गुमशुदा बच्ची की तालाश में जुटी पुलिस, सोशल अकाउंट पर फोटो डालकर लोगों से मांगी मदद। शेखपुरा।। बरबीघा थाना क्षेत्र के कोल्हाङाबीघा गांव निवासी रामोतार पासवान की 14 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी पिछले दो माह से लापता। कैसे लापता हुईं, कहा गईं इस पर अभी रहस्य बना हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे खोजने में लोगों से मदद मांगी है। पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वंदना कुमारी पिछले 12 नवम्बर 2022 से लापता है। इस संदर्भ में बरबीघा थाना में थाना कांड संख्या 496/22 के तहत मामला दर्ज है। बिहार पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त लङकी का फोटो डालकर आमलोगों से सूचना देने के लिए अनुरोध किया है। साथ हीं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा 9431800009 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 9431800023 तथा अनुसंधान कर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सिम्पी का मोबाइल नंबर 9386625377 जारी कर सूचना देने के लिए लोगों से आग्रह किया है। पुलिस ने बच्ची के बारे में जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने 18 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के पठन पाठन को किया प्रतिबंधित। शेखपुरा।। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को लेकर सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने मंगलवार यानि 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के सभी वर्गों के पठन पाठन को प्रतिबंधित कर दिया है।
Transcript Unavailable.
बेलदरिया टोला स्थित शिव मंदिर के समीप स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया जा रहा है मंदिर परिसर के समीप साफ सफाई चेवाड़ा (शेखपुरा) 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठाव मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा । इसको लेकर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के सभी धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई करने का निर्देश प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया है। जिसके आलोक में नगर पंचायत मुख्यालय में स्थित सभी धार्मिक स्थलों की साफ सफाई नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में कराया जा रहा है इसकी शुरुआत चेवाड़ा नगर पंचायत के बेलदरिया टोल स्थित शिव मंदिर परिसर से शुरू किया गया ।
महावीर मंदिर में बरबीघा में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान। शेखपुरा बिहार रविवार को राम लला के आगमन पर देश के सभी देव स्थानों को और अधिक स्वच्छ और निर्मल बनाने का जो अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है उसी के तहत बरबीधा में महावीर चौक महावीर मंदिर में स्वच्छता अभियान में चलाया गया साथ ही जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह ने बरबीघा वासियों से अपील किया की इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक बनाए प्रभु श्रीराम का पांच सौ वर्ष का वनवास टूटकर घर अयोध्या आ रहे है साफ सफाई सभी मंदिरों को कर अपने आस परोस में भी स्वच्छता अभियान चलाए जब स्वच्छ रहेगा भारत जब स्वस्थ रहेगा भारत और 22 जनवरी को दीपोत्सव कर मंदिर और घर को सजाकर दीपावली की तरह महापर्व के रूप में मनाए।इस मौके सोशल मीडिया सह संयोजक श्यामकंत कुमार शक्तिकेंद्र प्रभारी हिमाचल कुमार,राजू कुमार बूथ अध्यक्ष विनोद रविदास मंचन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। i
चेवाड़ा शेखपुरा 16 जनवरी को जन समस्याओं को लेकर बरबीघा में लाल बाबू चौक (थाना चौक) के पास दिया जाएगा एक दिवसीय धरना राष्ट्रीय जन आंदोलन के उपाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए.उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल उपस्थित रहेंगे,जिसमें यह धरना प्रदर्शन विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जाएगा.प्रमुख मुद्दा जैसे बरबीघा को अनुमंडल बनाया जाए. खाद की कालाबाजारी के खिलाफ .अस्पताल में अल्ट्रासाउंड अभिलंब चालू किया जाने कि मांग| . इत्यादि चीजों के लेकर या धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिले में कल तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित। शेखपुरा।। सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा बायपास रोड में स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में शीतकालीन रख- रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड सब स्टेशन में 33 के.वी. के मेन बस में शीतकालीन रख-रखाव का काम किया जाएगा। इस वजह से 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख- रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी, पचना, बरमा तथा 33 के इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई बंद रहेगी
अयोध्या से आया अक्षत कलश को गांवों में घुमाया। शेखपुरा।। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निर्मित अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत कलश को पूरे भदौस गांव में घुमाया गया। इस दौरान पूरे उत्साह के साथ रामभक्तों ने अक्षत कलश को माथे पर लेकर गांव का परिक्रमा किया। इस कार्यक्रम में रामपदारथ कश्यप, बालानंद ब्रह्मचारी, सत्यदेव सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,सत्यचंद सिंह सहित कई ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रामभक्तों ने घर घर जाकर पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटकर अयोध्या चलने का न्योता दिया। और 22 जनवरी को गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन करने के साथ त्योहार के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
शेखपुरा।। कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता में शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने अपना परचम लहराते हुए टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि कोलकाता के बीआईटीएम कोलकाता में गत 9 से 12 जनवरी तक पूर्वी भारत विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इन 4 राज्यों से कुल 200 बाल वैज्ञानिक द्वारा अपनी सोच और मॉडल को प्रदर्शित किया गया। बिहार के 34 बाल वैज्ञानिकों की टीम में 4 बाल वैज्ञानिक सम्यक राज, रुद्र राज, अंकुश कुमार, तथा अनंगपाल जी शेखपुरा जिला के भी शामिल थे।
गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास की शपथ चेवाड़ा थाना में प्रभारी के साथ सभी पुलिसकर्मी ने लिया चेवाड़ा (शेखपुरा) बरिये अधिकारी के निर्देश पर नाबालिकों की गुमसूदगी मामले में संवेदनशीलता बरतनी और तुरंत कार्रवाई को लेकर शनिवार थानों में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई पुलिस कर्मियों ने शपथ ली की गुमशुदा की को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करेंगे थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पटना में सूचनाओं और शिकायतों पर तड़ित कार्रवाई के लिए टीम गठित तथा दरअसल ऐसे मामले में शुरुआती पुलिस कार्रवाई कारगर साबित होती है क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की ब्रांड की संभव हो जाती है इस दौरान भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमसुदगी के मामले में शिथिलता न बढ़ती जाए यह सुनिश्चित करने के आदेश सभी पीड़ित परिवार के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए