बिहार राज्य के पश्चिम चम्परान जिला के सिकता प्रखंड से साहब खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके बच्चो का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ रहा है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैं रेखा देवी शिक्षा पंचायत का निवासी हूं , मेरा एक सुझाव है कि मैं मोबाइल बानी के तहत अपने सभी दोस्तों को बताऊं कि हम मोबाइल बानी कहते हैं । जिसका नंबर टोल फ्री है लेकिन यह नंबर काम नहीं करता है अगर पैसे नहीं हैं तो मैं मोबाइल बानी के सभी उच्च अधिकारियों से ऐसा करने का अनुरोध करता हूं । हम इस नंबर को मुफ्त में उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि हम आपकी बात सुन सकें और आपकी राय दे सकें ताकि हमारा काम अच्छा रहे ।
मैं रेखा देवी हूँ जो सिकटा से बोल रही हूँ । इच्छुक लोगों के लिए सिकटा जीविका में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां हैं । इसका साक्षात्कार अपना आवेदन दाखिल करने के सातवें दिन किया जाना है , जो उन लोगों के लिए एक मंच है जो अपना आवेदन दाखिल करना और काम करना पसंद करते हैं । महिलाएं अपने घर के काम करके पैसा कमा सकती हैं , ताकि महिलाएं आजीविका और आजीविका से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और शक्ति का ध्यान रख सकें । वह अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकती है और अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है और आजीविका कमाने के लिए अपने वित्त में सुधार कर सकती है ।
मै रेखा देवी सिकटा से मोबाईल के तहत रसोई के बगीचे के बारे में कुछ बताना चाहूंगा । अपने घर में बनाई गई सब्जियों से निकलने वाले सभी कचरे से जैविक खाद बनाएँ और अपनी खुद की जलाऊ लकड़ी और साग से एक रसोई का बगीचा बनाएँ ।
नमस्कार तवीर यादव गाँव मंगलपुर , चिपटापाल , पश्चिम चंपारण से बोल रहे हैं । हमें लंबे समय से अपने इंदिराव नहीं मिल रहे हैं , हम लंबे समय से बात कर रहे हैं , हम मजदूर हैं , हम मजदूर के रूप में काम करते हैं । समय - समय पर फोन नहीं कर पाते हैं सर और कोई रिफंड नहीं है सर को सरकारी योजना में भी लाभ नहीं मिल सकता है
बिहार राज्य के पश्चिमी चम्पारण ज़िला के सिकता प्रखंड के कठिया मठिया के वार्ड 4 से हमारी श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनको जो नल मिला है वहाँ से पानी भरने नहीं दिया जाता है ,जिस कारण राहगीरों को समस्या होती है। इसीलिए जगह जगह चापानल चाहिए
बिहार राज्य के पश्चिमी चम्पारण ज़िला के सिकता प्रखंड के कठियामठीया ग्राम से शभनम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके ग्राम में बिजली पोल पर बल्ब नहीं है
बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला से अशोक शास्त्री ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ज़िला के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत कठिया-मठिया में नाली की स्थिति अच्छी नही होने से लोगो को काफी परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में नाली से पानी निकल कर लोगों के घर में घुस जाता था। जिसको लेकर स्थानीय स्वयंसेवक शबनम आरा ने दिनांक 30 नवंबर 2023 को एक खबर पश्चिम चम्पारण मोबाइल वाणी में प्रसारित किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ख़बर को अन्य जगहों और अन्य लोगों के साथ साझा किया। बात धीरे धीरे फैली और यह ख़बर मुखिया और वार्ड सदस्यों तक पहुँची। जिसके बाद मुखिया और वार्ड सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि नाली की समस्या का समाधान होना चाहिए। जिसका असर यह देखने को मिला कि कठिया-मठिया पंचायत में 500 फीट नाली बनकर तैयार हो गया है ।