बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राजकुमार ठाकुर ने बताया की कोविड-19 से बचाव के लिए बार बार हाथ धोते रहना चाहिए। जब हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो तब भी साबुन और सेनेटाइजर से हाथ हो धोना चाहिए। अगर बुख़ार,खासी है तो डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुँह और नाक को ढकें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विद्यापति प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता नन्द कुमार चौधरी ने मोहन कुमार झा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो कोरोना टीका का दोनों डोज और बूस्टर डोज भी ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की अगर कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है, तो उसका ईलाज करवायेंगे। जब वह पुर्ण रूप से ठीक हो जायेगा, तो उसे भी कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। उन्हें हर तरह से मदद करेंगे। जिससे वह व्यक्ति जल्द ठीक हो जाए

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि नोवेल कोरोना वायरस पूरे विश्व में कोहराम मचा चूका है। इससे बचने के लिए बार बार हाथ धोएं। हैंडवॉश और साबुन का इस्तेमाल करें। छींकते और खासते समय अपने मुँह और नाक को टिशु और रुमाल से ढके।

खेल खेलना किसे नहीं पसंद, खेल का नाम सुनते ही मन में उत्साह जाग उठता है। ऐसे ही एक खेल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत खेल खेलाना है। ‌ हम जानते है कि कोविड-19 वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रही है। शहर के लोग तो कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए समस्त बचाव क्रियाकलाप के साथ कोविड-19 वैक्सीन ले रहे हैं। लेकिन भारत की ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 वायरस बहुत जल्दी फैल गया है तो इसे बचाव के लिए *Innovators In Health (India)* "आहन" के द्वारा प्रतिनियुक्त हरपुर बारहट्टा, किशनपुर युसूफ, रायपुर बुजुर्ग, मणिकपुर और मुसापुर पंचायत के कोऑर्डिनेटर राज कुमार ठाकुर पंचायत के टोला स्वयंसेवकों के साथ गांव-गांव में जाकर खेल खेलने के माध्यम से कोविड-19 वायरस के जोखिम को समझने के लिए मार्गदर्शन और मदद करते है,‌और उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लेने के लिए कहते हैं। खेल खेलने की मदद से वैक्सीन के जोखिम और अच्छाई के बारे में मदद करने की एक अनोखा कदम है।

खुद को सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से संपर्क में रहे। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुख और नाक को ढकने के लिए मास्क/कपड़े का प्रयोग करें।

आज दिनांक 28/05/2022 दिन शनिवार को योग्य स्थान स्कूल पर 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कोविड-19 लगेगा। आप सभी योग्य लाभार्थियों से निवेदन है कि समय से पहुंचकर कोविड-19 अवश्य लगाएं। Covid का टीका लगाएं, कोरोना को भगाएं।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बार-बार हाथ धोएं। जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे ना हो, तब भी अपने हाथों को अल्कोहल आधारित हैंड वास या साबुन और पानी से साफ करें। छींकते और खांसते समय, अपना मुंह व नाक टिशू या रुमाल से ढकें। प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें। भीड़ भाड़ वाली जगहो पर जाने से बचे। अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी व्यस्क कोरोना के दोनों टीका अवश्य लगाएं। एक अधूरा दो से पूरा पर टीकाकरण कर्मी से साक्षात्कार