पश्चिमी चम्पारण जिले के प्रखंड सह पंचायत मैनाटाँड में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम व दुकानदार रंजित पटेल पर पंचायत सचिव द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया है

शादाब आलम बता रहे है की उनको नहीं मकान बनाने के लिए आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और नहीं कोई फंड मिला है |

नहीं आ रहा है नल में जल सिर्फ सिखावे के लिए लगा कर छोड़ दिया गया जबसे लगा है आज तक नल से जल कभी नहीं निकला |

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरा नाम राकेश कुंभारमा है , मैं गाँव झांगटावा का निवासी हूँ और मैं पश्चिम चंपारण मोबाइल वॉयस के सभी श्रोताओं और वक्ताओं को सलाम करता हूँ । मैं उन दिनों को याद करना चाहूंगा जब पिछले साल 11 अक्टूबर को धरंतुआ पंचायत के हाई स्कूल परिसर में , जब जिला मजिस्ट्रेट श्री दिनेश कुमार राय जी , जब वे आए , तो उन्होंने यह भी बताया कि बसंतपुर गाँव जो लौरिया ब्लॉक में है , जो बसंतूर पंचायत से ही संबंधित है , जो चंततिया से भनकुतवा तक है । सिक्का तक रुकिए । इसी मार्ग पर , यह बसंतु गाँव आता है , जो बिना बारिश के खेहुन तक भी जलमग्न रहता है , जिससे यातायात में बहुत असुविधा होती है । बाइक सवार भी गिरते हैं , साइकिल सवार भी गिरते हैं , उस सड़क को देखते हुए उन्होंने जिला इंजीनियर से कहा था कि कृपया उस सड़क को देखते हुए काट दें , लेकिन आज । काफी समय हो गया है , लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्य अभियंता को अभी तक गाँव की सड़क को ध्यान से देखने का समय नहीं मिला है कि उस गाँव के लोग कितने समय से हैं । वे दिन - रात उस सड़क पर चलेंगे और पानी में गिरते रहेंगे क्योंकि वह सड़क जो बहुत सक्रिय सड़क है क्योंकि वही सड़क फिक्का मैना ताम में जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारीया ने राजदयोडी स्थित सौन्दर्यीकरण के लिए कई एक योजनाओं का शिलान्यास किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।