कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की स्वीकारोकती के बाद सवाल उठता है, कि भारत की जांच एजेंसियां क्या कर रही थीं? इतनी जल्दबाजी मंजूरी देने के क्या कारण था, क्या उन्होंने किसी दवाब का सामना करना पड़ रहा था, या फिर केवल भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है। जिसके लिए फार्मा कंपनियां अक्सर कटघरे में रहती हैं? मसला केवल कोविशील्ड का नहीं है, फार्मा कंपनियों को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं, उसके बाद भी जांच एजेंसियां कोई ठोस कारवाई क्यों नहीं करती हैं?

पश्चिमी चम्पारण जिले के प्रखंड सह पंचायत मैनाटाँड में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम व दुकानदार रंजित पटेल पर पंचायत सचिव द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया है

कोई भी राजनीतिक दल हो उसके प्रमुख लोगों को जेल में डाल देने से समान अवसर कैसे हो गये, या फिर चुनाव के समय किसी भी दल के बैंक खातों को फ्रीज कर देने के बाद कैसी समानता? आसान शब्दों में कहें तो यह अधिनायकवाद है, जहां शासन और सत्ता का हर अंग और कर्तव्य केवल एक व्यक्ति, एक दल, एक विचारधारा, तक सीमित हो जाता है। और उसका समर्थन करने वालों को केवल सत्ता ही सर्वोपरी लगती है। इसको लागू करने वाला दल देश, देशभक्ति के नाम पर सबको एक ही डंडे से हांकता है, और मानता है कि जो वह कर रहा है सही है।

नमस्कार दोस्तों , मैं मसवास पंचायत सेअआरती कुमारी हूँ , मैं इस समय मसवास पंचायत में हूँ , एक दुलारी देवी है जिसके पास अन्त्योदय कार्ड है,उसे पैंतीस का राशन मिलना चाहिए लेकिन बत्तीस किलो ही मिलता है, तो आईये सुनते है । क्या कैसे राशन लिए बोलीए मसवास घर है हमार दुलारी देवी नाम है हमे अन्तत्योदय कार्ड है और बत्तीस किलो ही अनाज मिलता है और कभी तो तीस किलो मिलता है ।

सिकटा प्रखंड मसवास पंचायत में आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाभूकों से जारी है ठगैती

Transcript Unavailable.

एडीआर संस्था ने अपनी एक और रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में राजनीतिक पार्टियों की कमाई और खर्च का उल्लेख है। यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे राजनीतिक पार्टियां अपने विस्तार और सत्ता में बने रहने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सत्ता धारी दल ने बीते वित्तीय वर्ष में बेहिसाब कमाई की और इसी तरह खर्च भी किया। इस रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय और व्यय के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई एम और बीएसपी और एनपीईपी शामिल हैं। दोस्तों, *---- आपको क्या लगता है, कि चुनाव लडने पर केवल राजनीतिक दलों की महत्ता कितनी जरूरी है, या फिर आम आदमी की भूमिका भी इसमें होनी चाहिए? *---- चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई खर्च की सीमा के दायेंरें में राजनीतिक दलों को भी लाना चाहिए? *---- सक्रिय लोकतंत्र में आम जनता को केवल वोट देने तक ही क्यों महदूद रखा जाए?

Hmare panchayat me bahut antoday card dhari ko nahi mil raha uchit rasan dilar 35kg ke jagah 30kg de rahe hai hai rasan gramino ke puchane par kahte hai ki entna ham bhada ke liye Kate hai lekin yadi es tarah se dekha jaye to bahut log aise hai jo es rasan se apna bharan- poshan karte hai to unke bache bhukha rahenge aur dilar log en garibo ki hak marte rahenge

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

Transcript Unavailable.