अजयगढ में पशुपालन विभाग की पशुग्राम की आवंटित 39 एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफियो ने बेचा दिया सरकारी जमीन बेच कर शासन को करोड़ो रुपए का लगया चूना लग गया है अजयगढ नगर परिषद ओर पन्ना रजिस्टार विभाग की भूमिका संदेह के दायरे में देखी जा रही है अजयगढ के कई व्हाइट-कॉलर लोग शामिल बताए जा रहे हैं अधिकारियों के ऊपर निष्पक्ष जांच ना करने का दवाओ मामले को ठंडे बस्ते में लेजाने की कीमत लगाई जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है अब देखना यह होगा कि कब तक इन भू माफिया के ऊपर कारवाई की जाती है
नगर पालिका के सामने सफाई कर्मचारी की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है दलित युवक पन्ना नगर पालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है। बतादे की क्लोजिंग माह की वजह से देसी शराब की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। जिससे कुछ शराबी डबल डोज लेकर घूम रहे हैं। बताया जा रहा उक्त सफाई कर्मी गोविंदा डोंगर नसे की हालत में था जो बल्देव मंदिर आए राहगीरों से अभद्रता कर रहा था जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिसका लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो नगर पालिका के पास का ही बताया जा रहा है।
ऐतिहासिक महेंद्र भवन बना नशेड़ियों शराबियों का अड्डा हम आपको बता दें कि यह महेंद्र भवन विरासत पन्ना महाराज की है यहां पर कलेक्ट्रेट कचहरी लगा करती थी और यहीं पर कलेक्ट्रेट भवन के अंदर माता फूला देवी का मंदिर है और शिव शंकर भी विराजमान है रोज यहां पर भक्त गण दर्शन करने नित्य प्रतिदिन आते हैं जिनमें महिलाएं बुजुर्ग रहते हैं दिनदहाड़े खुले में बैठकर यहां पर शराबी शराब पीते हैं और गंजेड़ी गांजा पीते देखे जाते हैं चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है भक्तगणों का कहना है कि हम लोग जब दर्शन करने आते हैं तो उसे यहां पर सुबह 5:00 से ही लोग शराब पीना चालू कर देते हैं
देवेंद्र नगर। देश भर के जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े,प्रतिष्ठित और कठोर तपस्या के लिए प्रसिद्ध आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 18 फरवरी 24 को तड़के कोई ढाई बजे समतापूर्वक समाधिमरण हो गया।वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।आचार्य श्री के बिछोह से व्यथित नगर की समस्त जैन समाज ने अपने अपने कारोबार बंद रख कर उन्हें अपनी अश्रुपूरित विनयांजलि अर्पित की। देवेंद्र नगर जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ, डोंगरगढ़ में प्रवासरत थे, जहां कुछ दिन से उनकी सेहत अच्छी नहीं चल रही थी।इसे देखते हुए उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए समतापूर्वक समाधिमरण का निर्णय लिया।वे पिछले तीन दिन से निर्जल उपवास कर रहे थे।अंततः 18 फरवरी 24 की अल सुबह करीब ढाई बजे उन्होंने अपनी नश्वर देह त्याग कर मोक्ष मार्ग की ओर प्रस्थान किया।रविवार को दोपहर 1 बजे से उनकी डोल यात्रा डोंगरगढ़ में भारी जनसमुदाय के बीच निकली और धार्मिक विधि विधान के साथ इनके अंतिम संस्कार की क्रियाएं संपन्न हुई।इस डोल यात्रा में देश के कोने कोने से आचार्यश्री के भक्तगण बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ पहुंचे थे।
पन्ना/गुनौर नगर परिषद क्षेत्र में शासकीय जमीनो पर व्याप्क स्तर पर अतिक्रमण चल रहा है। जिसमे अधिकांश सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी बनकर लगातार अतिक्रमण कर रहे है तथा शासन प्रशासन को अपने राजनैतिक पंहुच की धोंस दिखा रहें है। इसी प्रकार का मामला प्रकाश मे आया है, नगर परिषद गुनौर के वार्ड नम्बर 7 में स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर भाजपा के नेता ब्रजेन्द्र खम्परिया द्वारा भवन निर्माण करवाया जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा मंदिर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर आपत्ति लगाई थी तथा नगर परिषद से कार्यवाही करने की मांग की थी। लोगो के उक्त आवेदन पर नगर परिषद द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उक्त अतिक्रमण आज दिनांक तक नही हटाया गया है। स्थानीय लोगो ने संबंधित भाजपा नेता आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा बृजेन्द्र खम्परिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
पन्ना/संभागीय मुख्यालय पर संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आज रविवार, 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में 80 सीट पर प्रवेश मिलेगा। जिला मुख्यालय पर शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में लगभग 160 विद्यार्थी शामिल होंगे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.