बंध्याकरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 29 महिलाओं की हुई नसबंदी सुगौली,पू.च:--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को 29 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एम ए अशद के हवाले से बीसीएम नितेश कुमार गिरि ने बताया कि चालू परिवार नियोजन पखवाड़े में 300 सौ से ऊपर बंध्याकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।पिछले समय में सैकड़ों महिलाओं और दो दर्जन के करीब पुरुषों का नसबन्दी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बंध्याकरण के पूर्व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।जांच के क्रम में उनका ब्लड प्रेशर, शुगर,हीमोग्लोबिन,वजन सहित अन्य तरह की जांच की गई। उन्होंने बताया कि बंध्याकरण कराई महिलाओं का एक दिन बाद स्वास्थ्य जांच किया जाएगा।जिसके बाद उन्हें अस्पताल से मुफ्त आवश्यक दवाएं देकर छुट्टी दी जाएगी। साथ ही सरकार से मिलने वाली नगद प्रोत्साहन राशि का चेक भी दिया जाएगा। बंध्याकरण के समय डॉक्टर,एएनएम और स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य रंजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।