रांची आजसू ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा है कि गिरिडीह में उनके प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है। एक फर्जी कॉल के जरिये चौधरी को वोट न करने की अपील की जा रही है। कहा कि फर्जी कॉल करने वाला आदमी खुद का बीजेपी ऑफिस का आदमी बता कर कॉल कर रहा है। इस बाबत आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल ने अरगोड़ा थाने में आवेदन दिया है। कहा है कि मोबाइल नंबर 8069167870 से कॉल करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।

राँची सदर थाना क्षेत्र इलाके से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त , बिहार भेजने की थी योजना , 4 गिरफ्तार असली बोतल में भरी जाती थी नकली शराब।

पंजी 2 में प्लॉट चढ़ाने के नाम पर घूस लेते सीआई और अमीन को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है, रांची एसीबी की टीम ने मंगलवार को अंगना अंचल के की कुलदीप साहू और प्राइवेट अमीन प्रभु पवन को गिरफ्तार किया है। वादी मनोज मुंडा की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है ,मनोज मुंडा ने ऐसीबी से शिकायत कर कहा था कि 26 एकड़ 52 डिसमिल जमीन जिसका पंजी -।। में प्लॉट चढ़ाने के लिए 16 सितंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन अनगड़ा अंचल में दिया गया था. प्रति डिसमिल के हिसाब से सिआई ने मांगा खर्चा ,सिआई कुलदीप साहू अनगड़ा अंचल से काम के लिए मन मनोज मिलते रहे तो कुलदीप साहू के द्वारा बोला गया की एक हजार रुपएया प्रति डिसमिल के हिसाब से खर्चा लगता है, ऐसा करो कि जो जरूरी प्लॉट है उसी का काम करवा लो इस पर दो प्लॉट ऑनलाइन चढ़ाने के बारे में बोलने पर सिआई ने 800 प्रति डिसमिल के हिसाब से एक लाख चालीस हजार होता है तो तुम एक लाख रुपया दे दो कुछ समय चाहिए तो दे रहे हैं, और 20 से 25 हजार में काम नहीं होगा, जबकि मनोज मुंडा रिश्वत देखकर काम नहीं करना चाहते थे. इसके बाद इसकी शिकायत मनोज मुंडा ने एसीबी से किया, एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई, इसके बाद एसीबी ने मंगलवार को कुलदीप साहू और प्राइवेट अमीन प्रभु पाहन को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

Transcript Unavailable.

फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज, दोनों और से प्राथमिकी दर्ज फोटो 01 घायल परवेज फोटो 02 घायल अनुराधा नामकुम. राजेश वर्मा..फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक - युवती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है. मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिया. परवेज ने गांजा का सिगरेट लेने के बाद विडियो बना लिया उसके बाद अपने को पत्रकार बताते हुए पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा. महेश के बेटे ने ऑनलाइन के माध्यम से 30000 रुपए दिए जिसके बाद दोनों चलें गए. उसके बाद रात 11 बजें दोबारा परवेज अनुराधा एवं अन्य तीन लोगों को लेकर सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे. साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का अफ़सर बताते हुए गांजा बेचने की बात कहते हुए कारवाई नहीं करने की बात कहते हुए एक लाख की मांग की. अंकित ने मना किया तो परवेज ने दुकान में रखें गल्ले से दस हजार रुपए ले लिया जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों मौके से फरार हो गए. लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.इसी बीच फरार लोगों के द्वारा परवेज एवं अनुराधा के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की जान बचाई एवं अस्पताल भिजवाया. महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा एवं पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्षेत्र में कई जगहों पर होती है गांजा की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदरौल, नामकुम बाजार, खरसीदाग,लोवाडीह, नामकुम स्टेशन, सामलौंग, सदाबहार चौक, रामपुर रिंगरोड सहित दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे गांजा की बिक्री की जाती है जिसमें अंकुश लगाने में पुलिस विफल हैं.

Transcript Unavailable.

सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी में बिना सूचित किये ही सहिया का चयन किया गया