हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को दूसरी पाली में ढाका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक एक कर डेढ़ दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी।सभी को इलाज के लिए ढाक ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को कंपन व घबराहट की शिकायत थी। इनमें कई छात्राएं भूखी थी। वह घर से खाना खाकर नहीं आयी थी। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी उनमें घोड़ासहन निवासी इंजल कुमारी, काजल कुमारी, खुरहियां की सोनी कुमारी,जगीरहां की निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, बनझुला की अमरीदा खातून, रहीमा खातून, बीजबनी की प्रिती कुमारी,ढाका के बड़हरवा फतेमहम्मद निवासी मरियम, शिकारगंज के सिरौना की मुस्कान कुमारी आदि शामिल है। छात्राओं के लगातार अस्पताल में आने के कारण इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गये। किसी छात्राओं का कहना था कि वे सायरन की आवाज सुनी है तो तबीयत खराब हो गयी है तो किसी का कहना था कि दूसरे की तबीयत खराब होने की बात सुन उनकी तबीयत खराब हो गयी।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

बंध्याकरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 29 महिलाओं की हुई नसबंदी सुगौली,पू.च:--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को 29 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एम ए अशद के हवाले से बीसीएम नितेश कुमार गिरि ने बताया कि चालू परिवार नियोजन पखवाड़े में 300 सौ से ऊपर बंध्याकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।पिछले समय में सैकड़ों महिलाओं और दो दर्जन के करीब पुरुषों का नसबन्दी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बंध्याकरण के पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।जांच के क्रम में उनका ब्लड प्रेशर, शुगर,हीमोग्लोबिन,वजन सहित अन्य तरह की जांच की गई। उन्होंने बताया कि बंध्याकरण कराई महिलाओं का एक दिन बाद स्वास्थ्य जांच किया जाएगा।जिसके बाद उन्हें अस्पताल से मुफ्त आवश्यक दवाएं देकर छुट्टी दी जाएगी। साथ ही सरकार से मिलने वाली नगद प्रोत्साहन राशि का चेक भी दिया जाएगा। बंध्याकरण के समय डॉक्टर,एएनएम और स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य रंजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

जनमानस को कैंसर रोग की रोकथाम के प्रति जागरुकता लाने के लिए लायंस क्लब मोतिहारी के द्वारा एक परिचर्चा सह संगोष्ठी का आयोजन बाईपास अवस्थित एक निजी अस्पताल में किया गया। अध्यक्ष लायन डा.मंजर नसीम ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों व उससे बचाव की जानकारी दी। वहीं डा.कमलेश कुमार ने आंखों में होने वाले कैंसर की जानकारी दी। चार्टर प्रेसिडेंट लायन डा.खुर्शीद आलम ने शरीर के अन्य स्थानों पर कैंसर के लक्षणों पर चर्चा की। वहीं डा.नरगिस जिया ने मुख कैंसर की जानकारी दी। डेंटल सर्जन डा.जयति ने लोगाें को अपनी जीवन शैली में सुधार लाकर संतुलित भोजन करने पर बल दिया। डा.कुमकुम सिन्हा ने महिलाओं में होने वाले कैंसर रोग की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन लॉयन त्रिलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर लॉयन प्रणव कुमार,रवि जयसवाल व कार्यक्रम संयोजिका निशा गुप्ता थीं।

जिला में हाल में हुए फाइलेरिया की पहचान के लिय नाईट ब्लड जांच सर्वे में करीब 350 लोगों में फाईलेरिया रोग की पहचान की गयी है। जबकि जिले में पहले से करीब आठ सौ हाइड्रोसिल व तीन सौ हाथी पांव की बीमारी के रोगी चिन्हित हैं। इस बीमारी पर नियंत्रण के लिय दो वर्ष से अधिक उम्र वाले को कृमि व फाइलेरिया की दवा खिलायी जाएगी। यह अभियान जिले में दस फरवरी से चौदह दिन तक चलेगा। बताते है कि इस अभियान में हाथी पांव के रोगी को एम एम डीपी का किट दिया जाएगा। साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। इसको लेकर टीम ने तैयारी पूरी कर ली है।

नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है कि हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। जिसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लिए लोगों को जानकारी देना। हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" है. हम जानते हैं कि हममें से हर एक में बदलाव लाने की क्षमता है, चाहे बड़ा हो या छोटा, साथ मिलकर हम कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. इस 4 फरवरी को हम आपसे, चाहे आप कहीं भी हों, कैंसर मुक्त दुनिया बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हैं. आशा करते है कि आप सब कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाएंगे और कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।इसी उम्मीद के साथ मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को विश्व कैंसर दिवस की शुभकामनाये।

Transcript Unavailable.

ठंड के वजह से हो रहा तबीयत खराब

पूर्वी चंपारण के लोग भी ठंड के कारण हमें यहाँ खेतों में काम करने के लिए भेजते हैं ।