सिमरा में करंट लगने से वृद्ध की हालात गंभीर उपचार जारी कटनी जिले के जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव में एक वृद्ध को घर पर काम करते वक्त करंट लग जाने के कारण हालत गंभीर हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन तत्काल वृद्ध को उपचार के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पीड़ित का उपचार चल रहा है बता दें यह घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिमरा गांव की है जहां वृद्ध को घर पर काम करते वक्त करंट लग जाने के कारण वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया
उमरिया में बिजली का ट्रांसफार्मर ख़राब होने से परेशान ग्रामीण पहुंचे बिजली कार्यालय सौपा ज्ञापन कटनी जिले के रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरिया में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने बताया है की इस समय बच्चों की बोर्ड परीक्षा भी चल रही जिससे बच्चें पढाई भी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में ग्रामीण परेशान हो कर बिजली कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा कर तत्काल बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है
ठिकाने तक पहुंचने से पहले पुलिस के हथे चढ़ी कार में लोड शराब! अजयगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर बोलेरो कार मे अवैध रूप से सप्लाई की जा रही अवैध शराब को ठिकाने तक पहुंचने से पहले घेरा बंदी कर पकड़ लिया, अजयगढ़ थाना पुलिस के प्रभारी टी आई ने पुलिस बल के साथ धर्मपुर क्षेत्र से बोलेरो कार लाई जा रही गोवा शराब की पेटीया सिंहपुर चौराहे में दो आरोपियों सहित जप्त कर ली! अवैध शराब धर्मपुर क्षेत्र से लाई जा रही थी! जिसे अजयगढ थाना पुलिस ने मुकाम तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया! पकड़ी गई शराब की कीमत ₹40000 हजार रुपय बताई जा रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
इन दोनों पन्ना नगर में ईद को द्वारा तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल ने चला कर लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है क्योंकि तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के कारण कभी भी बड़ी घटनाएं घटित हो सकती हैं पूर्व में इसी तेज रफ्तार के चलते अनेकों घटनाएं घटित भी हुई है नवयुवकों में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाने की होड़ लगाई जाती है तथा एक साथ तीन चार चार लोग बैठकर सड़कों पर मोटरसाइकिलों पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी देखे जा सकते हैं जिला अस्पताल रोड गांधी चौक मार्ग से कोतवाली चौराहा बड़ा बाजार पुरानी कचहरी मार्ग में अत्यधिक लोगों के आवागमन के पास भी बिना हेलमेट के युवकों द्वारा फरते मारकर गाड़ियों से निकल रहे हैं जिससे कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका है नाबालिक बिना हेलमेट के गाड़ियों में नगर के मुख्य चौराहों में फर्राटा मारते हुए निकलते हैं नगर के लोगों ने यातायात पुलिस प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है पन्ना मोबाइल वाणी में भी खबर का प्रसारण करके यातायात पुलिस प्रशासन का इस और ध्यान खींचा गया है अब देखा यह जाता है कि इन फर्राटा करने वाले बाइक चालकों पर कब तक लगाम लगा पता है
Transcript Unavailable.
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से अमन कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनको आवास का लाभ नहीं मिला है
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गति दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छानिया पुरवा शेर रहूनी मार्ग धर्मपुर से परनिया पूर्व मार्ग हरनामपुर रोड से गडरिया पूर्व मार्ग और घुमानगंज से मोहरी मार्ग तथा जनपद पन्ना अंतर्गत पाठक मुख्य सड़क से जालम सिंह के घर और लक्ष्मीपुर से आम्ही मार्ग तक की स्वीकृति मिली है बताया गया है कि पन्ना विधानसभा के विकास के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह संकल्प थे सड़क निर्माण की स्वीकृति से जनता में हर्ष व्याप्त थे
सरकार द्वारा नवनी आबकारी नीति अंतर्गत पन्ना जिले की 16 समूह शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें 17 फरवरी तक 9 समूह द्वारा 15% राशि बढ़ाकर दुकानों का नवीनीकरण कर लिया गया है तथा शेष सात समूह दुकानों का नवीनीकरण नहीं हुआ है जिन दुकानों का नवीनीकरण हो गया है उनमें मोहन पूर्वक धर्मपुर बरियारपुर जाजपुर अमानगंज मोहंद्रा रायपुर साइन नगर तथा टिकरिया शामिल है एवं जिन समूह दुकानों को लॉटरी के माध्यम से नवीनीकरण करना शेष है उनमें बनी सागर पन्ना पवई गुनौर देवेंद्र नगर सलेहा अजयगढ़ तथा मरला आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडे ने बताया कि शासन द्वारा आरक्षित मूल्य के 47. 65% हो चुका है जबकि पूरे जिले के नवीनीकरण के लिए 75 प्रतिशत जरूरी है