आंदर थाना परिसर में भूमि संबंधित मामलों का निपटारा को लेकर कल यानी शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रामेश्वरम ने बताया कि कल 11:00 बजे पूर्वाहन में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें भूमि संबंधित विभिन्न मामलों का निपटारा किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अंबे पांडेय जानकारी दे रही हैं की आंदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कैंप लगाकर 777 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि आंदर प्रखंड क्षेत्र में कुल 9 केंद्रों पर महा टीकाकरण अभियान चलाकर 777 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगाया गया। जिसमें फर्स्ट डोज, सेकंड डोज तथा बूस्टर डोज लगाए गए। वही स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

आंदर प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों का अधिक बिजली बिल आने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन किसी न किसी उपभोक्ता का बिजली बिल अधिक आ रहा है वही इसको लेकर गुरुवार को आंदर नगर पंचायत के सुल्तानपुर गांव में ग्रामीणों ने अधिक बिजली बिल आने पर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।उन्होंने चेतावनी दी कि विभाग अधिक बिल भेजकर आम लोगों से पैसे की वसूली कर रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को वार्ड सदस्यो की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक सहायक प्रभात कुमार ने की। बैठक में बलिया पंचायत के सभी पूर्व वार्ड सदस्य एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सिवान जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी अंबे पांडेय ने जानकारी दी की आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी पंचायत के भिटौली गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को कैंप लगाकर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई । इस संबंध में समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मानपुर पतेजी पंचायत के लोगों को टीका लेने के लिये आंदर स्वास्थ्य केंद्र जाने में परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुए आज विद्यालय में कैंप लगाया गया ताकि बूढ़े बुजुर्गों और बच्चों को कोरोना का टीका आसानी से लग सके। वही टीकाकरण कर रही एएनएम ने बताया कि कैंप में कुल 200 लोगों को कोविड-19 की वैक्सिंग लगाई गई है। जिनमें कोरोना के फर्स्ट डोज, सेकंड डोज, तथा बूस्टर डोज शामिल है।

आंदर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल नहर के समीप गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता सह व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान भाजपा नेता सह चितौड़ गांव निवासी राजकांत सिंह का 36 वर्षीय पुत्र कौशल सिंह के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ कुणाल कुमार ने पदभार को लेकर मदेशिलापुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी पूर्व के वार्ड सदस्यों से जल्द से जल्द नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पदभार सौंपने का आदेश दिया। बीडीओ ने कहा कि पदभार नहीं सौंपने वाले वार्ड सदस्य पर कार्रवाई की जा सकती है। वही इस दौरान अनुरक्षक का भुगतान, साधारण अभिलेख, पूर्व के योजना के बकाया राशि का भुगतान एवं राशि वापसी आदि को लेकर भी बातचीत की गई। मौके पर पंचायत सचिव प्रकाश कुमार, के साथ लेखापाल वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

भाकपा-माले द्वारा सोमवार को आन्दर नगर पंचायत कमेटी की बैठक सुल्तानपुर में आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने किया, जिसमें भाकपा-माले प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में 7 सितम्बर को ऐपवा के जिला सम्मेलन की तैयारी एव पार्टी राष्ट्रीय महाधिवेशन के तैयारी पर समीक्षा किया गया। इसके साथ नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करने पर बात -चीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव ने कहा कि नगर पंचायत के चुनाव सभी पदों पर पार्टी लड़ेगी ।बैठक में विनोद यादव,सुदर्शन यादव,विश्वकर्मा राजभर,सुरेश पासवान,जयराम यादव,प्रभावती देवी,विन्दा देवी,लीलावती देवी,अशोक राजभर,बासमती देवी ,संतोष राम आदि उपस्थित रहे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

आंदर व अंसाव थाना परिसर में जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी रामेश्वर राम की अध्यक्षता में शनिवारिय जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी, अंसाव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, आंदर थानाध्यक्ष वैभव कुमार सहित अंचल व थाना वरीय पदाधिकारि उपस्थित हुए।वही अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े चार आवेदन प्राप्त हुआ, जिनमें त्वरित करवाई करते हुए कुल दो मामलो का निष्पादन किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

अंसाव थाना क्षेत्र के अंसाव बाजार से पुलिस ने छापेमारी कर के 41 बोतल देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ़्तार कर लिया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान अंसाव बाजार निवासी दशरथ चौधरी है इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्तसूचना के आधार पर अंसाव बाजार में छापेमारी कर के 8.200 लीटर बंटी बब्ली शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद शराब को जप्त कर गिरफ्तार धंधेबाज पर करवाई करते हुए पूछ ताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।