कैलाशी देवी, पार्वती देवी, शकुंती देवी, संजय राम, विजय राम, मदन राम, लड्डू राम इत्यादि मौजूद थे।

समस्तीपुर ज़िले के पूसा में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 07-08 अगस्त को होने वाली एलडीसी एवं जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क की परीक्षा को कोरोना की लहर एवं परीक्षार्थियों के कोरोना संक्रमित होने की संभावनाओं को देखते हुए स्थगित करने व कोरोना के प्रभाव में कमी आने के बाद इस परीक्षा को लेने के साथ ही इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा शॉर्टलिस्ट के माध्यम से छांटे गए हजारों छात्रों को परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर आइसा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। ये मार्च उमा पांडेय महाविद्यालय से शुरू हुई। काॅलेज से विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आइसा कार्यकर्ताओं का मार्च विभिन्न मार्गों से होकर डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने की। संचालन छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा दिनांक -05.07.2021 को जारी आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षा लेने पर रोक लगी हुई है लेकिन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 07-08 अगस्त को एलडीसी एवं जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क की परीक्षा ली जा रही है जिसमें देश के विभिन्न कोनों से दस हजार से ऊपर की संख्या में छात्र भाग लेंगे। जिससे परीक्षार्थियों के कोरोना संक्रमित होने के साथ- साथ स्थानीय लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा रहेगा। सभी लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखा है। दूसरी लहर में विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों विद्यार्थी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे। जिस कारण विश्वविद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रखा गया था। इसी आशंका को देखते हुए 07-08 अगस्त को विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा को तत्काल के लिए स्थगित कराई जाए। यदि इस परीक्षा को प्रशासन द्वारा तत्काल स्थगित नहीं कराया जाता है तो परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थी व स्थानीय लोग कोरोना संक्रमित हुए एवं क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन व कुलपति की होगी।आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर नियुक्ति घोटाला कुलपति के इशारे पर हुआ है। नियुक्तियों में धांधली कर बड़े स्तर पर धन की उगाही की गई है। धन उगाही का जीता-जागता उदाहरण ये है कि एलडीसी और जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क की विश्वविद्यालय द्वारा शॉर्टलिस्ट के माध्यम से छांटे गए हजारों छात्रों की न तो परीक्षा ली जा रही है और न ही छात्रों का पैसा वापस किया जा रहा है। एक छात्र को फाॅर्म भरने में 500-600 रूपये लगे हैं। आइसा मांग करती हैै कि विवि द्वारा जारी किए गए शार्टलिस्ट को खारिज करते हुए फाॅर्म भरे हुए सभी विधार्थियों की परीक्षा ली जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, जिला कार्यालय सचिव राजू कुमार झा, उमा पांडेय महाविद्यालय छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, महासचिव सुधांशु कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, आइसा नेता तुषार कुमार, प्रवीण कुमार राजेश कुमार बुटन इत्यादि मौजूद थे।

पुसा प्रखंड क्षेत्र में एटीएम बंद होने से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी, अधिकारी बेखबर

16 जुलाई को भाकपा-माले जिला कमिटी के आह्वान पर पूसा चलो, जवाब दो - हिसाब दो आंदोलन में व्यापक जन भागीदारी को लेकर माले कार्यकर्ताओं की बैठक धोबगामा पंचायत में हुई। बैठक की अध्यक्षता अनिता देवी ने की । पर्यवेक्षण भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। बैठक में पूसा चलो, जवाब दो - हिसाब दो आंदोलन में व्यापक जन भागीदारी को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने, नुक्कड़ सभा, व्यापक प्रचार-प्रसार इत्यादि करने का निर्णय लिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पूसा प्रखंड के मोरसंड,दक्षिणी हरपुर, धोबगामा पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर धांधली एवं मनरेगा से बनने वाले पशु शेड व सोख़्ता निर्माण में गड़बड़ी की जांच व पूसा प्रखंड के मनरेगा जेई उमा शंकर ओम के कार्यकाल व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की उच्च स्तरीय जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने डीडीसी को मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंप कर की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय डाॅ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगामी 29 मई तक की अवधि में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लॉकडाउन को शक्ति से पालन के लिए पूसा बीडीओ ने पुलिस बल के साथ पूसा बाजार में दुकानों को बंद कराया एवं बेवजह घूम रहे बाइक सवार लोगों से जुर्माना वसूला

आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस एवं आधार हाउसिंग फाइनान्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से उत्क्रमित पंचायत सरकार भवन ,चंदौली,में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 384 मरीजों की जाँच की गई।एनीमिया, मलेरिया, शुगर,थायराइड, कुपोषण की जाँच, परिवार नियोजन,टी बी,प्रसव पूर्व जाँच मौसम आधारित बीमारी की जांच की एवं दवा वितरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

जिले के पूसा में मंगलवार को रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।