बिहार राज्य के पश्चिम चम्परान जिला के मलाई टोला से रामकिशोर साहनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाना है

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की स्वीकारोकती के बाद सवाल उठता है, कि भारत की जांच एजेंसियां क्या कर रही थीं? इतनी जल्दबाजी मंजूरी देने के क्या कारण था, क्या उन्होंने किसी दवाब का सामना करना पड़ रहा था, या फिर केवल भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है। जिसके लिए फार्मा कंपनियां अक्सर कटघरे में रहती हैं? मसला केवल कोविशील्ड का नहीं है, फार्मा कंपनियों को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं, उसके बाद भी जांच एजेंसियां कोई ठोस कारवाई क्यों नहीं करती हैं?

पश्चिमी चम्पारण जिले के प्रखंड सह पंचायत मैनाटाँड में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम व दुकानदार रंजित पटेल पर पंचायत सचिव द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया है

बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण से सुरेंद्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण जिला से अनारूल अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में नल जल का मोटर खराब हो चूका है

शादाब आलम बता रहे है की उनको नहीं मकान बनाने के लिए आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और नहीं कोई फंड मिला है |

नहीं आता है नल जल योजना का पानी और नहीं कभी किया जाता है चालू

नहीं आ रहा है नल में जल सिर्फ सिखावे के लिए लगा कर छोड़ दिया गया जबसे लगा है आज तक नल से जल कभी नहीं निकला |

पश्चिम चंपारण से एक श्रोता बता रहे हैं की नहीं चलता है नल जल