आगामी पर्व को लेकर सुगौली थाना परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक। ईद और रामनवमी के अवसर पर सुगौली पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का भी पालन किया जाना है और पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है।

सुगौली के श्रीपुर में वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के शिरीपुर चौक पर आयोजित बसंतिक दुर्गा पूजा को खुशी के माहौल में निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जहाँ विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रियों का स्वागत किया गया, वहीं कलश यात्रा अमोआ टीले तक पहुँच गई जहाँ दीदी को विधिवत पानी से भर दिया गया।

पूजा स्थल से जुलूस के साथ शुरू हुई जल यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कुरुक्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया, जय मातादी जय अंदुरगे का गुस्सैल जुलूस अमुआ मान पहुँचा जहाँ प्रार्थना करने के बाद जलभरी की गई।

Transcript Unavailable.

सुगौली में रोजेदारों ने अलविदा का नमाज अदा किया।सभी मस्जिदों में रोज़दार नमाज अदा करने पहुँचे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अलविदा जुम्मा पर मुस्लिम भाइयों ने देश की शांति के लिए अल्लाह से प्रार्थना की। मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के लिए विशेष तैयारी करते हैं। ईद पर घर पर भोजन की विशेष व्यवस्था की जाती है। इसके साथ ही नए कपड़े भी पहने जाते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पश्चिम चंपारण जिला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। लोग पूजा करने और खेलों का आनंद लेने भी आते हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहाँ पिछले पंद्रह वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

होली , रंगों का त्योहार , ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया । यह देखा गया कि सुबह से ही हर जगह युवाओं को होली के रंग में रंगा जाता था और वे जोर - शोर से होली भी खेलते थे । युवाओं ने कपड़े फाड़े और होली खेली । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से कंचन देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि मोतिहारी जिले और बेगुसराय जिले में थोड़ी बारिश हो रही है , बादल छाए हुए हैं , अंधेरा है और थोड़ी बारिश हो रही है ।

मोतिहारी। जिले में लोगों ने पाक कीचड़ से सराबोर हो होली का आनन्द लिया। कोटवा के दिलमन छपरा में  सुबह से बच्चे रंग खेलने के लिए उत्साहित थे, युवाओं की भागीदारी फगुआ गीत गाते व थिरकने में देखी गई। सभी लोग हनुमान मंदिर परिसर में “राम खेले होली,,,,सहित कई होली पारम्परिक गीतों के धुनों पर थिरके। महाजन, गुडू सिंह, डब्लू सिंह, भूषण सिंह, अनोज सिंह, कुमार ओमकार, राजेश सिंह, संतोष सिंह, बबन सिंह की टोली ने गांव के गली-गली में घूम कर होली गीत आह्लादित करने वाली धुन गा कर मथुरा व वृंदावन की होली से साक्षात्कार कराया। लोग छतों से राह चलते लोगों पर गुब्बारों से रंग बरसा रहे थे। बच्चों की टोलियां रंगों से भरी पिचकारी लेकर होली खेलने निकल पड़ी थी। उन्हें पानी वाली होली खेलने में मजा आ रहा था। बच्चियों की टोली भी सामुहिक रुप से एकत्र होकर होली खेली गई। जिले में सड़कों पर पुलिस ने जांच अभियान भी चला रखा था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही थी। शाम के समय पुलिस सड़को पर ज्यादा नजर आई।