जमीनी विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. चेवाड़ा (शेखपुरा) शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के दो मामले थे जिसमें एक मामले का निष्पादन हुआ तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के एक मामले थे जिसमें एक नए मामले आए वहीं नए मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा पूर्व के एक मामले में दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण निष्पादन नहीं हो सका. तथा अंचल अधिकारी ने बताया कि करंडे थाने में पूर्व के एक मामले तथा चावडे थाने में पूर्व के एक मामले रह गए जो कि अगले सप्ताह तक नोटिस भेज कर का निष्पादन किया जाएगा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रथ को किया रवाना। शेखपुरा।। शनिवार को समाहरणालय परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक रथ को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शेखपुरा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका तथा जिला मिशन समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां जागरूकता रथ के जरिए नुक्कड़ नाटक की टीम जिले के सभी पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा कर जागरूकता किया जाएगा ताकि महिलाओं को लेकर सामाजिक भेदभाव के अंतर को कम किया जा सके। इस दौरान लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा तथा अन्य समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेशों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। अगर कोई महिला जो लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा इत्यादि से पीड़ित है तो वन स्टॉप सेंटर से कानूनी मदद लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवा सकते हैं। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी परामर्श, चिकित्सीय सुविधा तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श इत्यादि सुविधा उपलब्ध है, जिससे पीड़िताओं को सहायता मिल रही है। इस अवसर पर जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन,जेंडर स्पेशलिस्ट, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शी इत्यादि उपस्थित थे।
बरबीधा में स्वामी विवेकानन्द की जयंती को लेकर निकल गया झांकी. यह झांकी बरबीघा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा झांकियां निकला गया तथा प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों को मार्ग दर्शन किया गया और बतलाया गया कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विवेकानन्द के लिवासों में सजाकर झांकी निकाली गई जो बरबीधा शहर के चौक चौराहों तक भ्रमण किया।
चेवाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण. इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चार उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के लोहान, एकाढ़ा ,एकरामा तथा कपासी विद्यालय का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय में कितने शिक्षक एवं शिक्षिका है उसका रिपोर्ट लेकर बरिये अधिकारी को भेजा गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रखंड के चार अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया था.
किया सुरारी तरह से चूड़ा लेकर अपने परिवार के यहां चिंतामण चक लेकर आने के दौरान बछिया बीघा मोड़ के समीप वाइक अनियंत्रित होने से एक युवक जख्मी हो गया. जिसे उसके परिजनों के द्वारा चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज करवाया गया. वहीं उसके परिजनों ने बताया कि वह युवक संडा गांव निवासी मनोज केवट का पुत्र अनिल कुमार बताया गया है. वही हालत ठीक नहीं रहने के कारण चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर ने शेखपुरा सदर स्थल रेफर कर दिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में शुक्रवार को नवादा-सांसद चंदन सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, एमएलसी अजय कुमार सिंह आदि भी उपस्थित रहें। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतीक स्वरूप पौधा देकर सभी का स्वागत किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हिंसा से पीड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शेखपुरा महिला बाल विकास निगम के तत्वाधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मुरलीधर मुरारका बालिका विद्यालय शेखपुरा तथा अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा के 7वीं,8वीं तथा 9वीं कक्षा के छात्राओं को सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया तत्पश्चात महिला थाना का भी भ्रमण कराया गया।इस दौरान महिला थाना की थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि महिला थाना में यौन हिंसा, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत दर्ज़ कर सम्बंधित मामलों का निबटारा किया जाता है। जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि छात्राओं को महिला थाना भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य महिला से सम्बन्धित कानून, धारा व अधिकार आदि की जानकारी छात्राओं को हो और वह सशक्त बने। जिला हब के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के अलावा यदि कोई महिला या किशोरी को किसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो तो हब सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मदद करने का काम करेगा। इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ राहुल प्रकाश ने कहा कि हम सभी को समाज में फैले भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है ताकि महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाया जा सके। वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक अमृता दयाल ने बताया कि कोई भी महिला या किशोरी यदि किसी हिंसा से पीड़ित है,तो वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के हिंसा का शिकार न हो। अधिवक्ता उमेश प्रसाद ने छात्राओं को इस संबंध मे कानूनी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर परामर्शी फहरीन निशा, अवर निरीक्षक चंदना कुमारी, पुलिस आरक्षी प्रीति कुमारी, शिक्षिका अनुभा कुमारी, शोभरा खातुन सहित दर्जनों छात्राओ ने भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।
परिवहन विभाग के द्वारा राज्य के प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना के तहत 06 दिसम्बर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक प्रखंडवार आवेदन आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना अंतर्गत सदर प्रखंड शेखपुरा को छोड़कर शेष 05 प्रखंडों से विभिन्न कोटि को मिलाकर कुल 28 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। कुल प्राप्त 28 आवेदनों में बरबीघा प्रखंड के 04 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित वर्ग के 02 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, घाटकुसुम्भा प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 02, चेवाड़ा प्रखंड के 04 लाभुकों में से अनुसूचित जाति वर्ग के 02, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, अरियरी प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01, शेखोपुरसराय प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 को मिलाकर कुल 25 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। जिसका अंतिम रूप से कुल 17 लाभुकों का चयनित किया गया एवं 02 आवेदन को कागजात में कमी के कारण अस्वीकृत किया गया और शेष 06 आवेदनों को चयन प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जहां बुधवार को चयनित लाभुकों को जिला जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय द्वारा चयन पत्र का वितरण परिवहन कार्यालय शेखपुरा में किया गया।
शेखपुरा बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं शेखपुरा के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के कोषाध्यक्ष सचिन शेरगिल ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर मां ब्लड सेंटर पटना में 25वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसबार हम अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिसमें अभी तक मैं 25 बार रक्तदान कर चुका हूं। उन्होंने बताया कि मेरे कहने पर मेरे अन्य मित्रों ने भी ब्लड डोनेट किया। कहा कि मेरा मानना है कि ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए, इसके लिए हम सभी लोग मिलकर हमेशा प्रयास करते रहते हैं। मैं हमेशा से समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग मानता हूं। अब तक मैं खुद के अलावा लगभग सौ परिवारों को ब्लड डोनेशन करवा कर उनकी मदद कर चुका हूं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.