तड़प तड़प कर मरता रहा नीलगाय, मुख दर्शक बना रहा वन विभाग आंदर प्रखंड के जमालपुर कोदइला के समीप एक नील गाय वन विभाग की लापरवाही से तड़प तड़प कर आखिरकार अपना दम तोड़ दिया। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को आंदर के समाजसेवी पिंटू कुशवाहा ने कई बार सूचना दी बावजूद वन विभाग के कर्मी तो पहुंचे लेकिन नीलगाय को तड़पता छोड़ कर चले गए। जिसके बाद कुत्तों ने नीलगाय को अपना शिकार बना लिया। बता दे की पूरी घटना बीती शाम की बताई जा रही है जब एक नीलगाय बुखार से तड़प रही थी वहीं कुछ लोगों ने नीलगाय को तड़पते हुए देखा जिसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया, और नीलगाय की हालत की सूचना वन विभाग की अधिकारियों को दी।

असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव में पूर्व में चोरी हुई बोलेरो के साथ एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में दरौली थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया पूर्व में वाहन स्वामी ने दरौली थाने में बोलेरो चोरी का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी बीच गुरुवार को एक युवक चोरी का बोलेरो लेकर मैरवा गांव से मनिया की तरफ जा रहा था तभी बोलेरो मालिक ने अपने बोलेरो को पहचान लिया और बाइक से उसका पीछा करने लगा। काफी देर पीछा करने के बाद मनिया गांव के पास ग्रामीणों के सहयोग से बोलेरो के साथ चालक को पकड़ लिया गया। और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंच कर असांव थाने की पुलिस चोरी की बोलेरो सहित चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई। जिसके बाद आज को दरौली थाने को सुपुर्द कर दिया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा तियाय में स्थानांतरण से बैंक के उपभोक्ताओं को आने जाने व कार्य कराने को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं इसको लेकर माले नेता विनोद यादव ने यह मांग किया है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सखा को आंदर बाजार में व्यवस्थित किया जाए। जिससे लाभुकों को पैसे की लेनदेन तथा केवाईसी में सहूलियत मिले। बता दे कि कुछ माह पूर्व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का शाखा आंदर बाजार में स्थित था। वही शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण बैंक को तियाय में स्थानांतरित कर दिया गया है।

नहाय खाय के साथ आज से चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आरंभ हो गया है। वही इसको लेकर आंदर नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का विभाग द्वारा साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विभागीय सुपरवाइजर विनय कुमार ने बताया कि आंदर नगर पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर, भरटवालिया, तथा जमालपुर छठ घाट का विभाग के निर्देशानुसार मजदूर रखकर सफाई कराया जा रहा है। ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।इधर छठ महापर्व को लेकर लोगों के घरो में भी तैयारी चल रही है।जिससे वातावरण छठमय बना हुआ है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट प्रेम व श्रद्धा का पर्व भैया दूज का त्योहार गुरुवार को पूरे हरसू उल्लास के साथ मनाया गया। इसको लेकर सुबह सूर्य की किरण निकलते ही जगह-जगह भैया दूज के गीत गूंजने लगे। मुहल्लों में भी बच्चों से लेकर महिलाओं ने एक साथ बैठकर सामूहिक प्रार्थना की।तथा बहनो ने रेंघनी का काटा अपने जीभ में चुभोया, ताकि भूल से भी जीभ पर भाई के लिए अशुभ बात नहीं आए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के असांव पुराना पोखरा स्थित छठ घाट का गुरुवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छठ घाट की सफाई, रंग, पेंट, लाइट की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। और मजदूरों को छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए जल्द पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। बता दें कि असांव पुराना पोखरा स्थित छठ घाट पर हजारो छठ व्रती छठ करने पहुंचते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के भवराजपुर गांव निवासी स्वर्गीय बाल्मीकि राम का 33 वर्षीय पुत्र शिवजी राम का बीते 4 सितंबर को ओमान में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वही गुरुवार का मृतक का शव भवराजपुर गांव पहुंचा। इधर मृतक का शव पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड क्षेत्र के आंदर व असांव थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में भूमि विवादित दो नए मामले आए। जिस पर सीओ ने सुनवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिए । इस संबंध में सीओ रामेश्वरम ने बताया कि जनता दरबार के दौरान 2 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें एक मामले में दोनों पक्षों का बात सुनकर जांच के आदेश दे दिए गए वही एक में दूसरे पक्ष को बुलाने के लिए नोटिस भेजा गया।जिसकी सुनवाई अगले जनता दरबार मैं होगी।

आंदर प्रखंड के रघुनाथपुर रोड चिरैया मोड़ पर्वती मैरिज हॉल में कल यानी रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निशुल्क दवा निशुल्क जांच आदि किया जाएगा। इसकि जानकारी देते हुए समाजसेवी पिंटू कुशवाहा ने बताया कि आंदर नगर पंचायत क्षेत्र के जनता के लिए यह निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है।

आन्दर प्रखण्ड के बलिया गांव निवासी भाकपा - माले नेता सह पूर्व पंचायत सचिव कामरेड चंद्रमा साह के अंतिम श्राद्ध कर्म में शामिल होकर सभी भाकपा माले कार्यकर्ता एव नेताओ ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही भाकपा माले के सभी कार्यकर्ता व नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया ।मौके पर पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान ने कहा कि कामरेड चंद्रमा साह का पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही वह सदा अपने पार्टी के दायित्व को निष्ठा के साथ निभाते रहे उनकी कमी भाकपा माले पार्टी को हमेशा खलती रहेगी।मौके पर प्रखण्ड सचिव का . युगल किशोर ठाकुर , बंका साह,योगेन्द्र यादव, वीरेंद्र यादव, हरकेश यादव समेत भाकपा माले के सदस्य उपस्थित रहे