जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साइ कृष्णा यश थोटा के निर्देशन में मंगलवार को प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लाइसेंसी पटाखा दुकान और गोदाम की जांच शुरू की गई इस दौरान पन्ना एवं अजयगढ़ अनु विभाग अंतर्गत एसडीएम अशोक अवस्थी के नेतृत्व में टीम द्वारा जनकपुर के महालक्ष्मी ट्रेडर्स सहित अजयगढ़ के मजगाएं और अन्य स्थानों पर अनीता हुआ पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री के अवैध भंडारण की स्थिति का जायजा लिया गया पन्ना जिला अंतर्गत स्थाई आतिशबाजी और विस्फोटक के भंडारण एवं विक्रय के लिए जारी लाइसेंस धारी के अनुज्ञप्ति स्थल पर निर्धारित प्रावधानों का पालन करने की समझाएं भी दी गई निर्धारित प्रावधानों के तहत नियमों के अनुसार आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं होने या लिमिट से ज्यादा भंडार सामग्री होने पर कार्रवाई की जाएगी

पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिबंधित क्षेत्र में गड़ा धन खोदने लाईब डिडेक्टर मशीन मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र मंडल के वनरक्षक बीट गार्ड मनौर पूरनलाल कुशवाहा को वन प्राणियों की सुरक्षा तथा शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय परिक्षेत्र कार्यालय पन्ना गंगाऊ अभ्यारण रहेगा एवं निलंबन अवधि में इनको नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी ।बतादे की कुछ दिन पूर्व पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रतिबंध कोर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों के द्वारा लाईव डिडेक्टर मशीन के साथ गड़ा धन खोदने के लिए गए हुए थे जिस पर वन विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उक्त कार्यवाही की बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया था इसके बाद आज पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक द्वारा कार्यवाही की गई और वनरक्षक पूरनलाल कुशवाहा को निलंबित किया गया उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और जांच में जिन लोगों की भी लापरवाही सामने आएगी उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी

आजादी के 76 सालों बाद भी पन्ना जिले में बंधुआ मजदूरी की कुप्रथा कायम है। मामला तब और गंभीर हो जाता है जब इस प्रकार की कुप्रथा कलेक्टर कार्यालय के पास चल रही हो। मामला पन्ना कोतवाली एवं सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ललिया का है। जहां मल्लू विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय काशी प्रसाद विश्वकर्मा अपनी पत्नी और एक मानसिक विक्षिप्त भाई के साथ निवास करता है। इसके माता-पिता का बचपन में ही स्वर्गवास हो गया था सभी से वह स्थानीय निवासी भरत यादव और हरि यादव के पास बंधुआ मजदूरी का काम करते थे, अब वह बंधुआ मजदूरी का काम करने से इनकार कर अन्य जगह काम करने लगे तो भरत यादव और हरि यादव के द्वारा 25 हजार रुपए का कर्ज दिखाकर जमीन नाम करवाने का दबाव डाला जा रहा है। मना करने पर मुल्लू विश्वकर्मा और उसकी पत्नी शालू विश्वकर्मा के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए घसीट घसीट कर मारपीट की गई जिसकी शिकायत सिविल लाइन चौकी और पन्ना कोतवाली में करने पर कार्यवाही नहीं हुई तो आज 7 फरवरी 2024 को पीड़ित पति-पत्नी के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई गई है।

अजयगढ़ थाना के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पाठा के जंगल में कुछ दिन पूर्व अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया था जिसके बाद जंगल में लकड़ी लेने गई महिलाओं के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय किसान सुम्मेर सिंह को दी गई जिसके द्वारा तत्काल हनुमतपुर चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया। चौकी प्रभारी के द्वारा अजयगढ़ थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस टीम जंगल में घटना स्थल पहुंची जहां मृतक की पहचान हेमराज कौंदर पिता संता कौंदर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाठा के रूप में हुई जो काफी समय से मानसिक विक्षिप्त बताया गया है। मृतक के पास एक ज्वलनशील पदार्थ से भरी हुई बोतल भी मिली है थी वही पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था उक्त मामले में आज एएसपी ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के ईपीडीपी सभा कक्ष में मीडिया एडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वीएस उपाध्याय एवं मलेरिया अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया गया कि पन्ना जिले में 10 फरवरी से 22 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वॉलंटियर्स के द्वारा दवा वितरण करवा कर सेवन करवाया जाएगा। प्रथम तीन दिन तक स्कूल कॉलेज आश्रम इत्यादि में सामूहिक सभा का सेवन करवाया जाएगा, इसके बाद घर-घर पहुंचकर दवा का सेवन करवाया जाएगा, अधिकारियों के द्वारा फाइलेरिया के लक्षण जांच और उपचार के संबंध में भी बताया गया। इसके अलावा फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया किआगामी लोकसभा चुनाव देश के विकास के साथ-साथ देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव है। हमें अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संगठनात्मक कार्यों से बूथ को और मजबूती प्रदान करना है। जो बूथ विधानसभा चुनाव में हम जीते हैं वहां 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ हारे हुए बूथों को जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। बूथ कार्यकर्ता पार्टी की बहुत महत्वपूर्ण इकाई होती है। बूथ की जीत ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाएगी। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को अपना-अपना बूथ जीतने के लिए समाज के अलग-अलग वर्गों, प्रबुद्ध लोगों, अलग-अलग व्यवसाय के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने टीकमगढ़ जिला भाजपा कार्यालय एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की बैठक को पन्ना में संबोधित करते हुए कही। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके द्वारा 7 फ़रवरी 2024 को मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड करायी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि पन्ना जिले में बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों (डीजे) से परेशान छात्रों को जिन की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आरंभ हो चुकी थी किंतु जिला प्रशासन तेज आवाज बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों को बंद करने में नाकाम साबित हो रहा था। खबर के प्रसारण के बाद खबर को संबंधित अधिकारी के साथ शेयर किया गया तत्पश्चात संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह खबर को संज्ञान में लेते हुए दिशा निर्देश जारी किया और पन्ना पुलिस के द्वारा डीजे जप्त कर लिए गए है।

नमस्कार दोस्तों , मैं अहमद खान जिला पन्ना , मध्य प्रदेश हूं पन्ना जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है । नियंत्रण कानून लागू होने के बाद भी जिला प्रशासन ध्वनि उपकरणों पर कार्रवाई करने में विफल रहा है , जिसके कारण दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र ध्वनि नहीं सुन पा रहे हैं । चल रही परीक्षा में पढ़ाई का नुकसान होता है । तेज आवाज के कारण छात्र भी हतोत्साहित होते हैं । वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं , इसलिए जिला प्रशासन को तुरंत बीजे ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करें दिशानिर्देशों के कारण , पन्ना जिले में रात 10 बजे के बाद कोई ध्वनि प्रवर्धक नहीं चलाया जाएगा , लेकिन लगातार बीजे बजाया जाएगा । संचालकों द्वारा नियमों के खिलाफ बीज खेले जा रहे हैं , जिसका बच्चों की शिक्षा पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है । अब यह देखा जाएगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या ध्यान देता है ।

Transcript Unavailable.