आंदर प्रखंड क्षेत्र के असांव मध्य विद्यालय का शनिवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने बच्चों की शिक्षा, भवन तथा पीने का पानी के साथ-साथ मिड डे मील का जांच किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने पाया कि स्कूल में भवन की कमी और जर्जर भवन के कारण बच्चों को बाहर पढ़ना पढ़ रहा है। वही स्कूल में चापाकल खराब होने के कारण उन लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही बच्चों में शिक्षा की भी काफी कमी देखी गई। वहीं प्रमुख ने बच्चों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर अपने मन से विद्यालय में चापाकल लग जाएंगी।वही प्रमुख ने प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र असाँव का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कमियों का जल्द से जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया।

असांव थाना की पुलिस ने पचबेनिया से बाइक पर लदे शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सिंहपुर गांव निवासी राजन यादव के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एसआई जफर आलम पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की शराब धंधेबाज शराब लेकर पचबेनिया की तरफ जा रहा है। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया। जहां पुलिस को देख बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा । जिसे पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को घेरकर तलाशी ली जहां बाइक की डिक्की से पुलिस को साडे 5 लीटर महुआ देसी शराब बरामद हुआ,। पुलिस ने शराब सहित बाइक को जप्त कर लिया । तथा शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी स्वर्गीय सुदामा साह की 70 वर्षीय पत्नी चंपा देवी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई है ।घायल महिला को 2 छात्रों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड सभाकक्ष में 5 सितंबर से BDO कुणाल कुमार के नैतृत्व में चल रहे तीन पंचायतो के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। बीडीओ ने बताया कि असांव,पतार तथा मानपुर पतेजी पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को चलचित्र के माध्यम से उनके कर्तव्य एवं दायित्वो को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसका आज समापन हो गया।अब वार्ड सदस्य प्रशिक्षण लेकर पंचायतो में पंचायतों के विकास में सहयोग करेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर गांव में बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही गुस्साए ग्रामीणों ने आंदर बाजार के समीप सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मृत युवक की पहचान मदेशिलापुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार सिंह के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड सभागार में सोमवार को मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उद्घाटन आंदर बीडीओ कुणाल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षक तकनीकी सहायक अमल कुमार,और पंचायत सचिव ने उपस्थित वाडॅ सदस्यों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के बेलही गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त सेना के जवान कमलेश सिंह को पूर्व में हुए चाकूबाजी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि शनिवार शाम आंदर प्रखंड मुख्यालय में मतदान करने आए थे इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव की मतगणना प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ कुणाल कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उदय सिंह को प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर 5 मतों से विजई घोषित किया गया। बीडीओ ने बताया कि उदय सिंह को 60 मत प्राप्त हुए तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 55 मत प्राप्त हुए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक आज आंदर प्रखंड के असांव सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता ज़िला सचिव हंसनाथ राम ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में सरकार तो बदली है लेकिन पुलिस-प्रशासन पर भाजपाई दबदबा बना हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में इस समय बिजली की अघोषित कटौती सबसे बड़ी समस्या बन रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार घंटों बिजली कटौती से हाल ही बेहाल नजर रहा है। स्थिति यह है कि लगातार पांच से सात घंटे की कटौती ने भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।