बिहार राज्य के पश्चिम चम्परान जिला के मलाई टोला से रामकिशोर साहनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है

पश्चिमी चम्पारण जिले के प्रखंड सह पंचायत मैनाटाँड में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम व दुकानदार रंजित पटेल पर पंचायत सचिव द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया है

बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण से सुरेंद्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण जिला से अनारूल अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में नल जल का मोटर खराब हो चूका है

पश्चिम चंपारण से एक श्रोता बता रहे हैं की नहीं चलता है नल जल

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरा नाम राकेश कुंभारमा है , मैं गाँव झांगटावा का निवासी हूँ और मैं पश्चिम चंपारण मोबाइल वॉयस के सभी श्रोताओं और वक्ताओं को सलाम करता हूँ । मैं उन दिनों को याद करना चाहूंगा जब पिछले साल 11 अक्टूबर को धरंतुआ पंचायत के हाई स्कूल परिसर में , जब जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश कुमार राय जी , जब वे आए , तो उन्होंने यह भी बताया कि बसंतपुर गाँव जो लौरिया ब्लॉक में है , जो बसंतूर पंचायत से ही संबंधित है , जो चंततिया से भनकुतवा तक है । सिक्का तक रुकिए । इसी मार्ग पर , यह बसंतु गाँव आता है , जो बिना बारिश के खेहुन तक भी जलमग्न रहता है , जिससे यातायात में बहुत असुविधा होती है । बाइक सवार भी गिरते हैं , साइकिल सवार भी गिरते हैं , उस सड़क को देखते हुए उन्होंने जिला इंजीनियर से कहा था कि कृपया उस सड़क को देखते हुए काट दें , लेकिन आज । काफी समय हो गया है , लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्य अभियंता को अभी तक गाँव की सड़क को ध्यान से देखने का समय नहीं मिला है कि उस गाँव के लोग कितने समय से हैं । वे दिन - रात उस सड़क पर चलेंगे और पानी में गिरते रहेंगे क्योंकि वह सड़क जो बहुत सक्रिय सड़क है क्योंकि वही सड़क फिक्का मैना ताम में जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है ।

Transcript Unavailable.