Transcript Unavailable.

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

झारखण्ड राज्य के लातेहार लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को हेरहंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सहिया, सेविका के द्वारा मतदाता जागरूकता बैनर पोस्टर मेहंदी रंगोली के माध्यम से लोकसभा आम निर्वाचन में सभी को अपना मतों का प्रयोग करने की अपील किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान तिथी 20 मई को अपने घरों से निकलकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की गई। ताकि लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।

बुढ़मू : बिंदु बंसाईर में मन्नत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। प्रखंड के नाऊज स्थित बिंदु बंसाईर में 12 मार्च से चल रहे मन्नत कार्यक्रम 18 मार्च सोमवार को संपन्न हो गया। मन्नत कार्यक्रम में हजारीबाग,खूंटी एवं आसपास के अलावे राज्यों से भक्त लोग भाग लेकर पूजा अर्चना किया । और अपने खुशहाल जीवन के साथ - साथ विभिन्न तरह की मन्नत की मांग की। मन्नत कार्यक्रम में उपस्थित धर्म गुरु महेंद्र मुंडा ने बताया कि पहले के समय में पूजा में सातों नारियल चढ़ाने से फट जाता था ठीक उसी तरह से मन्नत कार्यक्रम में पूजा कर रहे हैं भक्तों का सातों नारियल फट गया। बिंदु बंसाईर के मन्नत कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा, बसंत मुंडा, माघो मुंडा, विरसा मुंडा एवं नाऊज, टंगरा टोली के युवतियों ने सराहनीय भूमिका निभाया।

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 27 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - ग्रामसभा में कल्याण पदाधिकारी मुखिया सहित ग्रामीण. खलारी प्रखण्ड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुवाटांड़ बिरहोर टोला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि पहान ने किया. समेकित जनजाति विभाग अभिकरण रांची, अनुशुचित जनजाति, अनुसचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पत्रांक 133/ आइटीडीए के आदेशानुसार आयोजित ग्राम सभा में मुख्य रूप से कल्याण पदाधिकारी खलारी गोपाल रामदास व पंचायत की मुखिया पुतुल देवी उपस्थित थे. सभा में महुवाटांड़ बिरहोरटोला में कल्याण विभाग कोष से बिजली की व्यवस्था(सोलर)पेवर ब्लॉक पथ, शौचालय, पियाऊ, शमशान घाट की चहारदिवारी सहित बिरहोर समुदाय को सिलाई आदि प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने पर भी चर्चा कर अन्य सरकारी योजनाओं का चयन किया गया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. मौके पर पीएचडी जेई दीपंकर कुमार, जेएसलपीएस की शांति देवी, पीएलवी रंजना गिरी, पंचायत सेवक परीक्षित महतो, राधेश्याम प्रसाद, शीला बिरहोर, बबिता बिरहोर, झटा बिरहोर, रुपा बिरहोर सहित अन्य बिरहोर समुदाय के लोग मौजूद थे.

Transcript Unavailable.

Abuwa awash ki jankari

सरकार की उदासीनता

मुखिया से मुआवजा की मांग ।। मैंने कच्चा मकान गिरने से मोबाइल वाणी में संदेश दिया था की लगातार बारिश होने से कई लोगों की मकान गिरा और मैंने मांग किया मुखिया ने मुआवजा के लिए आवेदन फोटो सहित लाभों का अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया ।। धन्यवाद