ग्राम टहकारी में चल रहे मनरेगा योजना के तहत नाली निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत ने कराया जेसीबी से कम ग्रामीणों का आरोप।
ग्राम पटेहरा के वार्ड क्रमांक 6 में हैंडपंप खराब पीने के पानी रहवासी परेशान कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटेहरा के वार्ड क्रमांक 6 में हैंडपंप खराब होने के कारण रहवासी परेशान हो रहे है बताया जा रहा है की यहां पर एक ही हैंडपंप है और वह भी खराब है जिससे अब रहवाशियो को पीने के पानी की भारी समस्या हो रही है पर ज़िम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं मामला रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा का है
पन्ना जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के तांडव के खिलाफ पन्ना मोबाइल वाणी में 4 फरवरी को ख़बर प्रसारित की गई थी और मेरे द्वारा पन्ना मोबाईल वाणी की प्रसारित ख़बर से जिले के संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था जिसको गंभीरता से लेते हुए पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस क्रम में आज राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त सिविल लाइन चौकी में रखवा कर कार्यवाही की गई संयुक्त टीम में एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बताया गया है कि भोर सवेरे से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत का अवैध परिवहन करने वाले नगर में दिन भर धमाचौकड़ी मचाते हैं, जिससे राहगीरों पर खतरा मंडराता रहता है। पन्ना मोबाईल वाणी की ख़बर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के द्वारा कार्रवाई के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन परिपालन में एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई जिससे रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पहले चलो इश्क लड़ाए गाने पर बच्चों के सामने अतिथि शिक्षक ने लगाए ठुमके, जांच शुरू हुई तो मांग रहे माफी, मामला ढीमरखेड़ा शासकीय स्कूल का कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षकों का डांस करने का मामला विगत दिनों सामने आया था। टीचर्स ने बच्चों के सामने ‘चलो इश्क लड़ाए’ गाने पर फूहड़ डांस किया था। इस पर प्राचार्य सहित अतिथि शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि अगली बार से इस तरह की गलती नहीं होगी। स्कूल की प्रिंसिपल ने गलती स्वीकार करते हुए लिखित जानकारी में बताया है कि बच्चों की जिद पर अतिथि शिक्षकों ने साड़ी पहन कर डांस किया था। दोबारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा मामले की जांच अभी पूर्ण न होने की जानकारी भी बताई जा रही है। दरअसल ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दशरमन हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान अतिथि शिक्षकों के द्वारा साड़ी पहनकर मंच में नाचने का मामला सामने आया था। इस मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस एस मरावी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों के बयान लेकर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए प्राचार्या ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षकों का डांस करने का मामला विगत दिनों सामने आया था। टीचर्स ने बच्चों के सामने ‘चलो इश्क लड़ाए’ गाने पर फूहड़ डांस किया था। इस पर प्राचार्य सहित अतिथि शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि अगली बार से इस तरह की गलती नहीं होगी। स्कूल की प्रिंसिपल ने गलती स्वीकार करते हुए लिखित जानकारी में बताया है कि बच्चों की जिद पर अतिथि शिक्षकों ने साड़ी पहन कर डांस किया था। दोबारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा मामले की जांच अभी पूर्ण न होने की जानकारी भी बताई जा रही है। दरअसल ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दशरमन हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान अतिथि शिक्षकों के द्वारा साड़ी पहनकर मंच में नाचने का मामला सामने आया था। इस मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस एस मरावी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों के बयान लेकर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए प्राचार्या ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
रोज़गार सहायक संघ के जिला - अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ को रोजगार सहायको की समस्याओं से अवगत कराया रोज़गार सहायक संघ के जिला - अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर रोज़गार सहायको की समस्याओं से अवगत कराया लिहाज़ा जैसे ही रोज़गार सहायको के उत्पीड़न की बात जिला - अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी के कानों तक पहुंची तो हुंकार भरते हुए जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच गए और रोज़गार सहायको को कह दिया कि चिंता ना करे पूरे जिले के रोज़गार सहायको की कमान मेरे ऊपर हैं तो में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा मेरे ऊपर विश्वास करते हुएं यह कमान मेरे को संभालने का मौका मिला हैं तो मेरी भी जिम्मेदारी हैं कि रोजगार सहायको को मेरा संरक्षण प्राप्त हो
शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते छात्रों को पढ़ने के लिए छत भी नहीं है नसीब मे कटनी जिले की जनपद शिक्षा केंद्र बहोरीबंद के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला सोमा कला का मामला सामने आया जिसमें पूर्व निर्मित शाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है विगत 3 वर्ष पूर्व माननीय विधायक महोदय द्वारा अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया गया था किंतु आज दिनांक तक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं हो सका प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की स्थिति यह है कि बच्चे झाड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है
विकलांग हुआ पशु चिकित्सा विभाग प्रशासन की नींद कब जागेगी कटनी जिले में गोवंश सुरक्षा एवं गौ संवर्धन के लिए पशु चिकित्सा विभाग जिम्मेवारियां लेता है एवं शान द्वारा आधुनिक तकनीकी के संसाधन विभाग को सौंपे गए हैं किंतु धरातल की कहानी कुछ और ही बयां करती है कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत नीमखेड़ा का मामला सामने आया जिसमें सरपंच द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक कभी भी पंचायत में नहीं आते चिकित्सा विभाग के भवन की हालत भी जर्जर है जिससे कभी भी होनी अनहोनी हो सकती है
अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी द्वारा कटनी जिले के पुलिस थानों को थाना की साफ सफाई, रिकार्ड का बेहतर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ ने बखूबी पालन करते हुये थाना परिषर की बेहतर साफ-सफाई, रंग रोगन एवं थाना के रिकार्ड की रख-रखाव व्यवस्थित किया जाकर थाना क्षेत्र के फरियादियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुये शुद्ध पेय जल, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था प्रत्येक कक्षों को सुव्यवस्थित किया गया, जिससे किसी भी फरियादी को थाना में आकर अपनी फरियाद सुनाने असुविधा का सामना न करना पड़े इसी क्रम में थाना कैमोर के द्वारा भी उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं की गईं हैं। जिसके फलस्वरूप अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी एवं आईण्एसण्ओण् सलाहकर शयोगेन्द्र दिवेदी के द्वारा थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया
हरदा हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन पटाखे के फुटकर दुकानों और थोक गोदामों की जांच की शुरू एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी सहित पुलिस बल कर रहा जांच, लाइसेंस, फायर सेफ्टी सहित जांचा स्टॉक। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया दिनभर करेंगे जांच, नियमो के उल्लंघन पाए जाने पर होगी कार्यवाही।
जामुनचूआ में 8 सालो से स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं रही क्लास कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत जामुनचूआ में बीते 8 सालो से स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकीन आज तक यहां पर क्लास नहीं है बताया जा रहा है कि यहां पर स्कूल की बिल्डिंग बीते 8 सालो से बनकर तैयार है लेकीन आज यहां पर क्लास नहीं लगीं अब सवाल यह है की जब स्कूल बनकर तैयार हो गया है तो फिर क्लास क्यों नहीं लग रही मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के जामुनचूआ का है