नमस्कार दोस्तों , मैं मसवास पंचायत सेअआरती कुमारी हूँ , मैं इस समय मसवास पंचायत में हूँ , एक दुलारी देवी है जिसके पास अन्त्योदय कार्ड है,उसे पैंतीस का राशन मिलना चाहिए लेकिन बत्तीस किलो ही मिलता है, तो आईये सुनते है । क्या कैसे राशन लिए बोलीए मसवास घर है हमार दुलारी देवी नाम है हमे अन्तत्योदय कार्ड है और बत्तीस किलो ही अनाज मिलता है और कभी तो तीस किलो मिलता है ।