अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगनी में आज पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया है ग्राम पंचायत के सचिव तेज सिंह यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत जिगनी में 3 लाख की लागत से नवनिर्मित पक्का फर्स,सेड व रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है उक्त कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य संतोष यादव,सरपंच श्रीमती रानी लोध सरपंच पति राजकुमार सिंह रोजगार सहायक गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री प्रसाद के आव्हान पर कर्मयोगी शिक्षकों से शाला विकास की गाथायें मिलना शुरू, स्कूलों को संवारने में दिये गए योगदान की विस्तृत गाथा से करा रहे अवगत कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा स्कूलों को संवारने मे विशिष्ट योगदान देने वाले जिले के कर्मयोगी शिक्षकों से किये गए आव्हान का असर दिखना शुरू हो गया है। कर्मयोगी शिक्षकों द्वारा बचपन संवारने, भविष्य गढ़ने हेतु शाला विकास की वृतांत गाथा से जिला प्रशासन को अवगत कराने की प्रविष्टियां प्राप्त होने लगी है। जिला प्रशासन को भेजे गए प्रस्ताव पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव के माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार दहायत द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गए सचित्र विकास गाथा का विडियो भी जमा किया है। इस स्कूल मे 1 नवंबर 2021 से ही लायब्रेरी संचालित हो रही है। इसके लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक श्री दहायत ने पुस्तकालय की बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 वर्षों से दिखाइ गई प्रतिबद्धता का उल्लेख किया है। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक श्री दहायत द्वारा सामूहिक पठन कार्य, शिक्षात्मक साधना एवं उपलब्धियों का विवरण दिया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला स्तरीय स्थानीय समाधान की बैठक में की प्रकरणों की समीक्षा, तहसीलदार कटनी का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के दिए निर्देश कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को स्थानीय समाधान की बैठक में लंबित शिकायतों का अंतिम रूप से चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में से स्थानीय समाधान में चयनित कटनी निवासी अनुराग की राजस्व विभाग से संबंधित नामांतरण संबंधित शिकायत में तहसीलदार कटनी नगर के पारित आदेश दिनांक 31 दिसंबर 2019 के परिपालन में खसरे में शेष कार्यवाही अमल की जाकर के शासन नियमानुसार रिकार्ड दुरुस्त कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये चन्द्रशेखर आजाद वार्ड निवासी रोहित रजक की नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत लंबित शिकायत में आवेदक के समक्ष सुनवाई उपरांत नियमानुसार समझौता कराये जाने या आवेदक को यदि उक्त आवास नहीं चाहिए तो शासन नियमानुसार राशि की कटौती की जाकर शेष राशि प्रदाय किये जाने के निर्देश आयुक्त नगर निगम कटनी को दिये गये।

कब्जे के खिलाफ जंग जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की भूमि से हटा अतिक्रमण, ग्राम मझगवां मे आरटीओ ऑफिस के सामने के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर कटनी। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही कर करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से जे.सी.बी चलाकर अतिक्रमण जमींदोज किया गया अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि के खसरा नंबर 139 और खसरा नंबर 100 से करीब 0.64 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यहां लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकान का निर्माण कर लिया गया था। इस शासकीय भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रूपये आंकी गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, पटवारी विनीत बघेल, धर्मेन्द्र ताम्रकार, राजेश दुबे, अजय पटेल, विवेक बहरे, धर्मेन्द्र ताम्रकार, किरन सेन, सोनम गुप्ता और कोटवार मौजूद रहे।